Posts

Showing posts from July 30, 2023

मामूली विवाद में अपने ही अपनो के बने जान के दुश्मन, दो लोगो की मौत से परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के दो थाना क्षेत्रो में जमीन के लिए मामूली विवाद को लेकर अपने ही अपनों के जान के दुश्मन बन गए। सुजानगंज थाना क्षेत्र के भैंसहा रामपुर गांव में भाई ने भाई की हत्या कर दिया तो  थाना बरसठी क्षेत्र के कांटी गांव में चाचा-चाची ने लाठी-डंडे से हमला कर अपने भतीजे की जान ले ली है। दोनों ही मामलों में पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है।  थाना सुजानगंज क्षेत्र के भैंसहा रामपुर निवासी राम सिंह पटेल (50) पुत्र पारसनाथ पटेल रविवार सुबह बारिश के बाद पानी की निकासी के लिए नाली साफ करने लगे। तभी भाई रामकरन से कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई। रामकरन और उसकी पत्नी सुमित्रा देवी ने ईंट से राम सिंह पटेल पर हमला बोल दिया। परिणाम हुआ कि मौके पर ही राम सिंह की मौत हो गई। घटना के समय राम सिंह के परिवार में केवल पत्नी और बड़ी बहू थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ बदलापुर अशोक सिंह ने कहा कि मृतक की पत्नी चंद्रावती ने तहरीर दी है। जिसमें रामकरन सिंह पटेल व राम सिंह पटेल में व

2024 के चुनाव में इन्डिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से करेगा बाहर- शिवपाल यादव

Image
जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शिवपाल यादव ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्डिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से बाहर खेदड़ने में पूरी तरह से सफल एवं कामयाब रहेगा। श्री यादव ने यह भी कहा इन्डिया गठबंधन एनडीए गठबंधन से काफी अधिक मजबूत और सशक्त है। श्री यादव यहां जनपद में आगमन पर शहर स्थित होटल रिवर व्यू में मीडिया से बात करते हुए उपरोक्त दावा किया है। श्री यादव ने कहा भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश ही नहीं देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है तो मंहगाई आम जनमानस की कमर तोड़कर रख दी है इतना ही भ्रष्टाचार तो अपने चरमोत्कर्ष पर है।सरकारी कार्यालयो में बगैर रिश्वत के कोई काम सम्भव नहीं है। उत्तर प्रदेश की बात करे तो यहां पर के घोषणायें होती है कोई भी जन हित के कार्य नहीं नजर आ रहे है बिजली सड़क चिकित्सा शिक्षा आदि जैसी मूलभूत समस्याओ से प्रदेश की जनता जूझ रही है। उन्होने कहा कि सपा के शासन काल में लागू की गई योजनाओ को अपना बता कर यूपी की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। विकास के कार्य पूरी तरह से ठप है। प्रदेश की सरकार जनता का इ

जनपद स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ

Image
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगासन को खेल का दर्जा प्राप्त होने पर जनपद स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। मियांपुर स्थित मंगलम् मैरेज लान में खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया गया। जिला योगासन खेल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के समूहों के लिए अलग-अलग आसनों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें उपाविष्ठा कोणासन,पूर्ण मत्स्य आसन, उत्तानपादासन,उत्तानमण्डूक आसन सहित पांच कम्पल्सरी और तीन स्वैच्छिक आसनों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया। एक सौ पचास प्रतिभागियों नें इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए जिसमें सबसे अधिक प्रतिभागी अट्ठारह वर्ष से कम के रहे। जिला प्रभारी ज्ञान प्रकाश के द्वारा बताया गया की इस योगासन प्रतियोगिता के लिए बच्चों को पहले विद्यालयों पर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया उसके उपरांत इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जाता है। सब जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया जाता है जहां से राष्ट्रीय स्

जिस तेजी से तंबाकू का सेवन बढ़ा, उसी तेजी से उसके दुष्परिणाम भी- डा अर्चित कपूर

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन के तत्वावधान में निःशुल्क कैंसर जांच, परामर्श एवं जागरुकता मासिक क्लिनिक रासमण्डल चौक पर आज शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 46 मरीजों की जांच व एंडोस्कोपी जांच की गई।  इस अवसर पर हेड & नेक कैंसर सर्जन/ ऑन्कोलाजी (मुंह नाक गला, घेघा थायराइड कैंसर रोग विशेषज्ञ) डाॅ अर्चित कपूर ने मरीज़ों की जांच किया। डाॅ अर्चित कपूर ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में मुंह के कैंसर के मरीजों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही भी मामलों में बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह है। ज्यादा स्मोकिंग और शराब का नशा करने की वजह से जो बीमारियां होती हैं, उन बीमारियों में अब खतरनाक (HPV) भी शामिल हो गया है। मुंह व गले का कैंसर, कैंसर के सबसे खतरनाक प्रकारों में से एक है। क्योंकि ये किसी व्यक्ति की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। किसी के बोलने के तरीके में बदलाव कर सकता है। खाने-पीने जैसे जरूरी कामों को मुश्किल बना सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, ये कैंसर व्यक्ति की शारीरिक बनावट में भी बदलाव कर सकता है। जिसके लक्षण मुंह में किसी तरह का घ

तेजी से बढ़ रहा है आई फ्लू का प्रकोप, इससे बचने के लिए जानें क्या है चिकित्सको की सलाह

Image
जौनपुर।आई फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में हर दिन करीब 100 नए मरीज आ रहे हैं। इसमें बच्चों की संख्या अधिक है। हर आयु वर्ग के लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है आईफ्लू मरीज के संपर्क में आने से दूसरा व्यक्ति भी इसकी जद में आ रहा है। जिला अस्पताल की नेत्र ओपीडी में हर दिन करीब 50 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इसमें अधिक संख्या में मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं। इसमें बच्चों की तादाद अधिक है। नेत्र रोग विशेषज्ञो का मानना है कि आईफ्लू के सबसे अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। यह इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से बचकर मर्ज पर काबू पाया जा सकता है।  प्राइवेट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी का यही हाल है। यहां पर हर दिन 60-70 मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है बीते डेढ़ हफ्ते में आई फ्लू मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक, हर दिन सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में जिले में करीब 50 से अधिक नए मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.वीके य

जौनपुर में कक्षा नौ की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी भेजा गया जेल

Image
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से लौट रही किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरपी ने दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन बालिका के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर और पुलिस को सौंप दिया था। मिली खबर के मुताबिक कक्षा नौ में पढ़ने वाली किशोरी कालेज से सायंकाल अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गांव का युवक पहले से ही एक सूनसान स्थान पर घात लगाकर बैठा हुआ था। सुनसान इलाका मिलने पर युवक छात्रा को एक बाग में जबरिया उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। बीच-बचाव में नाबालिग के कपड़े कई जगहों से फट गए। बालिका तेज तेज चिल्लाने लगी तो उधर से गुजर रहे कुछ लोगों को चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। लोग बाग की तरफ गए तो वहां देखा तो युवक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। लोगों ने युवक को पकड़ कर जमकर दैहिक समीक्षा किया फिर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। थानाध्य