प्रदेश में हमारी सरकार जनता को उच्च कोटि की सुविधा देने को है कटिबद्ध - बृजेश पाठक डिप्टी सीएम
जौनपुर। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम एवं चिकित्स स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज शुक्रवार को मां दुर्गा स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार जनता को उच्चकोटि की स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए है कटिबध्द है। सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जनता को सभी सुविधाएं मिले। बदलापुर के विधायक द्वारा फर्जी नर्सिगं होम संचालित होने की शिकायत करने के मामले पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्षता से करायी जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए सबको अपनी जिम्मेदारी को समझनी होगी इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा, तभी अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जौनपुर ऐसा जिला है जिन्होंने सर्वाधिक आईएएस पीसीएस दिया है। विद्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है इसे कोई छीन नहीं सकता। इसलिए बच्चों को यह जानना ...