Posts

Showing posts from June 13, 2025

सफलता के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करें विद्यार्थी – कुलपति334 विद्यार्थियों ने पहले दिन किया प्रतिभागजॉब फेयर 2025 का हुआ आयोजन13 जून को परिसर के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों को भी मौका

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय जॉब फेयर 2025 का आयोजन  किया गया. इसका उद्घाटन महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में हुआ. टीमलीज के सहयोग से आयोजित जॉब फेयर में विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया। दो दिवसीय जॉब फेयर में दूसरे  दिन परिसर के साथ ही महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा. पहले दिन 334 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.13 जून को सुबह 9 बजे से  जॉब फेयर में चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने  कहा कि विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तो  निश्चित ही सफलता मिलेगी.  उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में  कॉन्फिडेंस के साथ सवाल का जवाब देना चाहिए।  उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि  भाषा को बाधा नहीं समझना चाहिए. अगर आप  हिंदी में बोल सकते हैं, हिंदी में बोलिए, इंग्लिश में बोल सकते इंग्लिश में बोलिए. अप...

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करतीं रहीं कुलपति

Image
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने रोजगार मेले की हर गतिविधि की जानकारी लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय के  IQAC  एक्सटर्नल मेंबर श्री विनीत सिंह ने प्लेसमेंट सेल और कंपनियों के बीच समन्वय स्थापित करने में सराहनीय भूमिका निभाई।   रोजगार मेले की सफलता इस बात का प्रतीक है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय अब केवल शिक्षा का केंद्र नहीं ,  बल्कि रोजगार की राह दिखाने वाला प्रकाश स्तंभ बन चुका है। जो छात्र उज्जवल भविष्य की तलाश में हैं ,  उनके लिए यह विश्वविद्यालय अब पहली पसंद बनता जा रहा है।

जॉब फेयर के बाद विद्यार्थियों में दिखा आत्मविश्वासयूजी के विद्यार्थी बोले, पीजी यहीं से करने की है इच्छा

Image
पीयू रोजगार मेले के दूसरे दिन भी बना अवसरों का उत्सव जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,  जौनपुर के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रोजगार मेला- 2025  का दूसरा दिन शुक्रवार को भी उम्मीदों की उड़ान ,  उत्साह की बयार और अवसरों की बहार लेकर आया। विश्वविद्यालय परिसर के फार्मेसी विभाग में आयोजित इस रोजगार मेले ने आज न केवल छात्रों को करियर की नई दिशा दी ,  बल्कि पूर्वांचल की प्रतिभाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों से सीधे जोड़ने का सेतु भी रचा। कंपनी के सामने विद्यार्थियों ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ सवालों का जवाब दिया। शुक्रवार को तकरीबन 300 से भी अधिक विद्यार्थी साक्षात्कार के लिए आए। सुदूर गांवों से लेकर विकसित नगरों तक के दर्जनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं आज रोजगार की इस सुनहरी मंज़िल की ओर कदम बढ़ाते दिखे। टी.डी. कॉलेज ,  राज कॉलेज ,  मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ,  गलगोटियास यूनिवर्सिटी ,  कुटीर पी.जी. कॉलेज ,  नागरिक डिग्री कॉलेज समेत कई संस्थानों से आए छात्रों ने पूरे मनोयोग से सा...

'ऑपरेशन राइजिंग लायन' की शुरुआत

Image
इज़राइल का बड़ा ऐलान: ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला, टॉप जनरल और वैज्ञानिकों के मारे जाने की आशंका 13 जून 2025 - जिस आशंका ने लंबे समय से दुनिया भर के नेताओं और कूटनीतिज्ञों को परेशान कर रखा था, वो अब हकीकत बन चुकी है। इज़राइल और ईरान के बीच की तनातनी अब पूरी तरह से युद्ध में तब्दील हो चुकी है।शुक्रवार की सुबह, इज़राइली वायुसेना ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारी बमबारी की। इस हमले ने न केवल तेहरान बल्कि पूरे विश्व को सकते में डाल दिया है। इज़राइली सेना ने इस हमले को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नाम दिया है। इस सैन्य अभियान का उद्देश्य स्पष्ट है — ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना, जिसे इज़राइल अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा मानता है। हमले की पुष्टि करते हुए इज़राइल ने कहा कि यह एक "प्री-एम्प्टिव स्ट्राइक" थी, यानी संभावित खतरे से पहले की गई रक्षात्मक कार्रवाई। तेहरान में धमाकों की गूंज, एयरस्पेस सील तेहरान और इसके आस-पास के कई शहरों में शुक्रवार तड़के जबरदस्त धमाकों की आवाजें सुनी गईं। नतांज और फोर्दो स्थित परमाणु कें...

जिला पुलिस प्रमुख डॉ0 कौस्तुभ द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में आज शुक्रवार को परेड की ली गयी सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण-*

Image
  आज 13 जून.2025 को पुलिस कप्तान डॉ0 कौस्तुभ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन  में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया।  परेड में पुलिस लाइन व विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।  तत्पश्चात् महोदय द्वारा विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. किया गया तथा अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।