Posts

Showing posts from July 4, 2020

आकाश से बरसी मौत, 6 की गयी जान इलाके में मचा कोहराम

Image
मीरजापुर: शनिवार की देर शाम जिले में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग- अलग थाना क्षेत्र में पांच की मौत हो गयी। शनिवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। शनिवार की देर शाम सगे भाई बहन घर के दरवाज़े पर खेल रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूनम पुत्री विजय उम्र 14 वर्ष व पवन पुत्र विजय उम्र 10 वर्ष की मौत हो गयी। देहात कोतवाली क्षेत्र के टॉड गांव में शनिवार की देर शाम भारी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। शनिवार कि देर शाम किशोर मोनू पुत्र भुवर उम्र 12 वर्ष घर से कुछ ही दूरी पर आम के बगीचे में गया हुआ था। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्सा गांव में नहर की पुलिया को बैठकर एक युवक हवा ले रहा था। इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से यूवक बालनाथ धरकार पुत्र भुल्लर उम्र 38 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर

जमीनी विवाद में हुईं मार पीट में घायल युवक की मौत

Image
जौनपुर।  थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम गजेन्द्रपुर में आज शनिवार को सुबह जमीनी विवाद में हुईं मार पीट में घायल 22 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों  को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।  मिली खबर के अनुसार  उक्त निवासी अशोक यादव का खेत पट्टीदार लक्ष्मी शंकर यादव स्वजनों संग करीब 10 बजे सुबह ट्रैक्टर बुलाकर जोतवाने लगे। अशोक यादव के एतराज करने पर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पहले से तैयारी किए लक्ष्मी शंकर यादव ने परिजनों संग लाठी-डंडा, सरिया और खूंटा से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आने से अभय प्रताप यादव (22) पुत्र अशोक यादव मरणासन्न हो गया। अशोक यादव (48), उनकी पत्नी संजू देवी (45), दो अन्य पुत्र विजय प्रताप यादव (18), विकास यादव (16) व भाई राम स्वारथ यादव (40) घायल हो गए। सभी को सीएचसी खुटहन ले जाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए अभय प्रताप यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कथन है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था। 

विकास के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है भाजपा सरकार - सौरभ शुक्ला

Image
                                                                      जौनपुर । केंद्र सरकार के गलत नीतियों  की वजह से डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार बेतहाशा हो रही वृद्धि को वापस लेने के संबंध में मल्हनी विधान सभा के सिकरारा ब्लाक में  कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खंड विकास अधिकारी सिकरारा को महामहिम राष्ट्रपति  के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। सौरभ शुक्ला  ने बताया कि आज   देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है देश की आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी  है लोगों के काम धंधे ठप है युवा बेरोजगार बैठे हैं किसान आत्महत्या कर रहा है रोजमर्रा जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है जब देश संकट से जूझ रहा है तब केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढाकर जनता के सीधे जेब डांका डालने का काम किया है  सरकार की गलत नीतियों की वजह से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है।  भाजपा  सरकार तत्काल प्रभाव से डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करें जिससे किसानों और आम जनमानस को राहत मिल सके मोदी सरकार के गलत नीतियों की व

सवाल:. क्या बेसिक शिक्षा विभाग फर्जीवाड़े के ढेर पर टिका हुआ है, करंजाकला बीआरसी कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर की जांच कब ?

Image
जौनपुर।  भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के लिए विख्यात हो चुके बेसिक शिक्षा विभाग में एक और फर्जीवाड़ा सामने नजर आ रहा है उस कब नकेल कसी जायेगी यह बड़ा सवाल बेसिक शिक्षा विभाग के लिए है। जी हां हम बात कर रहे है करंजाकला ब्लाक के बीआरसी कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर आभा बाजपेयी की जिनका शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी होने की प्रबल संभावना जतायी जा रही है।  यहाँ बतादे कि आभा बाजपेयी विगत वर्ष 2008- 09 में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर  मछलीशहर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में बतौर शिक्षिका नियुक्ति पा लिया था साक्षात्कार टीम में आभा बाजपेयी की सगी बहन डीसी बालिका विद्यालय तथा फर्जीवाड़े मास्टर माइंड आनन्द सिंह की पत्नी सदस्य थी। वर्ष 2011 में तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने शैक्षिक प्रमाण पत्र की जांच कराया तो आभा बाजपेयी के शैक्षिक प्रमाण फर्जी मिले उस समय बीएसए ने तत्काल आभा बाजपेयी की सेवा समाप्त कर दिया और वेतन रिकवरी का आदेश दिया था। आज तक रिकवरी तो नहीं हुईं लेकिन बहन एवं जीजा फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड आनन्द सिंह की कृपा पर पुनः करंजाकला के बीआरसी कार्याल

फिर हत्या: चन्दवक थाना क्षेत्र में युवक की लाठी डन्डे से पीट कर हत्या से तनाव

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित ग्राम भूवनडीह (हबुसही पुरवा) में बीती रात को अनुसूचित जाति के लोगों ने एक जुट हो कर संतोष यादव नामक 35वर्षीय युवक की लाठी डन्डे से पीट कर हत्या कर दिया है। घटना के आरोप में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। अब पुलिस घटना की छान बीन में जुट गयी है । घटना के बिषय में पता चला है कि बीते रात्रि को किसी ने संतोष यादव को सूचना दिया कि आपके पम्प सेट पर कुछ लोग तोड़ फोड़ कर रहे हैं। सूचना पर संतोष घर से पम्प सेट पर जाने के लिए निकला रास्ते में छोड़कर कला  दलित बस्ती के पास इकट्ठा दलितों ने संतोष पर हमला बोल दिया और इतना मारा कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिस थी घटना के दिन पहले एक दलित को यादव बस्ती के पास मारा पीटा गया था इसी के गुस्से में दलितों ने भी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।हत्या काण्ड के बाद गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्या कांड में संलिप्तता के आरोप में कल्लू राम,  श्याम राम, एवं सोनू को

सत्ता धारियों और अपराधियों की मिली भगत का परिणाम है कानपुर की घटना -अखिलेश यादव

Image
लखनऊ:   कानपुर की घटना के पश्चात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि कानपुर मुठभेड़ मामले में यूपी सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से आनन-फानन में मुख्य अपराधी को न पकड़कर छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है। इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल और गिरेगा। अपराधियों को जिन्दा पकड़ कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए। सपा मुखिया ने कहा कि कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों के मारे जाने को भाजपा सरकार की ऐतिहासिक नाकामी करार देते हुए इसे सत्ताधारियों और अपराधियों की मिली भगत का खामियाजा बताया है। उन्होंने कहा कि इस मिलीभगत का खामियाजा कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा है। उन्होंने कानपुर में कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम के 8 वीरों की शहादत पर श्रद्धांजलि देते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राज्य सरकार से शहीद पुलिस कर्मियों को एक-एक करोड़ तथा घायलों को 50-50 लाख रुपए देने की मांग की है। सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। बेलगाम अपराधियों ने नृशंस हत्या ही नहीं की म