Posts

Showing posts from January 2, 2024

जनपद में पेट्रोल तथा डीजल की पर्याप्त मात्रा में है उपलब्धता- डीएसओ

Image
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी का दावा है कि जौनपुर में हिट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालको के हड़ताल का असर अभी डीजल पेट्रोल पर नहीं है जनपद में पेट्रोल डीजल की पर्याप्त उपलब्धता है, मांग के सापेक्ष सप्लाई हो रही है। गत माह दिसंबर 2023 में तेल कंपनियां एचपीसीएल, बीपीसीएल तथा आइओसीएल के सभी पेट्रोल पंपों पर जनपद में प्रतिदिन की औसत खपत पेट्रोल की 277 किलो लीटर तथा डीजल की 425 किलो लीटर थी। पेट्रोल की सप्लाई 8312 किलो लीटर तथा डीजल की आपूर्ति 13502 लीटर था जिसके अंतर्गत सप्लाई तथा मांग लगभग बराबर थी। 2 जनवरी 2024 को भी पेट्रोल की आपूर्ति 90 किलोलीटर तथा डीजल की आपूर्ति 136 किलोलीटर रही है और प्रारंभिक स्टॉक भी 1960 किलोलीटर तथा डीजल की 3550 किलोलीटर वर्तमान में है तथा कोई भी पेट्रोल पंप वर्तमान में ड्राई नहीं है लगभग मांग तथा आपूर्ति दोनों बराबर है। जनपद में पेट्रोल अथवा डीजल की कोई कमी प्रतीत नही हो रही है।

यूपी बढ़ी गलन मौसम विभाग का जानें क्या है अलर्ट,कहां छायी रहेगी कोहरे की चादर

Image
प्रदेश में गलन और कोहरा बरकरार है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में दिखने लगा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक झांसी में मंगलवार को बूंदाबांदी हुई। अगले दो-तीन दिन तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश-बूंदाबांदी के आसार हैं। इन सबके बीच मंगलवार को आगरा, इटावा, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, बस्ती, हरदोई, कानपुर में कोल्ड डे कंडीशन रहीं। जबकि बनारस, प्रयागराज में अत्यधिक घना कोहरा रहा, यहां दृश्यता शून्य रही। फतेहगढ़ में 10 मीटर तक, बरेली में 20 मीटर, शाहजहांपुर, लखनऊ, हरदोई, बहराइच, फुर्सतगंज में दृश्यता 50 मीटर के आसपास तक रही। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी व आसपास

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुराने कार्यकर्ता हृदय नारायण सिंह का हुआ देहांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भेजा शोक संदेश

Image
जौनपुर। जौनपुर मूल के निवासी आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता हृदयनाथ सिंह का आज लखनऊ में देहांत हो गया उनकी पार्थिव शरीर को लखनऊ के कार्यालय पर ले जाया गया जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक सहित कई नेताओं ने उनको श्रद्दांजलि दी। उनकी डेड बाडी जौनपुर लाई गई और उनका दाह संस्कार जौनपुर के इमिलिया घाट पर हुआ उनको मुखाग्नि उनके पुत्र अजीत सिंह ने दिया। वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता थे। वह भारतीय जनता पार्टी में पहले ब्रज एवं अवध के क्षेत्रीय संघठन महामंत्री रहे उसके बाद वह झारखण्ड प्रदेश के संघठन महामंत्री रह चुके थे। वह राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक रहे। उनके देहांत के बारे में सूचना मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनके पुत्र अजीत सिंह को चिठ्ठी भेजकर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हृदय नारायण जी के देहांत के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। इस अपूरणीय क्षति के समय में मैं और मेरी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदनाएं आपके और परिजनों के साथ हैं। हृदयनाथ जी का संपूर्ण जीवन भारतीय जनत

नये वर्ष में यूपी के इन 94 आइएएस अधिकारियों को मिली प्रोन्नत मिला उच्च वेतनमान का उपहार

Image
प्रदेश के 94 आइएएस अधिकारियों को नए वर्ष पर प्रोन्नति और उच्च वेतनमान का उपहार मिला है। इनमें से चार अधिकारी प्रमुख सचिव और 17 सचिव के पद पर प्रोन्नत किये गए हैं। नियुक्ति विभाग ने अधिकारियों की पदोन्नति के बारे में रविवार देर रात आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश काडर के 1999 बैच के चार आइएएस अधिकारी हैं जो 25 वर्ष की सेवा पूरी करने पर आयुक्त व सचिव स्तर से प्रमुख सचिव के पद पर प्रोन्नत किये गए हैं। इनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम व पारेषण निगम के प्रबंध निदेशक पी.गुरूप्रसाद, आयुक्त अलीगढ़ मंडल रविन्द्र और आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संयुक्ता समद्दार शामिल हैं। 16 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 17 अधिकारियों को विशेष सचिव का पद16 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2008 बैच के 17 आइएएस अधिकारी विशेष सचिव से सचिव/आयुक्त के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डा.सरोज कुमार, के.विजयेन्द्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डा.काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार-प्रथम, बाल कृष्ण

डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जन सुनवाई केंद्र और पुलिस चौकी का किया उद्धाटन चौकीदारो को बांटे कम्बल

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने संयुक्त रूप से थाना सरपतहां में नव निर्मित जन सुनवाई केन्द्र का उद्घाटन  किया। उद्घाटन के बाद थाना परिसर में ग्राम चौकिदारों को कम्बल वितरित किया गया।  इसके पश्चात डीएम अनुज कुमार झा एवं  पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा  अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना सरपतहां अन्तर्गत नव निर्मित चौकी अरसिया का भी उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी शाहगंज एवं क्षेत्र की आम जनता व सम्भ्रांत गण मान्य जन मौजूद थे।

नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में उठा प्रकाश का मुद्दा जानें डीएम ने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं की प्रबंध समिति/विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक  कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में विद्यालय में 4 सोलर लाइट लगाए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सोलर लाईट लगवाने की कार्यवाही करने के  निर्देश दिए। मेडिकल कालेज में चिकित्सा कैंप लगाए जाने का अनुरोध किए जाने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने 06  खराब हैंडपंप को ठीक कराने हेतु एक्सईएन जलनिगम को निर्देश दिया। बालिका छात्रावास की दीवार को 4 फीट से ऊपर किए जाने का अनुरोध जिलाधिकारी महोदय से किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह, प्रभारी प्राचार्य आरके मिश्रा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

क्या है हिट एंड रन केस का नया कानून जिसे लेकर ट्रांसपोर्टर ट्रक बस के चालक हो गए हड़ताल पर,माल का संकट यात्री परेशान है

Image
जौनपुर। केंद्र सरकार के हिट एंड रन केस के नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टर व निजी बस संचालक अब भारी प्रदर्शन पर उतर आए हैं। देशभर में इसको लेकर विरोध देखने को मिल रहा है।आखिर क्या है हिट एंड रन का नया कानून ? पूरे देश में हिट एंड रन कानून का विरोध हो रहा है। कई संगठन इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। यूपी के कई जिलों में मंगलवार को भी चक्का जाम रहा और बसों-ट्रकों सहित अन्य वाहन चालको की हड़ताल देखने को मिली। प्राइवेट बसों ट्रकों से लेकर सरकारी महकमें की बसें भी इस आन्दोलन में शामिल हैं। केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस के लिए नया कानून बनाया है। इसके तहत अगर वाहन चालक की गलती से दुर्घटना में किसी की मौत हो जाती है और वाहन चालक मौके से फरार हो जाता है तो उसको 10 साल की कैद व सात लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। इससे बस, ट्रक, पिकअप व टेंपो चालक सभी प्रभावित होंगे। इसी का विरोध उत्तर प्रदेश सहित लगभग पूरे देश में हो रहा है। मंगलवार को निजी बस संचालकों ने भी इसके विरोध में अपनी बसों को बंद कर दिया। सोमवार की सुबह बस स्टेशन से रोडवेज की बसें बाहर नहीं निकलीं

एडीजी स्तर के सात आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला जानें किसे कहां भेजा गया

Image
राज्य सरकार ने सोमवार देर रात सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। करीब चार माह पूर्व कानपुर का कमिश्नर बनने के बाद लगातार विवादों में रहने वाले आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया है। उनको सीतापुर में ऑर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज भेजा गया है। वहीं, गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसी तरह उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात डीके ठाकुर को मेरठ जोन का एडीजी बनाया गया है। मेरठ के एडीजी जोन राजीव सभरवाल को मुरादाबाद में डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी भेजा गया है। ऑर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात सुजीत पांडेय को एडीजी पीएसी बनाया गया है। एडीजी पीएसी केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन का एडीजी बनाया गया है। यूपी 112 में संवाद अधिकारियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद हटाकर प्रतीक्षारत किए गये एडीजी अशोक कुमार सिंह को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है।