पंचायत चुनावः प्रधान के 33 वीडीसी के 37 ग्रापंस के 440 पर्चे निरस्त,मृतक के नाम से भी हुआ था नामांकन
जौनपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हो रहे चुनाव के क्रम में नामांकन के पश्चात पर्चो के जांच के बाद ग्राम प्रधान के 33, बीडीसी के 37 व ग्राम पंचायत सदस्य के 440 पर्चों के निरस्त होने की खबर है। सभी पर्चों की जांच के बाद नामवापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। जांच के क्रम में केराकत ब्लाक में प्रधान पद के 567 में से दो व ग्राम पंचायत सदस्य के 727 में से 20 पर्चे निरस्त किए गए। वहीं बदलापुर ब्लाक में प्रधान के 908 पर्चों में से सात, बीडीसी के 610 में पांच, ग्राम पंचायत सदस्य के 636 में 74, मछलीशहर ब्लाक में प्रधान के 924 में दो, बीडीसी के 527 में एक, ग्राम पंचायत सदस्य के 868 में 63, बरसठी ब्लाक में प्रधान पद के 851 में एक, बीडीसी के 729 में तीन, जलालपुर ब्लाक में प्रधान के 534 में तीन, बीडीसी के 559 में पांच, ग्राम पंचायत सदस्य के 301 में 18, शाहगंज सोंधी ब्लाक में प्रधान के 389 पर्चों की जांच में चार, बीडीसी के 267 में पांच, ग्राम पंचायत के 947 में 58 पर्चे निरस्त किए गए। मुंगराबादशाहपुर ब्लाक में प्रधान पद के 725 में तीन, बीडीसी के 4...