Posts

Showing posts from October 29, 2020

फिर एक बलात्कार: सरकार बताये आखिर होंगी महिलायें सुरक्षित

Image
जनपद औरैया फफूंद थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती ने अपने गांव के ही दो युवकों के ऊपर बंधक बनाकर कई दिनों तक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर भाग निकली तब उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी। युवती के अनुसार विगत 8 अगस्त को अपने घर से झगड़ा कर इटावा जाने के लिये निकली थी। रास्ते में  गांव के दो युवक उसे सफेद रंग की अपाचे बाइक पर  इटावा जाने की बात कह कर बैठा लिए और वहां पहुचने  पर उन्होंने रात का हवाला देते हुए यहीं पर रुक जाने की बात कही और उन्होंने नाश्ते के लिए समोसे व कोल्ड ड्रिंक मंगाया तथा साथ में जबरन उसे बीयर भी पिलाई।  युवती ने बताया कि वह इटावा अपने मामा के यहां जा रही है। इस पर युवक मोनू व शेखर ने उसे बाइक पर बैठा लिया और इटावा छोड़ देने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि इटावा पहुंचते हुए रात हो गई। इस पर उन लोगों ने अपने दोस्त के यहां रुक जाने की बात कही। रात में उसके साथ नशे की हालत में गलत काम किया। युवती ने बताया इसके बाद वह लोग उसे दिल्ली की ओर ले गए। गाजियाबाद पहुंच कर...

चुनावी तैयारियों की समीक्षा में कमिश्नर एवं आईजी जोन ने शान्ति पूर्ण चुनाव कराने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर आज वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से संपन्न कराने एवं  चुनाव की तैयारियों की समीक्षा थाना सिकरारा परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक किया।     आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की पूरी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी निष्पक्ष होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने दी जाए, इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। आईजी वाराणसी रेंज ने निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन तथा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव वाले दिन बूथों पर भ्रमण करते रहेंगे तथा किसी भी घटना होने की आशंका हो तो तत्काल वहां पर पहुंचकर व्यवस्था को संभालने का कार्य करें...

पेसमेकर की नि:शुल्क जांच कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर पर एक नवम्बर को

Image
 जौनपुर। कृष्णा हार्ट केयर एवं इन्फ़र्टिलिटी सेंटर तथा लखनऊ की संस्था के सौजन्य से कृष्णांजलि ट्रस्ट की तरफ़ से कोरोना  काल में निःशुल्क पेसमेकर की जाँच का आयोजन रविवार 01 नवम्बर को कृष्णा हार्ट केयर पर डाक्टर हरेन्द्र देव सिंह कार्डियोलॉजिस्ट एवं डाक्टर मधु शारद की देख रेख में  पूर्णतया कोरोना के प्रति सतर्कता के साथ आयोजित होग़ा। आप सब जानते है पेसमेकर  एक जीवन प्रदान करने वाली विधा है। सटीक प्रत्यारोपण से मरीज़ की उम्र २० साल तक बढ़ाई जा सकती है। जनपद में लगभग १५०० से २००० पेसमेकर पर जीवन यापन करने वाले मरीज़ों की संख्या होगी। कृष्णा हार्ट केयर कैथ लैब २००९ से पेसमकर  लगा रही है  समय समय पर यह मुफ़्त भी मरीज़ों को लगाई जाती है। यह  शिविर बोस्टन एवं मट्रानिक्स कम्पनी के द्वारा प्रत्यर्पित पेशकर की जाँच करेगा। इस शिविर में जौनपुर भदोही मिर्ज़ापुर प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अम्बेडकर नगर आज़मगढ़ आदि जनपदों  के मरीज़ों के पेसमेकर की जाँच करेगा। पहले आए पहले पाए की तर्ज पर जाँच। होगी विदित हो की यह जाँच महानगरों में १५००रु में होती है लेकिन यहा...

जहां भाजपा के विधायक वहां हो रहा है काम विकास चाहिए तो भाजपा को करे मतदान - डा दिनेश शर्मा

Image
मल्हनी का चुनाव तय करेगा प्रदेश में विकास की दिशा - स्वामी प्रसाद मौर्य  जौनपुर। मल्हनी विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह के प्रचार करने आये प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा यहाँ यादवेश इन्टर कालेज के परिसर में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अब तक अपने शासन काल में जो कहा जो वादा किया उसे पूरा किया है। सड़क और विकास की बातें कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जहां भाजपा के विधायक नहीं थे वहां पर काम नहीं किया है। इससे भाजपा की मानसिकता का अनुमान सहज लगाया जा सकता है । श्री शर्मा ने कहा पहले लखनऊ जाने के लिए लोग घूम कर लखनऊ पहुंचते थे हमारी सरकार ने गोमती नदी पर पुल बनवा दिया अब सीधे लखनऊ जा सकते हैं। लेकिन यह नहीं बताया पुल बना कहाँ है। बताया जहाँ हमारे पार्टी के विधायक है वहां की सड़कें चमक रही है। विकास चाहते हैं तो भाजपा को वोट दे मनोज कुमार सिंह को विधायक बनाये। पहले की सरकारें बाहुबलियों को प्रश्रय देती थी हमारी सरकार उनको समाप्त कर रही है। पहले बिजली के संकट से जनता जूझ रही थी लेकिन भाजपा 24सो घन्टे बि...

गुन्डो माफियाओ की संरक्षण दाता बन गयी है भाजपा सरकार - लीलावती कुशवाहा एमएलसी

Image
जौनपुर । मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में सपा प्रत्याशी लकी यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल में गुन्डे माफिया सक्रिय हैं और गरीबों की जमीन पर कब्जा करने से लेकर बहू बेटियों की अस्मत को लूट रहे है और प्रदेश की योगी सरकार गुन्डो का समर्थन करते हुए घन्टा बजा रही है तो जनता की सुरक्षा कैसे कर सकती है।  श्रीमती कुशवाहा ने कहा सरकार छुट्टा जानवरों को छोड़कर किसानों की खेती पर डाका डाल रही है । एक तरफ यूरिया खाद 50 किलो बोरी की जगह 45 किलो करके दाम भी बढ़ा दिया वहीं  किसानों को आय दुगुनी करने का झूठा  आश्वासन दिया है। हम लोग सरकार से जानना चाहते हैं आज दुगुनी कैसे होगी ?   श्रीमती कुशवाहा ने कहा पूरे प्रदेश में सांड के हमले से किसान मर रहे है परंतु सरकार ने एक पैसे का मुआवजा किसानों को नहीं दिया । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने किसानों के लिए कानून बनाकर  दुर्घटना होने पर उसके परिवार को ₹5 लाख रुपए देने का...

अध्यादेश को राष्ट्र पति की मंजूरी उल्लंघन किया तो होगी पांच साल की जेल

Image
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसी कड़ी में सरकार ने अध्यादेश के जरिए नया कानून तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। जिसके बाद से अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करते हुआ पाया जाता है तो उसे 5 साल तक की जेल और 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। गुरुवार को कानून और न्याय मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में अध्यादेश जारी कर दिया है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अध्यादेश को कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड अजॉइनिंग एरियाज ऑर्डिनेंस 2020 के नाम से जाना जाएगा। इस अध्यादेश को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उससे सटे हुए इलाकों में लागू किया जाएगा। इस अध्यादेश देश का सीधा सम्बन्ध एनसीआर में वायु प्रदूषण से संबंधित मामलों से है। यह एक बार में लागू होगा। राष्ट्रपति ने राम नाथ कोविंद ने इस अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यहां पर बताते चलें कि अध्यादेश को सख्ती से लागू कराने के लिए एक कमीशन का भी गठन किया जाएगा, उसमें 20 मेम्बर होंगे। मंत्रालय की तरफ ...

मतदान जागरूकता के लिए मैराथन दौड़, एडीएम ने दिखाया हरी झंडी

Image
  जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो करंजाकला बाजार से मल्हनी बाजार तक पांच किलो मीटर की रही है । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने 03 नवम्बर को मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील किया। उन्होंने कहा कि इंसान को जिंदगी में ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। सफलता के लिए समय के साथ प्रैक्टिस जरूरी है। उम्र का सही और समय का भरपूर आनंद लेना चाहिए। उन्होंने कहा 03 नवम्बर को सभी काम छोड़कर मतदान केन्द्र पर मतदाता मास्क लगाकर आये तथा सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करते हुए शत् प्रतिशत मतदान करें।   युवाओ ने दौड़ लगाकर निर्वाचन साक्षरता व मतदान करने के लिए सभी को संदेश दिया। मैराथन में 80 वर्षीय शिवमूरत का दौड़ना आकर्षक का केन्द्र रहा जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली। विजेताओं को लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम अवधेश पाल, द्वितीय अर्जुन कुमार, तृतीय ...

एन एस एस की छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक,कहा वोट हमारा अधिकार

Image
जौनपुर। नूरुद्दीन खान गर्ल्स पी जी कॉलेज अफलेपुर मल्हनी बाजार जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, उनके द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कराया गया रैली में संदेश दिया गया अपने मत का प्रयोग जरूर करें हर नौजवान अपने मतदाता होने पर गर्व भी करें और गर्व से मतदान स्थल पर जाकर अपने मत का प्रयोग भी करें वोट करेगा जौनपुर नारों के साथ रैली का शुभारंभ हुआ एवं हर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया गया और कोविड-19 के बारे में अवगत कराया गया । कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉoजुल्फेकार खान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह , डॉ सुशील कुमार, चंद्रभान यादव ,संजय शुक्ला सिकंदर यादव, निधि कौशल, अर्चना श्रीवास्तव  आदि लोग उपस्थित रहे।

मल्हनी उपचुनावः मतदाताओं को रिझाने का उपक्रम तेज प्रचार में जुटे स्टार प्रचारक

Image
जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा उप चुनाव के लिये मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे मतदाताओं को रिझाने का उपक्रम प्रत्याशी एवं समर्थकों द्वारा तेज कर दिया है। लगभग सभी दलों के प्रत्याशी पूरे प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रचार अभियान में लगा दिया है ।स्टार प्रचारकों  की लाईन लगी हुई है। भाजपा तो अपनी कमजोर स्थिति भांप कर सत्ता धारी दल ने तो प्रदेश के सभी बड़े छोटे मंत्रीयों सहित प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को प्रचार के समर में उतार दिया है लेकिन इसका कोई असर मतदाताओं पर नहीं है। लेकिन मतदाताओं पर इसका कोई असर नहीं है वह तो प्रत्याशी को अपने मन में बैठा लिया है इसके बाद भी सभी को खेला रहा है। यहाँ सबसे पहले हम सत्ता धारी दल भाजपा की बात करते हैं ।मल्हनी से भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे मनोज कुमार सिंह मल्हनी विधानसभा से बाहर के निवासी हैं इसलिए मल्हनी के भाजपायी भी नहीं चाहते हैं कि वह चुनाव जीत सके। साथ ही सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान जनता, बेरोजगार नौजवान सहित साड़ी से परेशान किसान, बढ़ती मह...

नहर में मिली बोरी में लड़की की लाश, बलात्कार कर हत्या की संभावना

Image
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लड़कियों के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर आक्रामक है लेकिन महिला अपराध रुकने नाम नही ले रहे हैं कुछ ऐसा ही एक बार फिर  बाराबंकी में हो गया है। जहाँ एक नहर में बोरी में बन्द 18 वर्षीय अज्ञात लड़की की लाश मिली है । लाश मिलने की सूचना पर पुलिस अपनी जाँच में जुट गयी है । मामला बाराबंकी जनपद की कोतवाली बदोसराय से होकर गुजरने वाली सारदा सहाय नहर पर बने असंदरा पुल का है । जहाँ आज सुबह नहर में पानी कम होने के कारण अन्दर बोरे में कुछ दिखाई दिया । ग्रामीणों ने बोरी को बाहर निकाल कर खोला तो उनकी आँखें फटी रह गयी । बोरी में लड़की की लाश बन्द थी, ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अपनी जाँच शुरू कर दी । मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि नहर में लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जो बोरी में बन्द थी । इस सूचना पर पुलिस यहाँ पहुँची और मृत लड़की जिसकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रथम दृष्टया ऐसा मालूम ...