यूपी के यह तीन आईएएस और तीन आईपीएस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त नयी नियुक्ति चुनाव बाद होगी
उत्तर प्रदेश के तीन आईएएस अधिकारी और तीन आईपीएस अधिकारी आज शुक्रवार 31 मई को सेवानिवृत्त हो गये है। सेवानिवृत्त होने वाले आईएएस अफसरों में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह और देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा का नाम शामिल हैं। इनके अलावा आईपीएस अधिकारी में दो डीआईजी समेत तीन आईपीएस अफसर भी सेवानिवृत्त हो गये है। इनमें भ्रष्टाचार निवारण संगठन में डीआईजी विनोद कुमार मिश्रा, ईओडब्ल्यू में तैनात डीआईजी शफीक अहमद और विशेष जांच के एसपी रामयज्ञ शामिल हैं। सभी पदो पर नयी नियुक्ति अब चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के साथ आचार संहिता हटाये जाने के बाद संभव है।