पीडीए को बांटकर समाज को साम्प्रदायिक आग में झोंकना चाहती है भाजपा - विवेक रंजन यादव


जौनपुर। मुफ्तीगंज स्थित सेक्टर 11 में पीडीए की जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव ने कहा कि धर्म के नाम पर जातियों में  बांटकर देश को साप्रदायिक दंगे की आग में भाजपा सरकार झोंकना चाहती है। लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त करना चाहती है एनडीए सरकार इसे बचाने के लिए अब पीडीए की बड़ी जिम्मेदारी है।
पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण यादव एवं महासचिव रमेश नागर ने कहा कि वीरांगना बहन फूलन देवी की हत्या कराने की साजिश में शामिल है एनडीए सरकार के रहनुमाई करने वालो के खिलाफ हजारा समाज पीडीए को मजूबती प्रदान करेगा। नीरज पहलवान ने कहा कि एनडीए को रोकने के लिए पीडीए को पूरे मन से जाकर गांव-गांव  सभी जात धर्म के लोगो को एक मंच पर लाकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करें। 
इस मौके पर सचिन यादव, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव, रमेश नगर, सुरेश मुरारा, नीरज विश्वकर्मा, गुड्डू चैहान, गौरव पर्यवेक्षक, हरेन्द्र यादव, आनंद कुमार, मुकेश, अंकित गौरव यादव, रामचन्द्र पाल, दिनेश मौर्य, यशवंत यादव, साहिबदीन, रामदुलार आदि उपस्थित रहे। संचालन पवन मंडल ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस