थम नहीं रहा छात्राओ का विवाद फीस लेने के बाद भी आखिर हॉस्टल में छात्रो को सभी सुविधायें क्यों नहीं?
बीएचयू परिसर के न्यू पीजी हॉस्टल का शुल्क सबसे अधिक है। हॉस्टल में सुविधाएं न के बराबर है। छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल में न इंटरनेट है न वाईफाई । ठंड के मौसम में गीजर उपलब्ध नहीं कराया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश के वक्त इन सुविधाओं को देने का आश्वासन दिया था। लेकिन तीन महीने बाद भी सुविधाएं नहीं मिल सकीं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता का कहना है कि सुविधाओं को बढ़ाने की पहल की जा रही है। अक्तूबर 2022 में न्यू पीजी हॉस्टल में छात्राओं के रहने की सुविधा शुरू की गई। इस समय हॉस्टल में विभिन्न संकायों की 650 से अधिक छात्राएं रह रही हैं। जहां बीएचयू के अन्य छात्रावासों में रहने का खर्च तीन से चार हजार रुपये हैं। वहीं इस हॉस्टल का शुल्क प्रतिवर्ष बीस हजार रुपये हैं। इसके अलावा छात्राओं को प्रतिमाह अलग से खाने के लिए 32 से 35 सौ रुपये देने होते हैं। अक्तूबर में प्रवेश लेने वाली छात्राओं से कहा गया था कि तीन महीने में इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। लेकिन अब तक छात्राओं को ये सुविधाएं नहीं मिल पाई है। वहीं जनवरी में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को बताया गया कि