जौनपुर में कक्षा नौ की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी भेजा गया जेल


जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से लौट रही किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरपी ने दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन बालिका के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर और पुलिस को सौंप दिया था।
मिली खबर के मुताबिक कक्षा नौ में पढ़ने वाली किशोरी कालेज से सायंकाल अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गांव का युवक पहले से ही एक सूनसान स्थान पर घात लगाकर बैठा हुआ था। सुनसान इलाका मिलने पर युवक छात्रा को एक बाग में जबरिया उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। बीच-बचाव में नाबालिग के कपड़े कई जगहों से फट गए। बालिका तेज तेज चिल्लाने लगी तो उधर से गुजर रहे कुछ लोगों को चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। लोग बाग की तरफ गए तो वहां देखा तो युवक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। लोगों ने युवक को पकड़ कर जमकर दैहिक समीक्षा किया फिर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि युवक उसी गांव का ही है। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। लोगों की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और चालान कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

नयी कुलपति को कार्यभार किए एक भी पूरा नहीं भ्रष्टाचार धनोपार्जन लूट का वीडियो वायरल, जांच का आदेश

घूस लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम दरोगा को चौकी से घसीटते थाने लेकर गयी,9 माह में कितने जानें घूसखोर गये जेल

जौनपुर के इस नेता के खिलाफ ईडी ने जीएसटी रिफंड फर्जीवाड़े में आरोप पत्र कोर्ट में किया दाखिल, जानें पूरा मामला