जौनपुर में कक्षा नौ की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी भेजा गया जेल


जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से लौट रही किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरपी ने दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन बालिका के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर और पुलिस को सौंप दिया था।
मिली खबर के मुताबिक कक्षा नौ में पढ़ने वाली किशोरी कालेज से सायंकाल अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गांव का युवक पहले से ही एक सूनसान स्थान पर घात लगाकर बैठा हुआ था। सुनसान इलाका मिलने पर युवक छात्रा को एक बाग में जबरिया उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। बीच-बचाव में नाबालिग के कपड़े कई जगहों से फट गए। बालिका तेज तेज चिल्लाने लगी तो उधर से गुजर रहे कुछ लोगों को चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। लोग बाग की तरफ गए तो वहां देखा तो युवक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। लोगों ने युवक को पकड़ कर जमकर दैहिक समीक्षा किया फिर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि युवक उसी गांव का ही है। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। लोगों की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और चालान कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस