प्राचार्य के निर्देशन में टीडी पीजी कॉलेज में लिया गया प्रवेश


जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह के निर्देशन मे बी.एस-सी एजी,बी.एस-सी मैथ एवं बायो तथा वाणिज्य संकाय  में प्रवेश लिए गए, जिसमें कृषि संकाय के अनारक्षित वर्ग के 110 ओबीसी, एससी, एसटी के 110 सीटों की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई, प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए कृषि संकाय प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह  प्रवेश समिति के सदस्य प्रो.रजनीश सिंह प्रो. नलिन मिश्रा प्रो रमेश सिंह ,डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर नगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.वेद प्रकाश सिंह डॉ.राजेश कुमार पाल डॉक्टर अवनीश कुमार सिंह, डॉ.विजयलक्ष्मी सिंह डॉ. आमोद रघुवंशी डॉ,.मनोज मौर्य उपस्थित रहे. बी.एस-सी बायो एवं मैथ प्रवेश समिति संयोजक प्रो.अरविंद सिंह ने बताया कि बी.एस-सी बायो में 461 सीटों के सापेक्ष समस्त प्रवेश पूर्ण हो चुके हैं, बीएससी मैथ में केवल 140 सीटों पर प्रवेश होना बाकी है। बी.एस-सी प्रवेश समिति में प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह,  प्रोफेसर एस .के वर्मा प्रोफेसर अरुण कुमार चतुर्वेदी, प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला डॉक्टर के.बी यादव डॉ.बालमुकुंद सेठ डॉ.विशाल पुंडरीक डॉक्टर रेनू सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह वत्स, डॉ.देवब्रत मिश्रा डॉ.रमेश सिंह डॉ.विपिन कुमार सिंह डॉ.अनुराग चौधरी डॉक्टर राजकुमार यादव डॉ.जे पी सिंह उपस्थित रहे, वाणिज्य संकाय में 360 सीटों के सापेक्ष 292 सीट पर प्रवेश लिया गया जिसमें अनारक्षित, ओबीसी सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो चुका है.एस.सी और एस.टी सीट पर प्रवेश कल लिए जायेंगे। वाणिज्य संकाय मे प्रवेश प्रक्रिया में संयोजक डॉ.राहुल राज, सदस्य डॉ.अवनीश सिंह, डॉ.विशाल सिंह उपस्थित रहे. प्रवेश प्रक्रिया के समुचित क्रियान्वयन के लिए प्राचार्य प्रोफेसर  आलोक कुमार  ने मुख्य अनुशास्ता प्रो.राजीव रतन सिंह के साथ प्रवेश प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया,  प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया