पति अपने साथ मुम्बई नहीं ले गया तो पत्नी ने उठाया यह कठोर कदम,खत्म कर ली अपनी जीवन लीला

जौनपुर । पति अपनी पत्नी को अपने साथ मुम्बई नहीं ले गया तो पत्नी ने कठोर कदम उठाते हुए आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला ही खत्म कर लिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किया। जी हाँ यह कोई कपोल कल्पित कहनी नहीं है बल्कि जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम गनापुर की घटना है। ग्राम वासी अखिलेश चौहान रोटी रोजी के सिलसिले में मुम्बई रहता था। कुछ समय पहले अपने घर गनापुर आया था। वह पुनः मुम्बई जाने को तैयार हुआ तो पत्नी 24 वर्षीया अर्चना चौहान भी पति के साथ जाना चाहती थी। लेकिन पति ने असमर्थता जताते हुए मुम्बई चला गया। पति को मुम्बई जाने के दूसरे दिन अर्चना रात्रि में खाना खाने के बाद मकान प्रथम तल पर अपने कमरे में सोने गयी। दूसरे दिन यानी आज सुबह जब वह समय से नहीं बाहर आयी तो सास अनारा देवी उसे जगाने की नीयत से कमरे के पास गयी दरवाजा बन्द था लेकिन खिड़की से अन्दर का नजारा देखा तो चीख पड़ी आस पास के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किय...