Posts

Showing posts from March 25, 2020

पहले प्लेग हैजा तावन में लोग घरों से बाहर निकलते थे कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में कैद हो रहे है

Image
     जौनपुर । अब तक लोग बीते दिनों में प्लेग,हैजा आदि संक्रमित महामारी के बिषय में अपने बुजुर्गों से कहानी के रूप में  सुनते आ रहे है । लेकिन पहली बार कोरोना नामक संक्रमित महामारी से  सापका पड़ा है।  पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व दहशत के साये में है।  भारत में  21दिन तक कर्फ्यू लगा कर आवाम को घरों में कैद कर दिया गया है ताकि इस महामारी से बचाया जा सके। अब इस महामारी से निपटने के लिए कोई दवा का इजाद नहीं किया जा सका है जो बेहद चिन्तनीय है।  इस बिषय पर जनपद में पत्रकारिता के पितामह के रूप में विख्यात बरिष्ट पत्रकार पं. चन्द्रेश मिश्रा से  बात करने पर उन्होंने बताया कि  वर्ष 1940 से 50 के बीच प्लेग  नामक महामारी  का प्रकोप देश में फैला था  अपने ही देश गुजरात से शुरू हुआ था । इस महामारी का प्रकोप  पहले घरों में चूहों पर पड़ता था  जब चूहे मरने लगते थे तब लोग गांव छोड़ कर बाहर खुले स्थानों बाग बगीचे में महीनों गुजारा करते थे । हैजा में भी  यही स्थिति रहती थी।  चेचक की बीमारी से ग्रसित लोगों को एक कमरे में रखा जाता था वहां घर का एक सदस्य साफ सुथरा हो कर जाता था । लेकिन लगभग 80वर्षों बाद आयी महा

सभी एसडीएम सुनिश्चित करे कि डोर टू डोर खाद्यान वितरित हो - डीएम जौनपुर

Image
 जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर ने आदेशित किया है कि सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी तहसीलों में यह सुनिश्चित करें खाद्यान्न की कोई दिक्कत ना हो। इस विषय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जिला आपूर्ति अधिकारी से लगातार संपर्क बनाए रखें। अपने मंडी सचिव को भी सतर्क रखें ।डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था भी करें। जिस प्रकार जनपद के जौनपुर कस्बे में की गई है। मेडिकल की और किराना की दुकानों के सामने एक एक मीटर की दूरी पर गोले बना दें और उस पर नंबर लिख दे । लोग उन्हीं गोलों में खड़े होंगे ।आपस में चिपक कर न खड़े हो यह सुनिश्चित किया जाए। कालाबाजारी अगर कोई करता हुआ मिले तो बिना हिचक  ३/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा दी जाए। तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों से बात कर ले और उनको आदेशित कर दें  कि वह अपने गांव को पूरी तरह से लाक डाउन करें ।ना गांव में बाहर का कोई व्यक्ति आये ना गांव का व्यक्ति कोई बाहर जाएगा। यह भी सुनिश्चित करें कि कुछ ऐसे भी लोग हो सकते हैं जिनके पास पैसे भी ना हो और खाने-पीने का सामान भी ना हो उनकी मदद के लिए स्वयंसेवी

कर्फ़्यू के दौरान घरों तक खाद्यान पहुचाने की पहल प्रशासन ने शुरू किया

Image
जौनपुर। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में  लाॅकडाउन के दौरान जनपद जौनपुर में जिला प्रशासन ने आवाम को घर पर खाद्यान पहुचाने की पहल शुरू कर दिया है। डीएम की अपील है कि  जनता घर पर ही रहे खाने पीने के समानो के लिए भी बाहर निकलने की भी जरूरत नही अब जिला प्रशासन,राशन,सब्जी फल की आपूर्ति सभी के घर करवाने की शुरूआत कर दिया है। इसके बाद दवाओ की सप्लाई आपके द्वार पहुंचाने प्रबंध करने रहा है।  लाॅकडाउन के बावजूद भी लोग राशन,पानी, दूध फल और सब्जी खरीदने के बहाने बाहर निकल रहे हैै। जिसके कारण मार्केट में भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए डीएम दिनेश कुमार सिंह ने गल्ला व्यापारी और फल सब्जी विक्रेताओ बुलाकर डोर टू डोर समानों की आपूर्ति करने का निर्देश दिया। साथ सभी सप्लाई वाहनों पर रेट लिस्ट में चस्पा कर दिया गया है। डीएम ने ग्राहको से अनुरोध किया कि वे अपने घर में रहे समानों की आपूर्ति उनके घर ही हो जायेगी। डीएम ने मौके का फायदा उठाकर समानों को अधिक दाम पर बेचने वाले दुकानदारों को आगाह किया कि यदि अधिक पैसा वसूला तो जेल जाना पड़ेगा।