Posts

Showing posts from January 1, 2023

भीषण ठंड से जन जीवन रहा प्रभावित,कोहरे ने भाष्कर को भी नहीं उगने दिया,जानें कितना रहा तापमान

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में नये वर्ष का पहला दिन भीषण ठंड की चपेट में रहा। पूरे दिन भगवान भाष्कर का दीदार नही होने के कारण गलन और ठंड जबरदस्त रही और पूरे वातावरण को कोहर अपनी आगोश में लिए रहा जिससे हाड़ कांपने जैसी स्थित पूरे दिन बनी रही सायंकाल पांच बजते बजते गलन इतनी बढ़ गयी कि पारा लुढ़क कर 06 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया लोग घरो में दुबकने को मजबूर हो गये। उत्तर पश्चिमी नम हवाओं के चलने के बाद अब शीतलहर शुरू होने से गलन पहले से ज्यादा बढ़ गई। रविवार सुबह घना कोहरा छाने के बाद दिन में भी धूप ही नहीं निकली। नम हवाएं भी चलती रहीं। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रविवार को 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसका असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिला।  सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी बहुत कम दिखी। पिछले एक पखवारे से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी दिन में तेज धूप हो रहा है तो कभी पुरवा और पछुआ ह

ठंड के कारण परिषदीय विद्यालयों के साथ 07 जनवरी तक ये सभी विद्यालय भी बन्द रहेंगे- बीएसए

Image
जौनपुर। शीत लहर के चलते भीषण ठंड और गलन को देखकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद जौनपुर के सभी परिषदीय विद्यालयों के साथ सीबीएसई बोर्ड विद्यालयो को 07 जनवरी 23 तक बन्द करने का आदेश दिया है। बेसिक शिक्षाधिकारी डाॅ गोरखनाथ पटेल ने जारी विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दिया है कि सभी परिषदीय विद्यालय टाइम एन्ड मोशन शासनादेश के अनुसार 14 जनवरी तक बन्द है।ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश ने मान्यता प्राप्त स्कूल, सीबीएसई बोर्ड ,आईसीएसई बोर्ड, मदरसा, एडेड विद्यालयों को कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाओ को भी 07 जनवरी 23 तक बन्द रखने का आदेश दिया है। बीएसए ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है।

ईंट से सिर कूचकर युवक की हत्या, लाश मिली झाड़ी में पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम सरायविक्रम में बीती रात एक युवक की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक झाड़ी में मिला है। रविवार की सुबह  ग्रामीणों ने शव को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मिला खबर के अनुसार ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी की जा रही है। बरसठी थाना क्षेत्र के  सरायविक्रम गांव निवासी पंधारी वनवासी (40) पुत्र बिरजू शनिवार को गांव के दो युवकों के साथ कहीं निकला था। रात में घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन नहीं मिला। रविवार की सुबह किसी ग्रामीण ने जानकारी दी कि गांव के दक्षिण तरफ भगवान सिंह के घर के पास झाड़ी में निर्वस्त्र एक शव पड़ा है। नजदीक जाकर देखा गया तो उसका सिर ईंट से कूंचा गया था। जहां शव मिला वहां से करीब 50 फीट की दूरी पर खून के धब्बे भी मिले। ऐसे में आशंका जताई गई कि हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका गया है। खून लगा ईंट भ

नकली सिरप बेचने वाले मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हुआ निलंबित, नौ को नोटिस जारी

Image
जौनपुर। जिस दवा का सेवन लोग एंटीबायोटिक के रूप में कर रहे थे वह दवा ही जांच के दौरान नकली पायी गई है। ऐसे में औषधि विभाग उस मेडिकल एजेंसी के संचालक को नोटिस जारी करके जवाब मांगा और जवाब लेकर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है। वहीं जिले में कोडियुक्त सिरफ ज्यादा मात्रा में बेचने वाले एक मेडिकल एजेंसी का लाइसेंस भी निलंबित किया गया है। जबकि मानक से ज्यादा सिरप बेचने वाले नौ मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। औषधि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित एक मेडिकल एजेंसी से कोडिनयुक्त सिरफ को ज्यादा मात्रा में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। उसी आधार पर जांच की गई तो शिकायत सही पायी गई। ऐसे में उस एजेंसी का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही नौ मेडिकल स्टोरों पर मानक से ज्यादा सिरफ बेची गई है। औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि नियम है कि जो कफ सिरप है उसे किसी को ज्यादा नहीं देना है। क्योंकि उसे नशे के रूप में भी इस्तेमाल करने के मामले आए हैं। उसके लिए मानक तय किया गया है। ऐसे में जांच के दौरान मानक से ज्यादा सिर

कोरोना को लेकर सरकार हुई शख्त इन सात देशो से आने वालों को दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट

Image
नया साल भारत में कोरोना के बड़े खतरे को देखते हुए उससे बचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अगले चालीस दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी गंभीर हो सकते हैं। कोरोना के पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार भी जनवरी कहीं भारी ना पड़ जाए। सबसे बड़ा खतरा दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों से है। इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कुछ सख्त कदम भी उठाए हैं। इस कड़ी में 01 जनवरी 2023 से भारत में इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर एयर सुविधा लागू कर दी गई है। चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य हो गया है। यानी उन्हें यात्रा करने से पहले अपनी नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। ऐसा नहीं करने वालों को भारत में एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने जिन देशों के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया है उनमें चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं। वहीं कर्नाटक सरकार ने शनिवार को उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। गाइडलाइन में कहा गया ह