सपा विधायक बाहुबली नेता रमाकांत की बढ़ी मुश्किल, अब जेल से बाहर निकल पाना कठिन जानें क्या होगी अड़चन
पूर्व सांसद एवं सपा विधायक बाहुबली नेता रमाकांत यादव का नाम माहुल जहरीली शराब कांड में आने के बाद अब यह संकेत मिलने लगा है कि उनका जेल से बाहर निकल पाना मुश्किल है। जनपद आजमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। माहुल जहरीली शराब कांड के मास्टर माइंड तक पुलिस पहुंच चुकी है। भांजा रंगेज नहीं बल्कि मामा बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ही इसका मास्टरमाइंड है। ऐसा पुलिस की विवेचना में इसकी पुष्टि हुई है। जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव को आज कोर्ट ने 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया। आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विवेचना के दौरान रमाकांत यादव का नाम माहुल जहरीली शराब कांड में सामने आया है। न्यायालय से पुलिस को 14 दिनों की रिमांड मिल गई है। अब उससे पूछताछ होगी। इस मामले में अब तक छह आरोपियों पर रासुका और 13 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। अभी विवेचना चल रही है। जिसका भी नाम प्रकाश में आएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दे आजमगढ़ नगर पंचायत के माहुल में इसी वर्ष फरवरी में जहरीली शराब के कारण 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। कई ल...