Posts

Showing posts from February 26, 2022

प्रकृति को सुंदर बनाना हम सब का कर्तव्य - कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर । प्रकृति मानव सभ्यता की उद्गगाता है जीवन प्रकृति से उद्भूत होता है तथा अंत इसी में विलीन हो जाता प्रकृति जीवन देने के साथ ही जीवो का पालन पोषण भी करते हैं उक्त उद्गार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी (पर्यावरणीय संकट एवं समकालीन हिंदी कविता) में व्यक्त किया उन्होंने प्रकृति के महत्व विशद् चर्चा करते हुए कहा कि प्राकृतिक हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है बहुत अच्छी प्रगति के अन्ध- लालसा में हम प्रकृति का क्षय कर रहे हैं पेड़ को काटकर वन संपदा को समाप्त करते हैं उन्होंने अपनी स्वरचित कविता- बूढ़े दिखने लगे हैं ऐ बरगद के पुराने पेड़ निकल कर आयी है कितनी जटाऐ- सुनाया कुलपति महोदय ने छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया और उन्हें जागरूक एवं संचेतन होने का मंत्र दिया बीज वक्ता के रूप मे काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से सहायक आचार्य डॉ सत्यप्रकाश पाल ने कहा कि प्रकृति की चिंता काव्य में दिखाई पड़ती है उन्होंने सोहनलाल द्विवेदी की कविता को उद्धृत किया पर्वत कहता

चन्दन को यूक्रेन में फंसे होने से परिजन चिन्तित भारत वापसी के लिए लगाई सरकार से गुहार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना रामपुर क्षेत्र स्थित निकट जमालापुर ग्राम भरहूपुर निवासी ओम प्रकाश सिंह का पुत्र चन्दन सिंह यूक्रेन में फंसा हुआ है वह भारत आना चाहता है लेकिन कोई व्यवस्था न होने से अपने देश वापस नहीं हो पा रहा है। अपने पुत्र को यूक्रेन में फंसे होने के कारण यहां पर परिवार की चिन्तायें बढ़ गयी है।  मिली खबर के अनुसार चन्दन मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई भारतियों के लिए चिन्ता का बिषय बनी है। चन्दन सिंह के पिता ओम प्रकाश सिंह ने जिला प्रशासन के जरिए भारत सरकार से अनुरोध किया है कि तत्काल फंसे हुए बच्चो को भारत लाने की व्यवस्था किया जाए।  ओम प्रकाश सिंह के अनुसार उन्होने अपने पुत्र से बात किया तो पता चला वह बड़ी तादाद में बच्चो के साथ एक कमरे में बन्द है वहां से एयर पोर्ट की दूरी लगभग 12 सौ किमी होगी ऐसे में बगैर एम्बेसी की व्यवस्था के एयर पोर्ट पहुंचना ही कठिन है। भारत सरकार को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए। 

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस ने आधा दर्जन महाविद्यालयों में स्वयंसेवकों/छात्रों को किया जागरूक

Image
जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 7मार्च को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु  तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस ने जनपद के गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगंज,राहुल महाविद्यालय कलवारी,शेरवां, माता प्रसाद आदर्श पीजी कॉलेज भभौरी, शेरवां, रामदुलार पहलवान पीजी कॉलेज सेमरी,शाहपुर,चंद्रभान सिंह महाविद्यालय गोनापर,मुनेश्वर महाविद्यालय विश्वपालपुर, बरईपार,जौनपुर में स्वयंसेवकों/छात्रों को जागरूक किया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों में वहां के प्राचार्य ,कार्यक्रम अधिकारी, कर्मचारीगण,स्वयंसेवक तथा छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे। सभी महाविद्यालयों के छात्रों ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के साथ रैली निकाली और लोगों कोअधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया।

विधान सभा के चुनाव में पति के विरोध में पत्नी ने दूसरे दल से जानें क्यों संभाली है मोर्चा

Image
जौनपुर। विधान सभा के इस चुनाव में ऐसे भी लोग चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है और जनता से वोट मांग रहे है जिनका परिवार ही दूसरे दल के प्रत्याशी के प्रचार में लगा है। जी हां ऐसा मामला जनपद के केराकत  (सु) विधान सभा क्षेत्र का प्रकाश में आया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पत्नी ही प्रत्याशी का विरोध कर रही है तो आम मतदाता क्या करेगा विचारणीय प्रश्न खड़ा हो गया है।  जनपद की सुरक्षित केराकत विधान सभा क्षेत्र से डाॅ लालबहादुर सिद्धार्थ बसपा के टिकट पर चुनावी जंग में संघर्ष कर रहे है जीत दर्ज कराने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए पैसा भी पानी की तरह बहा रहे है। यहां पर डाॅ सिद्धार्थ की पत्नी अनीता सिद्धार्थ खुले आम अपने पति का विरोध करते हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश चौधरी से साथ भाजपा का प्रचार करते हुए अपने पति को हराने के लिए दिन रात एक किये हुए है। इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में प्रस्तावक भी अनीता रही है।  कारण जो भी हो लेकिन अनीता कहती है बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे अपने पति को हराने एवं अपने उत्पीड़न की कहांनी जनता को बता कर भाजपा को जीत दिलाने का काम करक

अंग्रेजो की तर्ज पर दूसरे लोग भी प्रदेश लूट कर जाने वाले है- जया बच्चन सांसद

Image
जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूँ और मछलीशहर के सपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आयी स्टार प्रचारक एवं राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने जनसभा को सम्बोधित करके सपा के पक्ष में माहौल बनाते हुए प्रदेश सरकार के सीएम की खूब चुटकियां लिया। दोनो सभाओ में महिला नेताओं ने जहां अखिलेश यादव की जमकर तारीफ किया वही बीजेपी को अपने निशाने पर रखा।  जया बच्चन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारे देश में अंग्रेज आये राज किये और लूटकर चले गये, अब उसी तर्ज पर दूसरे लोग आये है वे भी लूटकर जाने  वाले है। ये लोग समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते है। उनसे परिवार को क्या मतलब है वे क्या जानें परिवार का मतलब जब खुद परिवार का त्याग कर दिया है। अब राज काज छोड़िये तीर्थ यात्रा पर जाइये कुटिया में बैठकर समाधि लीजिए। 

सपा की सरकार बनने पर सरकारी विभागो में 22 लाख युवाओ को मिलेगी नौकरियां - डिम्पल यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक एवं पूर्व सांसद डिम्पल यादव यहां मड़ियाहूं विधान सभा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए विवेकानंद इन्टर कालेज के मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए प्रदेश सरकार पर हमलावर रही है साथ ही सपा की सरकार बनने पर तमाम जनहित के वादो के साथ युवाओ को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।  अपने सम्बोधन के दौरान श्रीमती यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज उत्तर प्रदेश का किसान नौजवान सभी परेशान है मंहगाई से हर आदमी त्रस्त है। हर तरफ बेरोज़गारी का आलम छाया हुआ है। उन्होंने कहा जो लोग गर्मी निकलने की बात करते है उन्हे पता कर लेना चाहिए अब मौसम बदल गया है। पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह का नाम लिए बगैर उनके उपर तंज कसते हुए कहा कि जौनपुर में क्रिकेट बहुत खेला जा रहा है जौनपुर की जनता इस बार ऐसे लोंगो की पूरी टीम को क्लीन बोल्ड करने जा रही है। पूर्व सांसद डिम्पल ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर पूरे पांच साल तक जनता को फ्री खाद्यान और उसके साथ तेल और घी दोनों फ्री दिया जाये

27 फरवरी से 07 मार्च तक जौनपुर की जनता को उपलब्ध रहेंगे सांसद श्याम सिंह यादव

Image
जौनपुर। जनपद के सांसद श्याम सिंह यादव  27  फरवरी को जौनपुर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच आ रहें है। सांसद श्री यादव 07 मार्च तक जनपद मुख्यालय पर रह कर सुबह 11 बजे तक अपने कैम्प कार्यालय पर जनता से मिलने के पश्चात संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। इस आशय की जानकरी देते हुए सांसद के  पीएस ने बताया कि जनपद प्रवास के समय सांसद जी क्षेत्र की समस्याओ को लेकर शासन प्रशासन से भी बैठक आदि कर सकते है। 

मठ की साध्वी को बदमाशो ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर में उपचार जारी पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र स्थित बम्बावन गाँव के रामजानकी मठ की एक साध्वी को बदमाशों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। साध्वी की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है। मिली खबर के अनुसार आज शनिवार की सुबह रामजानकी मठ बम्बावन पर पूजा पाठ करने वाली 48 वर्षीय साध्वी इंद्रावती दास घर पर स्नान करने जा रहे थी तभी अज्ञात बदमाशों ने लक्ष्य साधकर गोली चला दी।  एक गोली साध्वी के बाएं तरफ सीने में लगी है  दूसरी गोली सिर को छूते हुए निकल गए। मौके पर पड़ी लहूलुहान साध्वी ने खुद स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही केराकत इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए और साध्वी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुंचाया। साध्वी की हालत नाजुक देखते हुए उन्हे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । इस संदर्भ में कोतवाल लक्ष्मण पर्वत का कथन है कि मौके पर 32 बोर के दो खोखा भी मिला है। जांच की जा रही है । अभी कोई तहरीर नही मिली है। इस अपराध के पीछे मठ की बेश कीमती जमीन का विवाद बताया जा रहा है । 

बालिग लड़कियों को लेकर एक याचिका में हाईकोर्ट ने दिया यह फैसला

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेम विवाह करने वाली एक लड़की की याचिका पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि 18 साल से अधिक आयु की बालिग लड़की को अपनी मर्जी से किसी के साथ रहने और शादी करने का अधिकार है। अपनी इच्छा से लड़के के साथ जाने के कारण अपहरण करने का अपराध नहीं बनता है। इसी के साथ कोर्ट ने पिता की ओर से अपनी बेटी के अपहरण के आरोप में लड़के पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र व न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने प्रतीक्षा सिंह व अन्य की याचिका को मंजूर करते हुए दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यदि लड़के की आयु 21 साल से कम है तो भी शादी शून्य नहीं होगी लेकिन शून्यकरणीय मानी जाएगी। यह हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 18 के तहत दंडनीय हो सकती है। किन्तु विवाह पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। मामले में चंदौली के थाना कंडवा में लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि लड़की का अपहरण कर लिया गया है। उसे बेच दिया गया है या तो उसको मार डाला गया है। इसे प्रतीक्षा सिंह व उसके पति करण मौर्य उर्फ करन सिंह की तरफ से चुनौती दी गई। लड़की का कहना था कि वह बालिग है।