जौनपुर में राजमिस्त्री की रॉड से पीटकर हत्या, तीन अभियुक्त गिरफ्तार



जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर जमुआ गांव में मंगलवार की रात भदोही के राजमिस्त्री की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस के अनुसार संत रविदास नगर भदोही जनपद नई बाजार जाहिदपुर निवासी रामनरेश पुत्र दीपन गौतम  (50) जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर जमुआ गांव में अपने मित्र विनोद गौतम के यहां आया था। रामनरेश गौतम राजमिस्त्री का कार्य करता था। मंगलवार की रात एक बजे रामनरेश गौतम और विनोद गौतम के बीच खाने पीने के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई के बाद मारपीट हो गई। पट्टर गौतम का बेटा विनोद उसे रॉड से इतना पिटाई किया कि वह गंभीर हालत में लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को रात में दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमिस्त्री की हालत गंभीर देखते हुए उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं इलाज के लिए भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही राजमिस्त्री की मौत होना बताया। जिसके बाद मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने रात में ही गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी किया और पूछताछ के लिए ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को कोतवाली लाया।  पुलिस की सूचना पर मृतक के पुत्र अनिल कुमार गौतम ने मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम