Posts

Showing posts from January 5, 2026

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, कई मामलों का त्वरित निस्तारण*

Image
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील सदर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कई प्रकरणों में मौके पर ही निर्देश जारी किए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में शोभा देवी निवासी परगना हवेली सदर द्वारा राजस्व निरीक्षक से पैमाइश न कराए जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को 10 जनवरी 2026 तक जांच कर पैमाइश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं मेवालाल यादव निवासी मल्हनी द्वारा चकमार्ग के सीमांकन का मामला रखा गया, जिस पर उपजिलाधिकारी को नियमानुसार पैमाइश कराते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान एक संवेदनशील प्रकरण सामने आया, जहां उन्नति और कुशल नामक दो बच्चे अपनी दादी के साथ उपस्थित हुए। बच्चों ने बताया कि उनके पिता का निधन हो चुका है तथा मां उन्हें छोड़कर चली गई हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत बच्चों क...