सपाइयो ने गौराबादशाहपुर में घर घर तिरंगा के लिए किया जागरूक


जौनपुर । समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के गौराबादशाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पद यात्रा कर घर घर तिरंगा अभियान चलाकर  उन्होंने कहा कि जो आजादी हमें मिलनी चाहिए थी वे आजादी अभी हम लोगों को नहीं मिली देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों की सोच थी कि जब हमारा देश आजाद हो जायेगा तो भारत देश पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगा लेकिन आज देश की दशा वह नहीं है शहीदों की मंशा थी आजादी के बाद हमारा देश मूलभूत सुविधाओं से भरपूर रहेगा अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है उनका सपना था दवा पढ़ाई  मुफ्त हर गरीब परिवार के पास अपना घर रहेगा हमारे देश का किसान खुशहाल रहेगा वहीं हमलोग 75 वर्षगांठ आजादी मना रहे है मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे शहीदों के आत्मा को  शांति मिला हो इसलिए हम लोग घर घर जाकर शहीदों के सपने को जन जन तक बताने का अभियान चला रहे है भाजपा की सरकार सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है उनकों शहीदों के सपनों से कोई लेना देना नहीं है।  भाजपा के नेताओं ने यह भी कह दिया था कि हमें तो आजादी 1014 मे मिला है वहीं खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज लोगों को प्रदान किया मुख्य रूप से राहुल त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख मुन्ना यादव रमेश साहनी,दीपचंद राम,अनील फौजी, अरशद आजमी,राकेश अहिर,दिनेश फौजी  तौफीक अहमद ,रमाशंकर यादव,अखिलेश यादव बडेंलाल यादव सुजीत जयसवाल,अतीत प्रधान,श्यामबिहारी यादव प्रियांशु साहू,अजय प्रजापति, फूले भाई,अजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा