Posts

Showing posts from February 5, 2024

ग्रामीण क्षेत्र की तरह शहर में सरकारी जमीन से हटेगा अतिक्रमण, चलेगा बुलडोजर, जानिए सरकारी योजना

Image
जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर अब नगर क्षेत्रों में भी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। शासन के निर्देश पर एंटी भू-माफिया टीम को अलर्ट कर दिया गया है। सीआरओ गणेश प्रसाद ने कहा कि अतिक्रमण के दायरे में सरकारी भूमि से कब्जा हटाया जाएगा।अतिक्रमण के दायरे में आने वाली भूमि का ब्योरा मांगा है, जिसका सत्यापन राजस्व विभाग की ओर से किया जाएगा। शहर के बीचो-बीच झील को पाटकर दुकान व अस्पताल बना लिया गया है। बदले नियम से शहरी क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का रास्ता साफ हो जाएगा। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तहत सरकार भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है, जिसमें अब नगर पालिका परिषद के साथ ही नगर पंचायत क्षेत्रों में भी सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित कर्मचारियों समेत अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सभी सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए नियम भी कठोर किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों की जमीन पर अतिक्रमण होने पर सही समय पर जानकारी नहीं मिली तो इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित क्षेत्र के लेख

देवेश बने सीओ सिटी तो परमानन्द बने सीओ सदर एसपी का आदेश जारी

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जनपद के दो क्षेत्राधिकारियो को नयी सर्किल एलाट करते हुए पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है। एसपी के आदेश से देवेश सिंह जो अभी तक सीओ सदर का काम देख रहे थे उनको सीओ सिटी बना दिया और गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आये परमानन्द कुशवाहा को सीओ सदर का प्रभार दे दिया है। .

कीटनाशक खाने से प्रेमिका की मौत, प्रेमी जीवन मौत की बीच संघर्षरत,आखिर दोनो ने जहर क्यों खाया

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र स्थित डीहां ककराही गांव में बीती रात एक प्रेमी और प्रेमिका ने आत्महत्या करने के लिए कीटनाशक खा लिया जिसके कारण प्रेमिका की मौत हो गई जबकि प्रेमी अभी भी वाराणसी स्थित अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। खबर है कि छत्तीसगढ़ प्रान्त की रहने वाली लड़की जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष रही कोटवा गांव के पास एक एट ईंट के भट्टे पर काम करती थी। उसका प्रेम संबंध थाना मछलीशहर स्थित कोटवा गांव के युवक प्रदीप कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र रमाशंकर से हो गया। प्रदीप भट्ठे पर जेसीबी चलाता था। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा दोनों साथ जीने मरने की कसम खाकर रविवार रात्रि लगभग 8:00 बजे प्रेमिका काजल दीवान पुत्री देवानंद दीवान और प्रदीप  एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने लड़की को तो मृत घोषित कर दिया। प्रेमी लड़के की हालत नाजुक देखकर उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया चिकित्सक की माने तो प्रदीप की भी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रेमिका की लाश क

बिना स्पष्ट सोच के शोध संभव नही, शोध ज्ञान और सृजन को बढ़ाता है- प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी

Image
कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम से मिलेगी शोधार्थियों मददः प्रो. वंदना सिंह जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय संकाय भवन के संगोष्ठी हाल में सोमवार को दो सप्ताह का कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं उच्च शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के आयाम स्थाई होते हैं। समय, स्थान और विषय के अनुसार उसकी व्याख्या में परिवर्तन किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी विषय पर शोध तभी करिए जब आपके मन में उस पर कोई सोच और विचार हो। साथ ही इसमें स्पष्टता हो। कहा कि शोध ज्ञान के सृजन को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि विज्ञान, तकनीक समाज के लिए है, अगर इसमें दर्शन, द़ृष्टि और विचार नहीं हो तो यह समाज का विकास की जगह विनाश कर सकता है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम शिक्षकों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके ज्ञान में वृद्धि हीं नहीं बल्कि उन्हें नई जानकारियों से भी अवगत करायगा। इससे आपको अपने को अपग्रेड के साथ-साथ अपने

कौशल - यशवंत के बीच चल रही मुकदमें की जंग में यशवंत के उपर एक मुकदमा और हुआ दर्ज

Image
जौनपुर। तहसील मड़ियाहूँ स्थित ग्राम कनावां के पत्रकार कौशल पान्डेय और उनके विरोधियों के बीच मुकदमे बाजी का एक आनोखा खेल चल रहा है। इसका परिणाम तो मुकदमे बाज जानें कौशल के विरोधी यशवंत दुबे आदि पुलिस और थाने के जरिए कौशल को अपराधी बनाने में जुटे है तो कौशल न्यायालय के जरिए यशवंत आदि को मुजरिम बनाने में जुटे हुए है। इस जंग में जीत किसकी होगी यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन जनमत इस दोनो के विनाश का कारण मान रहा है। यहां बता दे कि यशवंत दुबे आदि के खिलाफ कौशल पान्डेय पत्रकार ने जौनपुर दीवानी न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक की कोर्ट में यशवंत दुबे एवं उनके सहयोगी सुनील कुमार मिश्रा, दुर्गा पांडे, सनी तिवारी, कृपा शंकर दुबे, नीरज दुबे के विरुद्ध एक परिवाद दाखिल किया जिसमें मजिस्ट्रेट ने प्रथम दृष्टया अपराध पर संज्ञान ले लिया है  और न्यायालय द्वारा आदेश भी पारित किया गया की 02 मार् 24 को न्यायालय में वादी कौशल पांडे अपना बयान दर्ज कराया जाए। बयान दर्ज होने के बाद सभी अभियुक्तो पर कारित अपराध के तहत कार्रवाई होगी। यहां यह भी बता दे कि कौशल के विपक्षी गण

पीडीए को बांटकर समाज को साम्प्रदायिक आग में झोंकना चाहती है भाजपा - विवेक रंजन यादव

Image
जौनपुर। मुफ्तीगंज स्थित सेक्टर 11 में पीडीए की जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव ने कहा कि धर्म के नाम पर जातियों में  बांटकर देश को साप्रदायिक दंगे की आग में भाजपा सरकार झोंकना चाहती है। लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त करना चाहती है एनडीए सरकार इसे बचाने के लिए अब पीडीए की बड़ी जिम्मेदारी है। पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण यादव एवं महासचिव रमेश नागर ने कहा कि वीरांगना बहन फूलन देवी की हत्या कराने की साजिश में शामिल है एनडीए सरकार के रहनुमाई करने वालो के खिलाफ हजारा समाज पीडीए को मजूबती प्रदान करेगा। नीरज पहलवान ने कहा कि एनडीए को रोकने के लिए पीडीए को पूरे मन से जाकर गांव-गांव  सभी जात धर्म के लोगो को एक मंच पर लाकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करें।  इस मौके पर सचिन यादव, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव, रमेश नगर, सुरेश मुरारा, नीरज विश्वकर्मा, गुड्डू चैहान, गौरव पर्यवेक्षक, हरेन्द्र यादव, आनंद कुमार, मुकेश, अंकित गौरव यादव, रामचन्द्र पाल, दिनेश मौर्य, यशवंत यादव, साहिबदीन, रामदुलार आदि उपस्थित रहे। संचालन पवन मंडल ने किया।

जौनपुर पुलिस ने आपरेशन लंगड़ा के तहत दो अपराधियों के पैर में ठोंकी गोली, उपचार के बाद भेजा जेल,एक लूट काण्ड भी खोला

Image
जौनपुर।अपरेशन लंगड़ा के तहत बीती रात दो स्थानो पर पुलिस ने दो बदमाशो को पैर में गोली मारकर लंगड़ा बना दिया है। दोनो का उपचार कराने के बाद विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखो के पीछे डाल दिया है। हलांकि पुलिस प्रशासन का मामना है कि आपरेशन लंगड़ा के अभियान से अपराधियों दहशत और पुलिस का भय होगा अपराध रूकेगा लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओ को अंजाम देते जा रहे है। यहां बता दे कि थाना बक्सा व तेजीबाजार की संयुक्त पुलिस टीम का दावा है कि बीती रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर / गैंगेस्टर अभियुक्त घायल होकर गिरफ्तार हो गया है उसके पास से एक मोटरसाईकिल, एक देशी तमंचा .315 बोर 01 खोखा, 01 जिंदा, व एक मिस कारतूस .315 बोर व नगद रु0 बरामद बरामद हुआ है।  पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार डॉ0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बक्सा मय हमराह पुलिस फोर्स साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि मुख

यूपी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा किया पेश,बजट में जानें किसे क्या मिला

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय ने 2024-25 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत बजट प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड 71 लाख रुपये (7,36,437.71 करोड़ रूपये) है। बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये (24,863.57 करोड़ रूपये) की नई योजनाएं भी शामिल की गई हैं। प्रदेश सरकार के बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर सर्वाधिक जोर दिया गया है।  योगी सरकार के बजट में 6 लाख 6 हजार 802 करोड़ 40 लाख रुपये (6,06,802.40 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियां तथा 1 लाख 14 हजार 531 करोड़ 42 लाख रुपये (1,14,531.42 करोड़ रुपये) की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। इसके अलावा राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 4 लाख 88 हजार 902 करोड़ 84 लाख रुपये (4,88,902.84 करोड़ रुपये) है। इसमें स्वयं का कर राजस्व 2 लाख 70 हजार 86 करोड रुपये (2,70,086 करोड़ रुपये) तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 2 लाख 18 हजार 816 करोड़ 84 लाख रुपये (2.18,816.84 करोड़ रुपये) शामिल है।