Posts

Showing posts from September 2, 2022

प्रदेश में हमारी सरकार जनता को उच्च कोटि की सुविधा देने को है कटिबद्ध - बृजेश पाठक डिप्टी सीएम

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम एवं चिकित्स स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज शुक्रवार को मां दुर्गा स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का  उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार जनता को उच्चकोटि की स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए है कटिबध्द है। सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जनता को सभी सुविधाएं मिले। बदलापुर के विधायक द्वारा फर्जी नर्सिगं होम संचालित होने की शिकायत करने के मामले पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्षता से करायी जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए सबको अपनी जिम्मेदारी को समझनी होगी इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा, तभी अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जौनपुर ऐसा जिला है जिन्होंने सर्वाधिक आईएएस पीसीएस दिया है। विद्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है इसे कोई छीन नहीं सकता। इसलिए बच्चों को यह जानना ...

किसी भी माफिया गुन्डा को अपना दल का सदस्य नहीं बनायेगी पार्टी - आशीष पटेल

Image
अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष व सूबे के मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि किसी भी माफिया को पार्टी सदस्य नहीं बनाएगी। वे आज शुक्रवार को प्रतापगढ़ में हैं। प्लाजा पैलेस में आयोजित सदस्यता अभियान के शुभारंभ अवसर पर वे विचार व्‍यक्‍त कर रहे थे। आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी के लोग किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता को सदस्य नहीं बनाएंगे। कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी अपना सदस्यता बढ़ा रही है। पार्टी ने एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार पाल, कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश पटेल आदि रहे। मिशन 2024 को लेकर संगठन को धार देने के लिए अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल आज शुक्रवार 2 सितंबर को प्रतापगढ़ पहुंचीं। उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंत्री आशीष पटेल भी हैं। अनुप्रिया पटेल व अद एस के कार्यकारी अध्‍यक्ष आशीष पटेल प्रतापगढ़ के प्लाजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार प...

खेल विकास एवं प्रोत्साहन की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश क्रीड़ा अधिकारी डीआईओएस के साथ मिलकर कराये प्रतियोगिता

Image
जौनपुर। उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ जनपद के खेल अध्यापकों की एक बैठक कर अध्यापकों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता बढ़ाने हेतु उनके विचार प्राप्त कर उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार उन्हें निर्देशित किया जाय। जिलाधिकारी की अनुमति के उपरान्त समिति के सचिव डॉ0 अतुल सिन्हा ने कार्यवाही प्रारम्भ करायी।बैठक में अवगत कराया गया कि जिर्णोद्धार से सम्बन्धित कार्यो को खेल विभाग स्वयं करायेगा। खेल मंत्री के निर्देश पर प्रस्ताव शासन से स्वीकृत हो गया है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि जो कार्य अधूरे हैं तो उन्हें इस बैठक की कार्यवृत्ति में सम्मिलित कर सम्पन्न कराया जाय।  तत्पश्चात तहसील स्तर पर समिति के गठन को लेकर चर्चा प्रारम्भ हुई, जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर अविलम्ब तहसील स्तरीय समिति का गठन सम्पन्न करा लें। युवा कल्याण अधिकारी ने आश्वस्त किया कि तहसील स्तर पर समिति का गठन ...

मीयांपुर में आशा किरण वार्ड का हुआ उद्घाटन स्वच्छ भारत की मुहिम में अध्यक्ष ने किया सहयोग की अपील

Image
जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन द्वारा नामित वार्ड नगर के मियांपुर में आशा किरण वार्ड का उद्घाटन अध्यक्ष नगर पालिका माया टंडन अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा चयनित नगर कोतवाली के स्वराम शर्मा फिल्म अभिनेता व निर्देशक  को प्रमाण पत्र देकर ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित कर घोषित किया गया ।अध्यक्ष माया टंडन द्वारा ब्रांड एम्बेसडर स्वराम शर्मा को बधाई देते हुए उपस्थित जनता से स्वच्छता के प्रति पॉलिथीन बैन करने का अपील किया  और अपील किया कि इस मिशन में नगर के आम जनमानस भी सहयोग करें स्वच्छता की कड़ी में स्वराम शर्मा फिल्म व गीत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के मुहिम में सहयोग करेंगे अतिथियों का स्वागत डीसी खुशबू यादव ने किया आभार d.p.m. अमित यादव ने किया संचालन सलमान शेख ने किया इस अवसर पर सभासद कृष्णा यादव स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के उपाध्यक्ष राज कुमार बिंद सचिव मनोज मौर्या कोषाध्यक्ष नयन श्रीवास्तव माधुरी गुप्ता जेई रागिनी मौर्या हरिश्चंद्र यादव जुबेर अहमद नफीस फात...

प्राचार्य के निर्देशन में टीडी पीजी कॉलेज में लिया गया प्रवेश

Image
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह के निर्देशन मे बी.एस-सी एजी,बी.एस-सी मैथ एवं बायो तथा वाणिज्य संकाय  में प्रवेश लिए गए, जिसमें कृषि संकाय के अनारक्षित वर्ग के 110 ओबीसी, एससी, एसटी के 110 सीटों की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई, प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए कृषि संकाय प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह  प्रवेश समिति के सदस्य प्रो.रजनीश सिंह प्रो. नलिन मिश्रा प्रो रमेश सिंह ,डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर नगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.वेद प्रकाश सिंह डॉ.राजेश कुमार पाल डॉक्टर अवनीश कुमार सिंह, डॉ.विजयलक्ष्मी सिंह डॉ. आमोद रघुवंशी डॉ,.मनोज मौर्य उपस्थित रहे. बी.एस-सी बायो एवं मैथ प्रवेश समिति संयोजक प्रो.अरविंद सिंह ने बताया कि बी.एस-सी बायो में 461 सीटों के सापेक्ष समस्त प्रवेश पूर्ण हो चुके हैं, बीएससी मैथ में केवल 140 सीटों पर प्रवेश होना बाकी है। बी.एस-सी प्रवेश समिति में प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह,  प्रोफेसर एस .के वर्मा प्रोफेसर अरुण कुमार चतुर्वेदी, प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला डॉक्टर के.बी ...

मतदेय स्थल सम्भाजन को लेकर एडीएम वित्त ने राजनैतिक दलो के साथ बैठक कर मांगा सुझाव

Image
  जौनपुर।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश की अध्यक्षता में मतदेय स्थल सम्भाजन के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या कुल 3495 है। 364 बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत पूर्व में मतदान स्थलों की संख्या 402 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 345 है। इसी प्रकार 365 शाहगंज विधानसभा में पूर्व मतदेय स्थल 444 थे संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 385 है। 366 जौनपुर विधानसभा में पूर्व मध्य स्थलों की संख्या 483 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 421 है। 367 मल्हनी में मतदेय स्थलों की संख्या 428 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 387 है। 368 मुंगराबादशाहपुर में पूर्व मतदेय स्थलों की संख्या 444 थी, संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 398 हैं। 369 मछलीशहर (अ.जा.) में पूर्व मतदेय स्थलों की संख्या 451 थी, संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 402 है। 370- मड़ियाहूं में पूर्व में मतदेय स्थलों की संख्या 381...

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भाजपा के नेता और पदाधिकारी के बीच मारपीट ,हुई लत्तम पैजार

Image
  जौनपुर। जनपद में आज मां दुर्गा विद्यालय में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी एवं एक भाजपा नेता के बीच जमकर मारपीट हो गयी हलांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा बलो ने दोंनो में बीच बचाव किया। खबर है कि भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी और भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री दिनेश कुमार सिंह में किसी बात को लेकर पहले नोंक-झोंक होने लगी । बात बढ़ती गई कि पुलिस बल की मौजूदगी में भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी और दिनेश कुमार सिंह आपस में मारपीट शुरू कर दिये इतना ही हाथ पांव दोनो चल रहे थे। जमीन पर पटकर कई लात और घूंसे चलाते वीडियो वायरल है। किसी तरह पुलिस ने भाजपा नेता विजय विद्यार्थी को अलग किया। मामले को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। पत्रकारों से बात करते हुए दिनेश कुमार सिंह ने कहाकि विजय सिंह विद्यार्थी अपने आपको माफिया समझते हैं, गुंडा बनते हैं मै इसकी शिकायत लिखित रूप से एसपी से करूंगा। वहीं इस पूरे प्रकरण के बावत पूछे जाने पर विजय सिंह विद्यार्थी ने कहा कि हमें उक्त व्यक्ति मंद बुद्धि का लगता है। इससे पहले कई बार इसकी शिकायत मुझ तक आई जिसमें ये हमें हर जग...

मुहम्मद हसन पीजी कालेज में व्यापक स्तर पर चला अनमय बचाओ अभियान

Image
जौनपुर।अनमय बचाओ अभियान के अंतर्गत आज जनपद के मुहम्मद हसन पीजी कालेज व इण्टर कालेज में व्यापक रूप से अभियान चलाया गया। अभियान की अगुवाई करते हुए विकास तिवारी ने सर्वप्रथम महाविद्यालय व इण्टर कालेज के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान के सहयोग से मुहम्मद हसन इण्टर कालेज की प्रत्येक कक्षाओं में जाकर बच्चो से मदद की अपील की। गौरतलब हो सुल्तानपुर जनपद का निवासी 7 माह का अनमय स्पाइनल मस्कुलर अट्रोपी टाइप 1 नामक गम्भीर बीमारी से जूझ रहा है जिसके इलाज के लिए लगभग 16 करोड़ रुपये की आवश्यकता है तमाम समाजसेवियों व निजी संस्थाओं ने अनमय मदद की एक मुहिम चला रखी है। इस क्रम में जौनपुर के युवाओ की एक टोली विकास तिवारी के तत्वाधान में हाथों में अनमय बचाओ अभियान लिखा हुआ एक बड़ा बैनर तथा एक डोनेशन बॉक्स लेकर मुहम्मद हसन इण्टर कालेज व डिग्री कालेज में व्यापक स्तर पर मदद का अभियान चलाया। जहा मौजूद छात्रो में अनमय को बचाने के लिये पैसे देने का जबरदस्त जुनून देखने को मिला तथा बच्चे यह कहते हुए सुने गए कि मम्मी और पापा से कहकर अनमय की जान बचाने के लिए हम लोगो का ढेर सारा पैसा अनमय के खाते में भेजना ह...

गोलीकांड की सूचना देनेवाला ही निकला,गोली बाज पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने झूठी सूचना देकर थाने पर मुकदमा लिखाने वाले को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्यवाई कर रही है। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ने जारी अपने बयान में बताया है कि 01 सितम्बर की सायंकाल 04 बजे थाना क्षेत्र स्थित रामनगर निवासी सुशील सरोज एवं आशीष सरोज ने थाने सूचना दी कि वह दोनो मोटर साईकिल से बेलवा  बाजार से आगे बडेरी सुशील की नानी के घर जा रहे थे कि रास्ते में बेलवा बाजार से आगे पेट्रोल पम्प के थोड़ी दूर पहले समय करीब 03.00 बजे दो मोटर साईकिल से चार व्यक्ति इनकी मोटर साईकिल को ओवरटेक करके रोके तथा इनकी मोटर साईकिल चला रहे आशीष को उन मोटर साईकिलो पर सवार व्यक्तियो मे से पीछे बैठे एक व्यक्ति ने गोला मार दी और मछलीशहर की तरफ भाग गये।  आशीष सरोज को सुशील सरोज द्वारा मोटर साईकिल पर बैठा कर इलाज हेतु ले जाया गया इसके बाद थाना पर आकर तहरीरी सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 301/2022 धारा 307 भा.द.वि. बनाम 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में प्र.नि. मडियाहूँ द्वारा अपनी टीम के साथ आज शुक्रवार को वा...

सनकी युवक ने अपने चचेरी बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर किया हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
मिर्जापुर में देहात कोतवाली के गंगाउत गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने अपनी मासूम चचेरी बहन की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पहले भी कई बार बहन और अन्य कई लोगों पर हमला कर चुका था। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई।  गंगाउत निवासी लक्ष्मण बिंद के चार बेटे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा श्याम शंकर गुजरात में काम करता है। श्याम शंकर का एक बेटा और एक बेटी है। श्याम शंकर की सात साल की बेटी सृष्टि अपने भाई शुभम के साथ स्कूल गई थी। सृष्टि स्कूल से घर वापस चली आई।   वह अपने चचेरे  भाई और बुआ की बेटी के साथ घर में खेल रही थी।  इस दौरान उसके बड़े पिता उमाशंकर का सबसे बड़ा पुत्र प्रियांशु आया और कुल्हाड़ी से सृष्टि के ऊपर हमला कर दिया। परिजन सृष्टि को लेकर अस्पताल गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह पहले भी इस तरह की घटना कर चुका है। जिसके कारण उसे बांधकर घर में रखा जाता था। देहात कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि युवक ने अपनी चचेरी बहन की कुल्...

शासन में पुराने दिग्गज अधिकारियों के बदलाव से दिल्ली से लखनऊ तक मची हलचल

Image
विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। सरकार ने पुराने दिग्गजों की  मठाधीशी खिसका दी है वहीं नए चेहरों को मौका देकर साफ संकेत दिया है कि सरकार में काम करने वालों को ही मौका मिलेगा। सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की विदाई के साथ ही शासन में हुए बदलाव ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा दी है वहीं कुछ असन्तोष की सुगबुगाहट आने लगी है।  मिली खबर के अनुसार मंत्रियों और उप मुख्यमंत्री से अदावत रखने वाले अफसरों को साइड लाइन कर स्पष्ट संकेत दिया गया है कि सरकार की छवि और जनता से जुड़े मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगा। एमएसएमई, सूचना और खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के एसीएस नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग में भेजना और राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता को मुख्य धारा में वापस लाकर ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी देना शासन, सत्ता और राजनीति के गलियारे के लिए चौंकाने वाला रहा। जानकारों का मानना है कि भले ही प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के नौकशाहों की तबादला सूची रा...

शरारती तत्व कर रहे हैं कुलपति की फर्जी आईडी से व्हाट्सएप चैटिंग

Image
डीआईजी और पुलिस अधीक्षक से कुलपति ने की शिकायत जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. निर्मला एस. मौर्य की फर्जी फोटो आईडी लगाकर विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों को चैटिंग के माध्यम से  कतिपय शरारती तत्वों द्वारा  व्हाट्सएप मैसेज दिया जा रहा है। चैटिंग करने वाला अज्ञात व्यक्ति जो 8178478501 और 8730953403 नंबर के सिम से चैटिंग कर रहा है। उस व्यक्ति की मंसा स्पष्ट रूप से एक महिला कुलपति की छवि को खराब करना है। उसका यह कृत्य साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक और वाराणसी के डीआईजी को पत्र लिखकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने और ऐसे व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में कोई  किसी भी अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर कोई गलत काम ना कर सके। उस व्यक्ति के कृत्य से स्पष्टीकरण के लिए मेरे पास लोगों के फोन आ रहे हैं। इसकी सफाई देने में मेरा फालतू का वक्त बर्बाद हो रहा है।