'ऑपरेशन राइजिंग लायन' की शुरुआत

इज़राइल का बड़ा ऐलान: ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला, टॉप जनरल और वैज्ञानिकों के मारे जाने की आशंका 13 जून 2025 - जिस आशंका ने लंबे समय से दुनिया भर के नेताओं और कूटनीतिज्ञों को परेशान कर रखा था, वो अब हकीकत बन चुकी है। इज़राइल और ईरान के बीच की तनातनी अब पूरी तरह से युद्ध में तब्दील हो चुकी है।शुक्रवार की सुबह, इज़राइली वायुसेना ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारी बमबारी की। इस हमले ने न केवल तेहरान बल्कि पूरे विश्व को सकते में डाल दिया है।
इज़राइली सेना ने इस हमले को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नाम दिया है। इस सैन्य अभियान का उद्देश्य स्पष्ट है — ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना, जिसे इज़राइल अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा मानता है। हमले की पुष्टि करते हुए इज़राइल ने कहा कि यह एक "प्री-एम्प्टिव स्ट्राइक" थी, यानी संभावित खतरे से पहले की गई रक्षात्मक कार्रवाई।

तेहरान में धमाकों की गूंज, एयरस्पेस सील

तेहरान और इसके आस-पास के कई शहरों में शुक्रवार तड़के जबरदस्त धमाकों की आवाजें सुनी गईं। नतांज और फोर्दो स्थित परमाणु केंद्रों पर निशाना सा

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह

जौनपुर को मिली शिक्षा की नई सौगात राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया केंद्रीय विद्यालय सत्र 2025-26 का शुभारंभ