Posts

Showing posts from August 17, 2022

भारतीय झंडा संहिता जागरूकता अभियान के तहत जनपद वासियों से एक अपील

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपदवासियों से अपील किया है कि भारत का राष्ट्रीय झंडा हम सभी भारत वासियों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है, यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। राष्ट्रीय झंडे के लिए हम सभी के मन में प्रेम, आदर और निष्ठा है। हम सब आजादी के 76वें वर्ष को ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के रूप में मना रहे हैं, जिसके तहत हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम उत्साह के साथ चलाई जा रही है। हम सभी का राष्ट्रीय, सामाजिक और नैतिक कर्तव्य बनता है कि इतने बड़े पैमाने पर झंडा फहराए जाने के बाद अगर हमें कहीं भी तिरंगा झंडा कटा-फटा, गंदा, जमीन पर पड़ा/पेड़ पर/बिल्डिंग पर अटका हुआ मिले तो उसे अनदेखा न करते हुए, भारतीय झंडा संहिता में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही झंडा को सुरक्षित रखे, जिससे झंडे की गरिमा बनी रहे। उन्होंने  आमजनमानस से अपील किया है कि देश की आन-बान-शान इस राष्ट्रीय झंडे का सम्मान अति उत्साह के क्षणों में भी बनाये रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है।

छात्रो ने रंगोली के जरिए उकेरा आजादी का अमृत महोत्सव, आकर्षण का केन्द्र रही रंगोली

Image
जौनपुर। स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत 17 अगस्त को जनपद के सभी इन्टर कालेज में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली सजाकर देशभक्ति बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया। रंगोली बनाने में नगर के जनक कुमारी इन्टर कालेज, बीआरपी, इन्टर कालेज रजा डीएम शिया इन्टर कालेज, राजा श्री कृष्ण दत्त इन्टर कालेज, राजकीय बालिका इन्टर कालेज, सरस्वती इन्टर कालेज. गुलाबी देवी बालिका इण्टर. कालेज. की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगोली में उकेरा आजादी का महत्व प्रदर्शित किया। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा जिसे नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आये सैकड़ों लोगों ने देखा और लोग खूब तारीफ करते रहे। रंगोली का अवलोकन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि. रा.), राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (भू. रा.) रजनीश राय, सिटी मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी ने रंगोली का बारी बारी से अवलोकन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश अब 19 अगस्त को रहेगा- जिला प्रशासन

Image
जौनपुर। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के जरिए अवगत कराया गया है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार श्री कृष्ण जन्म अष्टमी 19 अगस्त को पड़ रही है लेकिन अवकाश की तिथि 18 अगस्त निश्चित रही है। अब सार्वजनिक अवकाश 18 अगस्त की जगह  19 अगस्त को अवकाश रहेगा। इस आशय का निर्देश शासन से आया है। 

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं उन्हे निखारने की है जरूरत - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त  2022  तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय एवं शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया।   जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 75 अध्यापकों और 75 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हाने संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग जनपद के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। उन्होंने हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सहयोग करने पर सभी का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के कुशल नेतृत्व में सकारात्मक ऊर्जा एवं अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल हो हुआ। उन्होने सभी शिक्षकों से कहा कि इसी प्रकार मेहनत एवं लगन से कार्य करते रहे तो हमारा प्रत्येक छात्र निपुण होगा और हम मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार कर सकेंगे।

जौनपुर से नेपाल तक रोडवेज बस सेवा शुरू अब नेपाल यात्रा हुई सुगम - एआरएम

Image
जौनपुर। अब जनपद जौनपुर स्थित रोडवेज से  दो बसें नेपाल तक जाएंगी। जौनपुर रोडवेज डिपो को आजादी के अमृत महोत्सव पर दो बसों की सौगात मिली है। इन बसों का संचालन स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी ठाकुर दयाल सिंह के नाम से होगा। दोनों बसें जौनपुर से शाहगंज, अयोध्या, गोंडा, बहराइच होते हुए नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा, नेपालगंज तक जाएगी। इस रूट पर बसों का संचालन नहीं हो रहा था। यहां बता दें कि अभी तक जौनपुर डिपो से प्रतिदिन 81 बसें संचालित होती है। दो नई बसें मिलने से अब कुल बसों की संख्या 83 हो गई है। जौनपुर से गोंडा, बहराइच तक सीधी बस सेवा न होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस रूट पर दो नई बसें आने से लोगों की यात्रा सुगम हो जाएगी। यह बसें स्वतंत्रता सेनानी अमर वीर ठाकुर दयाल सिंह रघुवंशी के नाम से चलाई जा रही है। उनके नाम का बोर्ड भी बसों पर शीघ्र लग जाएगा। अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने सेनानियों के नाम से बसों के संचालन का एलान किया था। वीरता के किस्से का गवाह है केराकत तहसील का सेनापुर गांव ठाकुर दयाल सिंह रघुवंशी की वीरता का है। वर

न्यायाधीश का निर्णय : पूर्व सांसद को दोषमुक्त करते हुए एसडीएम पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Image
जौनपुर।अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रयागराज बलराम दास जायसवाल ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद हरिबंश सिंह को दोषमुक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराने वाले एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन बस्ती गांव निवासी हरिबंश सिंह वर्ष 2014 में अपना दल से लोकसभा चुनाव लड़ा था। प्रचार के दौरान तत्कालीन एसडीएम लल्लनराम की ओर से पूर्व सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में वादी मुकदमा लल्लन राम ने पट्टी कोतवाली में अद प्रत्याशी हरिबंश सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि दीनदयाल पब्लिक स्कूल कस्बा पट्टी के पास प्रत्याशी हरिबंश सिंह का कार्यालय है। बिना अनुमति के प्रत्याशी द्वारा विद्यालय के भीतर जनसभा की जा रही थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तत्कालीन एसडीएम पट्टी द्वारा दर्ज कराए गए मामले को मिथ्या साक्ष्य देने के आरोप में दोषी पाया। मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश बलराम दास जायसवाल ने पूर्व सांसद हरिबंश सिंह को दोषमुक्त करते हुए तत

जौनपुर में राजमिस्त्री की रॉड से पीटकर हत्या, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर जमुआ गांव में मंगलवार की रात भदोही के राजमिस्त्री की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस के अनुसार संत रविदास नगर भदोही जनपद नई बाजार जाहिदपुर निवासी रामनरेश पुत्र दीपन गौतम  (50) जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर जमुआ गांव में अपने मित्र विनोद गौतम के यहां आया था। रामनरेश गौतम राजमिस्त्री का कार्य करता था। मंगलवार की रात एक बजे रामनरेश गौतम और विनोद गौतम के बीच खाने पीने के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई के बाद मारपीट हो गई। पट्टर गौतम का बेटा विनोद उसे रॉड से इतना पिटाई किया कि वह गंभीर हालत में लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को रात में दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमिस्त्री की हालत गंभीर देखते हुए उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं इलाज के लिए भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही राजमिस्त्री की मौत होना बताया। जिसके बाद मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने रात में ही