जमीनी विवाद में हुईं मार पीट में घायल युवक की मौत


जौनपुर।  थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम गजेन्द्रपुर में आज शनिवार को सुबह जमीनी विवाद में हुईं मार पीट में घायल 22 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों  को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। 
मिली खबर के अनुसार  उक्त निवासी अशोक यादव का खेत पट्टीदार लक्ष्मी शंकर यादव स्वजनों संग करीब 10 बजे सुबह ट्रैक्टर बुलाकर जोतवाने लगे। अशोक यादव के एतराज करने पर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पहले से तैयारी किए लक्ष्मी शंकर यादव ने परिजनों संग लाठी-डंडा, सरिया और खूंटा से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आने से अभय प्रताप यादव (22) पुत्र अशोक यादव मरणासन्न हो गया। अशोक यादव (48), उनकी पत्नी संजू देवी (45), दो अन्य पुत्र विजय प्रताप यादव (18), विकास यादव (16) व भाई राम स्वारथ यादव (40) घायल हो गए। सभी को सीएचसी खुटहन ले जाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए अभय प्रताप यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कथन है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था। 

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*