Posts

Showing posts from September 9, 2024

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई दो की मौत, एक घायल

Image
                      जौनपुर। जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित चोरसंड गांव के लीलहा नहर पुलिया के पास सोमवार की शाम तेज रफ़्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई इस दुर्घटना में चालक ने मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठी महिला की सदर अस्पताल में मौत हो गई है। वाहन में बैठे एक अन्य लोगो को चोट आई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अरविंद यादव रेसक्यू कराते हुए घायलो को उपचार के भेजवाया।  मिली खबर के मुताबिक बलिया के उभाव थाना क्षेत्र के रामगरा गांव के रहने वाले सुनील यादव कार लेकर जौनपुर की तरफ आ रहे थे।आजमगढ़ शहर से उसी कार में इस्तियाख निवासी काजी अहमद नूर थाना जफराबाद (जौनपुर) और राबिया पत्नी स्व. अब्दुल सलाम निवासी शेखवाड़ा थाना जफराबाद (जौनपुर) भी सवार हो गए थे। कार जैसे ही गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड लीलहा नहर पुलिया के पास पहुंची थी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके कारण कार चालक सुनील यादव पुत्र साहब लाल निवासी रामगरा थाना ऊभाव (बलिया) और राबिया ने दम तोड़ दिया। इस्तियाख उर्फ बाबू घायल हो गए, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

दीवानी बार के चुनाव में सुबाष चन्द यादव अध्यक्ष और रणविजय यादव मंत्री चुने गए यहां भी दिखा पीडीए का दम

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय बार के चुनाव में सुबाष चन्द यादव अपने निकटतम प्रत्याशी अवधेश सिंह को पराजित करते हुए 239 मतो से विजय प्राप्त कर लिया है। जब कि मंत्री पद पर रणविजय यादव को जीत मिली है। खबर है कि सुबह से मतदान के अन्तिम समय तक 3074 मतो में कुल 2442 वोट पड़े थे इसमे अध्यक्ष पद के लिए सुबाष यादव को 1026 मत मिला था जबकि दूसरे स्थान पर रहे अवधेश सिंह को लगभग 787 के आसपास मत मिला, रमेश चन्द्र उपाध्याय 585 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस तरह 239 मतो की लीड लेते हुए सुबाष चन्द यादव दीवानी बार के अगले अध्यक्ष चुन लिए गये है। मंत्री पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन लडाई सीधा मनीष सिंह और रणविजय यादव के बीच रही रणविजय ने मनीष को पटखनी देते हुए मंत्री पद के लिए चुन लिए गये है।

मंगेश यादव मुठभेड़ काण्ड को लेकर पकड़ा राजनैतिक तूल,सीबीआई जांच की मांग उठी परिवार लगा रहा है हत्या का आरोप

Image
जौनपुर। जनपद सुल्तानपुर में स्वर्ण व्यवसायी के हुए लूट काण्ड को लेकर जौनपुर स्थित थाना बक्शा क्षेत्र के ग्राम अगरौरा निवासी मंगेश यादव की पुलिस द्वारा मुठभेड़ बताते हुए गोली मारकर मौत के घाट उतार देने की घटना अब धीरे धीरे राजनैतिक तूल पकड़ ली है। सरकार इसे अपराधी का एनकाउंटर बता रही है तो मृतक मंगेश के परिजन और विपक्ष के राजनैतिक इसे हत्या करार दे रहे है। इस संदर्भ में मृतक के परिवार के लोग लगातार अपना बयान दे रहे है कि सुल्तानपुर और और जौनपुर की पुलिस विगत दिवस अगरौरा उनके घर पर रात दो बजे आयी और मंगेश को उठाकर ले गई। एक दिन बाद उसका मुठभेड़ दिखा कर गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक के परिजन और सभी राजनैतिक दल के नेता इसे पुलिसिया हत्या बताते हुए सीबीआई की जांच की मांग कर रहे है। मुठभेड़ काण्ड के दूसरे दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगेश के मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए सीधे सरकार पर हमलावर हुए और कहा कि जाति विशेष को अपराधी बता कर उनकी हत्या सरकार करवा रही है यह उचित नही हैं इसके बाद लगातार सपा के नेतागण सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा नेता प्रतिपक्ष विधान

मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच को लेकर आगे आया यादव महासंघ राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन

Image
जौनपुर। मंगेश यादव एनकाउंटर की न्यायिक जांच कराने को लेकर अखिल भारतीय यादव महासंघ के तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। मंगेश यादव निवासी अगरोरा थाना बक्सा जनपद जौनपुर को पीड़ित परिवार के अनुसार विशेष टास्क फोर्स तथा बक्सा थाना पुलिस द्वारा डकैती का मामला दिखाकर रात्रि 2 बजे घर से पूछताछ के लिये ले जाकर थाना में दो दिन रखा जाता है। इसके बाद मुठभेड़ दिखाकर हत्या कर दिया जाता है। महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी ने कहा कि जिस लूट में मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया, उसमें अन्य जाति के लोग भी आरोपी थे। यहां तक कि मुख्य आरोपी को सही सलामत आत्मसमर्पण करवाया गया और मंगेश को यादव होने की सजा भुगतनी पड़ी। इसी क्रम में अन्तरराष्ट्रीय यदुवंशी परिषद के संयोजक डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि मंगेश यादव प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार न्यायिक जांच करवाये जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। वहीं जो भी दोषी हो, उसे दण्डित भी किया जाना चाहिये। इस अवसर पर राजेश यादव लोहिया प्रदेश सचिव समाजवा

दीक्षारम्भ में बीटेक के विद्यार्थियों को दी जानकारी

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में बीटेक प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के विश्वेश्वरैया सभागार में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों का भ्रमण कराकर जानकारी दी गई.  कार्यक्रम में मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने प्रौद्योगिकी में हो रहे तीव्र बदलाव पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया. प्रोफेसर रवि प्रकाश ने इंजीनियरिंग के महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए छात्रों को पूर्ण मनोयोग के साथ विद्या अध्ययन के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर अशोक श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ अपने मन में राष्ट्रवादी विचारधाराओं के विकास पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया ताकि छात्रों द्वारा सीखे गए इंजीनियरिंग कौशल का देश के विकास में सदुपयोग किया जा सके। इसी क्रम में  प्रोफेसर र