सफलता के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करें विद्यार्थी – कुलपति334 विद्यार्थियों ने पहले दिन किया प्रतिभागजॉब फेयर 2025 का हुआ आयोजन13 जून को परिसर के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों को भी मौका
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में हुआ. टीमलीज के सहयोग से आयोजित जॉब फेयर में विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया। दो दिवसीय जॉब फेयर में दूसरे दिन परिसर के साथ ही महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा. पहले दिन 334 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.13 जून को सुबह 9 बजे से जॉब फेयर में चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस के साथ सवाल का जवाब देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाषा को बाधा नहीं समझना चाहिए. अगर आप हिंदी में बोल सकते हैं, हिंदी में बोलिए, इंग्लिश में बोल सकते इंग्लिश में बोलिए. अप...