Posts

Showing posts from January 16, 2023

बेरहमी से हत्या कर नहर में फेंकी गयी लाश, शिनाख्त नहीं पुलिस जांच में जुटी

Image
जौनपुर। जिले थाना नेवढ़िया क्षेत्र दीपापुर गांव में नहर से सोमवार को हाथ-पांव बंधा एक युवक का शव मिला, जिससे सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है। शव का शिनाख्त नहीं हो सका है। आशंका जताई गई है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है, जिसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव स्थित शारदा सहायक बाबतपुर रजवाहा नहर किनारे टहलने गए ग्रामीणों ने युवक का हाथ पैरा बंध शव देखा। उन्होंने तत्काल ही सूचना गांव में दी तो पुलिस तक भी जानकारी पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम को जानकारी दी घंटों बाद पहुंची डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के जांच पड़ताल करने बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। मुंह और पीठ पर गंभीर चोट के निशान हैं। हाथ-पैर बंधे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। जिसके बाद हाथ-पांव बांधकर नहर में फेंक दिया गया। इस तरह शव

कोरोना काल में छात्रो से ली गई फीस वापस करने को लेकर हाईकोर्ट का यह हुआ आदेश

Image
कोरोना काल में स्कूल फीस मामला मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है। इलाहबाद हाईकोर्ट का अभिभवकों के पक्ष में बड़ा फैसला दिया है।  बच्चों की 15 प्रतिशत फीस माफ होगी।कोरोना काल में ली जा रही स्कूल फीस को विनियामन को लेकर कई अभिभावकों की ओर से याचिका दाखिल की गई थी। साल 2020-21 में राज्य के सभी स्कूलों में ली गई कुल फीस पर 15 प्रतिशत माफ किया जायेगा।हाईकोर्ट ने प्रदेश भर के स्कूलों को लेकर जारी किया निर्देश, सत्र 2020- 21 के लिए हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश। कोर्ट ने कहा है कि सत्र 2020- 21 में ली गई पूरी फीस में 15 फीसदी फीस अगले सत्र में एडजस्ट करना होगा। स्कूल छोड़ चुके छात्रों को 15 फीसदी फीस वापस करनी होगी, चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जे जे मुनीर की डिवीजन बेंच ने दिया फैसला।

12 साल बाद टीजीटी लिखित परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, अभी भी साक्षात्कार असमंजस,जानें क्या है कारण

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने भले ही 12 साल बाद टीजीटी जीवविज्ञान विषय के लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है लेकिन साक्षात्कार को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई। चयन बोर्ड ने आठ जनवरी को परिणाम किया और बताया कि साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित होगी। ऐसे में चयन बोर्ड के साथ ही अभ्यर्थी भी असमंजस में हैं कि बिना सदस्य के साक्षात्कार कैसे हो। अब चयन बोर्ड की नजर कोर्ट में चल रही सुनवाई पर है। चयन बोर्ड ने 2011 में विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पद पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। अन्य विषयों की भर्ती प्रक्रिया तो पूरी कर ली गई लेकिन जीवविज्ञान विषय के 83 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ। कई साल बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ तो कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। चयन बोर्ड ने मामले में सदस्यों की गठित समिति की रिपोर्ट पर ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी से मिलान कर परिणाम तैयार करने का निर्णय लिया। इस पर चयन बोर्ड ने परिणाम तैयार कराया। आखिरकार कोर्ट के आदेश पर आठ जनवरी को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। 83 पदों के सापेक्ष 164 अभ्यर

नहीं रहे डीयू के प्रो. अविनाश, पीयू में दी गई श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में पूर्व में कार्यरत (2009 तक) प्रो. अविनाश कुमार जी का रविवार को सांयकाल ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। इस संबंध में व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के संकाय अध्यक्ष ने प्रो.अजय प्रताप सिंह ने विभाग में शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अविनाश बहुत मृद्भाषी थे। विश्वविद्यालय में बहुत ही कम समय में उन्होंने विद्यार्थियों के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाई थी।दिल्ली विश्वविद्यालय में रहने के बाद भी उनका लगाव पूर्वांचल विश्वविद्यालय से था यहां के कार्यक्रमों में अक्सर वह प्रतिभाग करते थे। डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में भी उन्होंने काफी प्रसिद्धि पाई।  वर्तमान में वह‌ दिल्ली विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष थे।  इस अवसर पर डॉ मनोज पांडेय, डॉ अनु त्यागी समेत  विभाग के विद्यार्थी शामिल थे।

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार भेजे गए सलाखों के पीछे

Image
  जौनपुर। थाना लाइन बाजार एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 06 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अपराध में प्रयुक्त सामाग्री बरामद किया और सभी के विरुद्ध मु0अ0सं0-24/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया है। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर को शिकायत मिली की जनपद में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल हो रहा है इस पर उन्होंने थाना लाइन बाजार को निर्देशित कर उक्त धाराओ में मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की गिरफ्तारी का आदेश दिया उसी क्रम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार आदेश त्यागी मय हमराह व उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मय हमराह व उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस टीम के साथ क्षेत्र के धन्नेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे। जरिये मुखबिर सूचना मिली कि धन्नेपुर चौराहे पर मौर्या मेडिकल के बगल में पाल के मकान में कुछ लोग नौकरी दिलाने के नाम

ट्रैफिक नियमों का पालन कर दुर्घटनाओ पर लगाया जा सकता है अंकुश- मनीष कुमार वर्मा

Image
महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल लोगों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ जौनपुर।सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता फैलाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई।   रैली को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।                             स्कूटी रैली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, एआरटीओ प्रवर्तन स्मिता वर्मा के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट से शुरू होकर रोडवेज, जेसीज चौराहा, ओलंदगंज, सदभावना पुल चहारसू होते हुए शाही किला तक गई, जहाँ लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। रैली में महिलाए तखती बैनर लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु नारे लगाती लोगों को प्रेरित व जागरूक करते चल रही थी।  इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बाइक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं।                         

नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवको की मौत से पूरे इलाके के लोग शोक में डूबे

Image
नेपाल के पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से कुछ क्षण पहले विमान हादसे में यूपी के गाजीपुर जिले के चार युवकों की मौत हो गई।  जान गंवाने वाले अनिल जहूराबाद में तो अभिषेक धरवां में जनसेवा केंद्र का संचालन करते थे। विशाल शर्मा अलावलपुर में एक बाइक एजेंसी में फाइनेंस का कार्य करते थे और सोनू जायसवाल कांट्रेक्ट पर सारनाथ में शराब की दुकान का संचालन करते थे। हंसी-खुशी के साथ परिवार का जीवन चल रहा था। लेकिन इस हादसे ने मां की गोद सूनी कर दी, पत्नियों का सुहाग उजड़ गया और मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। हर किसी की आंखें नम और उदासी में डूबी हुई थीं। लेकिन कौन किसे संभाले, कौन किसके आंसू पोछे। जवान बेटों को खोने का गम सभी के लिए बेहद दर्दनाक था। सभी के चेहरे पर दर्द झलक रहा था। हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया।नेपाल विमान हादसे ने ऐसा दर्द दिया कि गाजीपुर के चारों गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। चकजैनब निवासी राजेंद्र जायसवाल के पुत्र सोनू जायसवाल पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। वह वाराणसी में शराब की दुकान का संचालन करते थे। सारनाथ में पत्नी रागिनी जायसवाल