Posts

Showing posts from April 7, 2021

पंचायत चुनावः प्रधान के 33 वीडीसी के 37 ग्रापंस के 440 पर्चे निरस्त,मृतक के नाम से भी हुआ था नामांकन

Image
जौनपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हो रहे चुनाव के क्रम में नामांकन के पश्चात पर्चो के जांच के बाद  ग्राम प्रधान के 33, बीडीसी के 37 व ग्राम पंचायत सदस्य के 440 पर्चों के निरस्त होने की खबर है। सभी पर्चों की जांच के बाद नामवापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। जांच के क्रम में केराकत ब्लाक में प्रधान पद के 567 में से दो व ग्राम पंचायत सदस्य के 727 में से 20 पर्चे निरस्त किए गए। वहीं बदलापुर ब्लाक में प्रधान के 908 पर्चों में से सात, बीडीसी के 610 में पांच, ग्राम पंचायत सदस्य के 636 में 74, मछलीशहर ब्लाक में प्रधान के 924 में दो, बीडीसी के 527 में एक, ग्राम पंचायत सदस्य के 868 में 63, बरसठी ब्लाक में प्रधान पद के 851 में एक, बीडीसी के 729 में तीन, जलालपुर ब्लाक में प्रधान के 534 में तीन, बीडीसी के 559 में पांच, ग्राम पंचायत सदस्य के 301 में 18, शाहगंज सोंधी ब्लाक में प्रधान के 389 पर्चों की जांच में चार, बीडीसी के 267 में पांच, ग्राम पंचायत के 947 में 58 पर्चे निरस्त किए गए। मुंगराबादशाहपुर ब्लाक में प्रधान पद के 725 में तीन, बीडीसी के 470 म

पंचायत चुनावः बगैर अनुमति के कोई भी जनसभा आयोजित नहीं की जायेगी - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा सल्तनत बहादुर पी0जी0 कालेज बदलापुर, एबीएस इन्टरनेशनल स्कूल महराजगंज, कार्यालय विकास खण्ड सुजानगंज में प्रत्याशियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी । जिसमें जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रुप से निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन प्रत्येक दशा में किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को 07 दिन क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के जनसभा का आयोजन नही करेंगा। किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर निगरानी समिति को सूचना दे ताकि समय से उनका इलाज किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दिन मतदाता सूची को लेकर विवाद न उत्पन्न करें साथ ही जनता से आश्वासन लिया कि चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन न दे, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े। उन्होंने प्रत्याशियों को निर्देश दिया कि आपराधिक प्रवृति के व्यक्यिों को पोलिंग एजेन्ट न बनाया जाये। उन्

पंचायत चुनाव: चुनाव के लिये कर ली शादी, अब दुल्हन मुंह दिखाई में मांग रही है वोट

Image
जौनपुर । जनपद में पंचायत के चुनाव में आने के लिए लोग तरह तरह के हथकंडों को अपनाने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। जनपद के खुटहन विकास खण्ड के एक व्यक्ति ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए आनन फानन में बगैर मुहूर्त के शादी रचा लिया और अब बहू मुंह देखायी में वोट मांगने घर घर निकाल पड़ी है। इसकी चर्चा खुटहन इलाके में खूब हो रही है।  यहाँ बता दे कि वैसे तो शादी के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती है। लड़के और लड़की के घरवाले एक-दूसरे के चक्कर लगाते हैं। कई बार मिलते हैं, तब जाकर कहीं बात बनती है। लेकिन  पंचायत चुनाव की बेला में एक ऐसा मामला आया है, जहां बहू लाने के लिए लड़के वाले उतावले हो गए। आरक्षण के गणित में उलझी सीट पर अपना दावा मजबूत करने के लिए बिना किसी मुहूर्त के आनन-फानन सिर्फ शादी रचा ली। अब नई-नवेली दुल्हन ससुराल में आ गई है, उसे चुनावी मैदान में उतार दिया है। परिजन नई नवेली दुल्हन को घर-घर ले जाकर मुंह दिखाई में वोट मांग रहे हैं। मामला जौनपुर जिले के खुटहन ब्लॉक का है।   जी हां जनपद के खुटहन ब्लॉक के उसरौली गांव के भैयाराम का पुरवा निवासी सुभाष यादव

उत्तर प्रदेश के 23 गांव ऐसे है जो आजद भारत में पहली बार बनाने जा रहे है गांव की सरकार

Image
आजादी के 73 साल बाद प्रदेश के गोरखपुर और महराजगंज के 23 वनटांगिया गांवों के लोग पहली बार पंचायत चुनाव लड़ेगें। यह पहली बार अद्भुत नजारा होगा जब वनटांगिया गांवों के लोग ग्राम प्रधान चुनेंगे और अपने गांव की सरकार बनाएंगे। बता दें कि साल 2017 से पहले यह 23 वनटांगिया गांव राजस्व ग्राम के तौर पर सरकारी रिकार्ड में दर्ज नहीं थे।   खबरें विस्तार से- भले ही देश अंग्रेजों से आजाद हो गया लेकिन इस देश में कुछ ऐसे भी गांव हैं जहां न तो चुनाव लड़ने का अधिकार है और न ही सरकार द्वारा मुहैया कराये गए सुविधाओं का लाभ उठाने का। लेकिन अब वर्तमान योगी सरकार ने इन गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर उन्हें आजाद देश में शामिल कर लिया है। अब यह वनटांगिया गांव सरकार द्वारा मुहैया कराये गए सभी सुविधायों का लाभ उठा सकते हैं इतना ही नहीं यह सभी गांव पहली बार पंचायत चुनाव लड़ेगे और अपने गांव की सरकार बनाएंगे।  बताते चले कि राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद गोरखपुर और महराजगंज के 23 वनटांगिया गांव पहली बार पंचायत चुनाव में भाग ले रहे हैं और गांव की सरकार चुनने जा रहें हैं। इनमें से गोरखपुर के पांच और महराजगंज

धनबली बाहुबली और एक्टर के साथ लंदन रिटर्न उर्वशी भी पंचायत चुनाव में

Image
  जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनैतिक दलों सहित दबंग माफिया एक्टर धनबली बाहुबली सभी अपनी किस्मत आजमाने में जुटे हुए हैं इसी लाइन में लन्दन रिटर्न पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ यादव की बहू उर्वशी यादव भी राजनीति में कदम रखा है और जिला पंचायत सदस्य बननेके लिए पंचायत चुनाव के जंग में कूद पड़ी है।  बता दें, उर्वशी सिंह यादव ने लंदन से पढ़ाई की है। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई मेरठ से पूरी की। मिटी यूनिवर्सिटी से बीटेक किया. बीटेक करने के बाद MBA करने के लिए वह लंदन गईं। MBA करने के बाद करीब 4 साल उन्होंने काम किया।इस पंचायत के चुनाव में विकास खण्ड बरसठी के वार्ड संख्या 51 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहीं उर्वशी सिंह यादव के पिता महेंद्र पाल सिंह एक आई पी एस ऑफिसर हैं। उर्वशी के मामा राजेंद्र सिंह राणा अखिलेश यादव सरकार में राज्य मंत्री थे। जिसके साथ वह भी अब इस राजनीति का हिस्सा बनने जा रही हैं। आपको बता दें, उर्वसी के अलावां जौनपुर के पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या 26से एक्टर दीक्षा सिंह भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ते हुए वालीवुड का तड़का लगा रहीं हैं, वह एक मॉडल होने के साथ साथ फेमिना मि

पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए तीन पशु तश्कर नदी में कूद कर देदी अपनी जान

Image
पुलिस से बचने के लिए पशु तश्कर नदी में लगाये छलांग तो हो गयी उनकी मौत जी हां घटना जनपद चन्दौली में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस घेराबंदी करके पशु तस्करों को पकड़ रही है। इसी दौरान तीन पशु तस्कर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए नदी में कूद गए हैं। नदी में कूद जाने के बाद तीनों पशु तस्करों की मौत हो गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंदौली पुलिस पशुओं से भरे वाहन का पीछा कर रही थी, तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के भय से तीनों पशु तस्करों ने नदी में छलांग लगा दी है। नदी में कूद जाने के बाद तीनों पशु तस्करों की मौत हो गई है। मौके से एक गाड़ी और 8 जानवर बरामद किए गए हैं। यह घटना चंदौली जिले की चकिया कोतवाली के मंगरौर पुलिया के पास की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए और मातहतों से मामले की जानकारी लिया। वही एक पशु तस्कर मरने के पहले घटना को बयां किया। पशु तस्कर ने बताया कि हम लोग

पंचायत चुनावः मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश पर जाने क्या है सरकार का आदेश

Image
पंचायत चुनाव के दिन राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न चरणों में होने वाले चुनावों के मतदान दिवसों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। अवकाश मतदान की संबंधित तिथि पर जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपदों में अवकाश घोषित किया जायेगा। प्रदेश में चार चुनाव चक्रों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने हैं । प्रथम चरण 15 अप्रैल द्वितीय चरण 19 अप्रैल तृतीय चरण 26 अप्रैल तथा चतुर्थ चरण का चुनाव 29 अप्रैल को सम्पन्न होगा। मतदान दिवसों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिसूचना के अनुसार प्रथम चरण में 18, द्वितीय चरण में 20, तृतीय चरण में 20 तथा चतुर्थ चरण में 17 जनपदों में चुनाव सम्पन्न होंगे। प्रथम चरण 15 अप्रैल, को सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर एवं भदोही में चुनाव होंगे।  द्वितीय चरण द्वितीय चरण 19 अप्रैल 2021 को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूँ, एटा,

कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण रद्द करा सकता है बोर्ड की परीक्षा,उठ रही है मांग

Image
देशभर में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार से बोर्ड परीक्षा को रद करने या स्थगित करने का अनुरोध किया जा रहा है। ट्विटर पर हैशटैग कैसिंल बोर्ड एग्जाम 2021 से एक अभियान छेड़ा गया है। जो काफी तेजी से ट्रेंड कर रही है। कई यूजर्स ने कहा कि कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद कर दिया जाना चाहिए।  राज ठाकरे कहा-10वीं और 12वीं के छात्रों को भी सीधे पास किया जाए  महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना का खतरा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में स्कूली शिक्षा विभाग की मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहली से लेकर आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा पास करने का फैसला लिया। अब इसी कड़ी में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मांग की है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को भी सीधे पास किया जाना चाहिए।एमएनएस चीफ ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसका अंदाजा होने के बाद भी महानगरपालिका और सरकार ने इस संदर्भ में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। यूपी में टल सकती है बोर्ड परीक्षा की तिथि  कोरोना वायरस के बढ़ते मामले व पंचायत चुनाव की अधिसूच