Posts

Showing posts from August 14, 2022

देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था लाखों परिवार को मिले गहरे जख्म- गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

Image
देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था लाखों परिवार को मिले गहरे जख्म- गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों/आयोजनों के साथ 14 अगस्त 2022 को विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया।  विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला गया जो  विकास भवन स्थित क्रांति स्तम्भ से शुरू होकर शाही पुल, चहारसू चौराहा होते हुए शाही किला समापन किया गया । तदोपरांत शाही किला के प्रांगण में 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका से संबंधित अभिललेख तथा 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी पुस्तकों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।। इसके माध्यम से आजादी के में शहीद वीरों को याद किया गया।  राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि   देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी. ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बंट जाने का दर्द आज भी लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इसी समय बंगाल का भी विभाजन हुआ, जिसमें बंगाल के पूर्वी

जिलाधिकारी द्वारा लता मंगेशकर तिराहे का हुआ लोकार्पण

Image
जौनपुर। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज वाजिदपुर तिराहे पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौजन्य से भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की मूर्ति का लोकार्पण किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान में फीता काटकर मूर्ति का लोकार्पण किया इस मौके मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज एवं मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने तिरंगा एवं लता जी के देश भक्ति गानों के साथ छात्र-छात्राओं का देश के प्रति जोश देखने लायक था।  लता मंगेशकर की मूर्ति को देखकर जनपद के नागरिकों ने इस कार्य की सराहना की और वाजिदपुर तिराहे को आज से लता मंगेशकर तिराहे के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर एसपी सिटी डॉ संजय कुमार, सीआरओ रजनीश राय, जितेंद्र यादव, सीओ सिटी, ईओ नगरपालिका आदि रहे उपस्थित ।

रेडक्रास के तत्वावधान में निकली तिरंगा यात्रा रैली

Image
जौनपुर ।‌  रेडक्रास सोसायटी  जौनपुर शाखा के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया । रैली  रेडक्रास भवन से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। बतौर मुख्य अतिथि  मुख्य विकास अधिकारी  सीलम साई  तेजा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा के माध्यम से रेडक्रास ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक राष्ट्र‌ध्वज के प्रति लोगों को जोड़कर साकारात्मक संदेश देने का जो काम किया है, वह सराहनीय व अनुकरणीय  है ।‌ जयकेश त्रिपाठी परियोजना निदेशक   ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया जा रहा है ।‌ यह कार्यक्रम हमारी एकता और अखंडता को बनाये  रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है  । डीडीओ ‌बीबी सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज तथा देश ‌के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देश के बलिदानों के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त कर हम आने वाली पीढ़ियों को इसके महत्व को समझने का जो प्रयास हो रहा है काबिले तारीफ है । डीपीआरओ संतोष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज व देश की आजादी में योग

राजनेताओं की अति महत्वाकांक्षा का दुष्परिणाम था भारत विभाजन: प्रो0मोतीलाल गुप्त

Image
जौनपुर।रास्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में,गांधी स्मारक पी.जी. कालेज समोधपुर, जौनपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त पूर्व प्राचार्य प्रो. मोतीलाल गुप्त ने कहा कि भारत का विभाजन वास्तव में भारतीय राजनेताओं की अति महत्वाकांक्षा का दुष्परिणाम था।इस विभाजन से करोड़ों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।एक बहुत बड़ी जनसंख्या को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा जो भारत ही नहीं बल्कि विश्व इतिहास में मानव जनित त्रासदी के रूप में दर्ज है। इस संगोष्ठी में तीन पीढ़ी पूर्व करतारपुर से विस्थापित परिवार के सदस्य सरदार निर्मल सिंह का माल्यार्पण करके एवं शाल भेंट करके प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह एवं प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने सम्मानित किया। सरदार निर्मल सिंह ने तीन पीढ़ी पहले की विस्थापन की व्यथा को व्यक्त किया। छात्रों को विस्थापन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन विष्णुकांत त्रिपाठी के संयोजकत्व में किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स-रेंजर्स के स्वयंसे

विभाजन की विभीषिका पर चर्चा स्मृतियां सुन खड़े हो गए लोगों के रोंगटे

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में वक्ताओं द्वारा उनके परिवारों पर विभाजन की विभीषिका के दर्द को सुनकर लोगों की आंखें नम हो गई.  इस अवसर पर पाकिस्तान के मीरपुर पंजाब से विस्थापित हुए अब लखनऊ में रह रहे पीड़ित परिवार के सरदार स्वर्ण सिंह ने कहा कि विभाजन वस्तु का ठीक है मुल्क का कष्टकारी होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग बंटवारे के शिकार हुए वे कितने दर्द सहे होंगे इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि १९४७ का विभाजन बहुत महंगा था इसका कोई हल निकाला जाना चाहिए था। उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृतियों को साझा किया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के अपने घर की वीडियो मंगाकर प्रदर्शित किया. कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह विभाजन एक विभीषिका को लपेटे हुए था। विभाजन के दर्द को आज भी लाखों लोग महसूस करते है. इस विभाजन में सजीव तो बंटे निर्जीव का भी बंटवारा हुआ, इसलिए इसकी विभीषि

रक्तदान उत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

Image
जौनपुर। स्वैच्छिक शौर्य रक्तदान आयोजन समिति मुफ्तीगंज द्वारा रक्तदाता जागरूकता अभियान के तहत मुफ्तीगंज में आयोजित रक्तदान उत्सव कार्यक्रम कि तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम के आयोजक सदस्य विकास तिवारी ने बताया है कि डा. राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज के प्रांगण में छः सौ से अधिक रक्तदाता अपना रक्तदान करेंगे। एक साथ एक स्थान पर ग्रामीणांचल में हम इतनी भारी संख्या में रक्तदान कर उत्तर प्रदेश का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। कार्यक्रम में आर्मी मुख्यालय वाराणसी से सेना के ब्रिगेडियर राजीव नागयाल, डिप्टी कमांडेंट हितेश दुग्गल व कर्नल रैंक के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे साथ जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक जौनपुर की भी उपस्थिति रहेगी। उत्तर प्रदेश में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए उक्त रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदाताओं का सैलाब उमड़ रहा है। जनपद में पहली बार ऐसा होगा की भारी संख्या में महिलाएं भी रक्तदान करेंगी। इसिलिए उक्त रक्तदान कार्यक्रम आयोजन को रक्तदान शिविर की रक्तदान उत्सव नाम दिया गया है।

सपाइयो ने गौराबादशाहपुर में घर घर तिरंगा के लिए किया जागरूक

Image
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के गौराबादशाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पद यात्रा कर घर घर तिरंगा अभियान चलाकर  उन्होंने कहा कि जो आजादी हमें मिलनी चाहिए थी वे आजादी अभी हम लोगों को नहीं मिली देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों की सोच थी कि जब हमारा देश आजाद हो जायेगा तो भारत देश पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगा लेकिन आज देश की दशा वह नहीं है शहीदों की मंशा थी आजादी के बाद हमारा देश मूलभूत सुविधाओं से भरपूर रहेगा अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है उनका सपना था दवा पढ़ाई  मुफ्त हर गरीब परिवार के पास अपना घर रहेगा हमारे देश का किसान खुशहाल रहेगा वहीं हमलोग 75 वर्षगांठ आजादी मना रहे है मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे शहीदों के आत्मा को  शांति मिला हो इसलिए हम लोग घर घर जाकर शहीदों के सपने को जन जन तक बताने का अभियान चला रहे है भाजपा की सरकार सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है उनकों शहीदों के सपनों से कोई लेना देना नहीं है।   भाजपा के नेताओं ने यह भी कह दिया था कि हमें तो आजादी 1014 मे मिला है वहीं खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज ल

स्वतंत्रता दिवस के पहले यूपी के कुशीनगर में फहराया पाकिस्तानी झन्डा मचा हडकंप

Image
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पाकिस्तान का झंडा फहराने का मामला सामने आया है. तरया सुजान थाना क्षेत्र के बेदुपार मुस्तकील में एक नाबालिग युवक ने ऐसा किया. उसने अपने छत पर पाकिस्तानी झंण्डा फहराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक पाकिस्तानी झंडा फहराने के लिए अपने घर की छत पर चढ़ा नजर आ रहा है. कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तानी झंडा फहराने का विरोध किया गया. जब वह नहीं माना तो मामले की जानकारी तरया सुजान पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत, यूपी में रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है. इस बीच कुशीनगर में पाकिस्तान का झंडा फहराया जाना बेहद शर्मनाक हैं. बताया जा रहा है कि बेदुपार मुस्तकिल के रहने वाले रफीक आलम ने अपने दो मंजीले घर पर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया. जिसके बाद लोगों ने इस तस्वीर को मोबाइल में कैद किया और वीडियो वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में पाकिस्तानी झंड

अशोका इंस्टीट्यूट से निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा आसमान

Image
वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट में स्टूडेंट्स और टीचर्स ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान देश भक्ति नारों से आसमान गूंजता रहा। हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते स्टूडेंट्स...जोश और उत्साह से लवरेज रहे। यात्रा में शामिल स्टूडेंट्स और टीचर्स ने आजादी का जश्न उत्साह से मनाने का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ आम लोगों की भीड़ जुट गई। भव्य तिरंगा यात्रा को देख हर किसी के दिल में देशभक्ति का जोश व उल्लास उमड़ पड़ा। आम लोग भी भारत माता की जय का उद्घोष करने लगे। आशोका इंस्टीट्यूट से निकाली गई तिरंगा यात्रा कालेज परिसर से होते हुए पहड़िया तक तक गई। इंस्टीट्यूट में लौटकर तिरंगा यात्रा समाप्त हुई। देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले वीरों को नमन करते हुए अशोका इंस्टीट्यूट की निदेशक डा.सारिका श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह अमृत महोत्सव देश की आजादी के लिए अपना स