Posts

Showing posts from August 6, 2022

योगी सरकार ने यूपी में आज फिर 12 आईएएस का तबादला, देखे सूची

Image
यूपी की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त बनाने के मकसद से योगी आदित्‍यनाथ सरकार ताबड़तोड़ तबादले जारी रखे हुए है। इसी क्रम में शनिवार को 12 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग के विशेष सचिव सुरेन्‍द्र प्रसाद सिंह अब कानपुर नगर के अपर श्रमायुक्‍त बनाए गए हैं।  प्रतीक्षारत आशुतोष निरंजन, नियोजन विभाग के विशेष सचिव होंगे। प्रतीक्षारत राकेश कुमार मिश्रा विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग होंगे। प्रतीक्षारत वैभव श्रीवास्‍तव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव होंगे। नियोजन विभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्‍वयन विभाग के विशेष सचिव राम नारायन सिंह यादव कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त शाखा के विशेष सचिव होंगे।वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। राम नरायन सिंह यादव को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है। अमृत त्रिपाठी को नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है। ओम प्रकाश वर्मा को अपर आयुक्त, वाणिज्य कर, अटल कुमार राय को अ

बेसिक शिक्षा विभाग आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में जुटा,प्राथमिक विद्यालयो शुरू कार्यक्रम

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद में आज़ादी के अमृत महोत्सव मनाने की कवायद तेज़ हो गई है, बेसिक शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल ने नेतृत्व में सभी परिषदीय विधालयों मे बड़े जोर शोर व जोश के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तथा शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, छात्र, छात्राएं हर घर तिरंगा फैराने के लिए लोगों को जोड़ते हुए प्रेरित कर रहे हैं। आज विशेष अभियान शाहगंज ब्लाक में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल के देख-रेख में चला, जहाँ प्राथमिक विद्यालय तरसावा, बर्जी, राजेपुर, समदहा, खेतासराय, कम्पोजिट सरहद, चकराज सहावै, ऊर्दू प्राथमिक विद्यालय जमदहा आदि विद्यालयों पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोगों को हर घर झण्डा फैराने के लिए प्रोत्साहित किया। तरसावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रमणि मिश्र ने एक गीत " मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है, 11 अगस्त से 17 अगस्त तक, घर घर तिरंगा हो- हर घर तिरंगा हो " के माध्यम से सभी को आकर्षित किया। वही आज बच्चों के नारो "घर घर तिरंगा ह

हुसैन ने एबा के दामन में समेटा था कासिम की लाश, जिंदा रहते ही यजीदी फौज ने घोड़ों की टापों से कर दिया था पामाल

Image
जौनपुर। अशरये आशूरा के करीब आते ही जिले में मजलिस मातम व जुलूस के साथ साथ शबीहे ताबूत अलम व दुलदुल निकालने का सिलसिला दिनरात रात जारी है। मुहर्रम की सातवीं तारीख को नगर के बलुआघाट स्थित हाजी मोहम्मद अली खां के इमामबाड़े में शनिवार की सुबह साढे़ ग्यारह बजे मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना अली अब्बास हारी ने कहा कि दसवीं मुहर्रम को बस दो ही दिन बचा है ऐसे में हम लोग जितना हो सके उतना इमाम के गम में मजलिस मातम व नौहा पढ़कर उन्हें नजरानए अकदीत पेश करें। मौलाना ने कहा कि सातवीं मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन अ.स. के भतीजे 14 वर्षीय जनाबे कासिम की शहादत के लिए याद की जाती है यही वजह है कि आज के दिन उनके नाम की मेंहदी का जूलूस निकाला जाता है। कर्बला मे जब जंग यजीदी फौजों से हो रही थी तब हजरत इमाम हुसैन अ.स. के बड़े भाई हजरत इमाम हसन के पुत्र हजरत कासिम अ.स. जंग में जाने की इमाम हुसैन से बराबर इजाजत मांग रहे थे मगर इमाम उन्हें अपने भाई की इकलौती निशानी का हवाला देकर रोक देते थे तभी जनाबे कासिम को अपने पिता की वसीयत याद आई कि उन्होंने कहा था कि जब तुम परेशान होना तो अपने बाजू मे

जीआरपी सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत हुए दोषी करार, अन्तिम फैसला 08 अगस्त को

Image
जौनपुर। विगत 27 वर्षो पूर्व जौनपुर स्थित जीआरपी सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात आरोपितों को अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी करार दे दिया है। सजा के मुद्दे पर पर बहस के लिए कोर्ट ने सोमवार को 08 अगस्त की तिथि मुकर्रर कर  दी है। इस लोम हर्षक घटना को लेकर 04 फरवरी 1995 को जीआरपी सिपाही रघुनाथ सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के अनुसार दिन में लगभग दो बजे दिन में रायफल, पिस्टल और रिवाल्वर जैसे असलहों से लैस होकर आरोपी पुलिस लॉकअप में बंद चालक राजकुमार यादव को जबरन छुड़ाने के लिए जीआरपी गए थे। इस दौरान हुए  विवाद के कारण वहां पर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें सिपाही अजय सिंह की मौत हो गई थी। दिनदहाड़े हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। इस मामले में पूर्व सांसद उमाकांत यादव और राजकुमार यादव समेत राजकुमार यादव, धर्मराज यादव, महेंद्र, सूबेदार, बच्चू लाल समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया। तभी से मुकदमा लगातार चल रहा था। गवाही और साक्ष्य पूरा होने पर न्यायधीश ने अभियुक्तो को दोषी करार दे दिया ह

नगर पालिका परिषद में अनुपस्थित मिले इन कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक सीआरओ ने रोका

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क दौरान कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती रीता रानी विक्रम व डी0पी0एम0 श्रीमती खुशबू यादव, सेविका श्रीमती पुष्पा शर्मा, डबलू जहीर, अब्बास गफफार चौकीदार, नीरज कुमार, संजय गुप्ता, रामतीरथ, शम्भूनाथ परिचारक, उदयराज, टी0सी0 पैरोकार, दीनानाथ टी0सी0, अनिल कुमार गौड, संजय कुमार, आकाश श्रीवास्तव, रमेशचन्द्र, विनय सिंह, मुस्ताक, गोपाल, पिताम्बर लाल, अलाउदीन व सुरेश कुमार व अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।  अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया की अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित रखे तथा कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायी जाय।  मोहर्रम के रास्ते को लेकर सफाई व प्रकाश व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गयी। दो स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था की कमी बतायी गयी जिसे तत्काल प्रयास कर दूर कराया गया। नगर क्षेत्र के साफ-सफाई की व्यवस्था का व्यापक परीक्षण किया गया व अनेक स्थलों पर भ्रमण कर भौतिक रूप से समस्याओं का अवलो

नगर पालिका परिषद 11से 17 अगस्त तक चलायेगी हर घर तिरंगा अभियान- माया टंडन

Image
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 11 से 17 अगस्त हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के के पूर्व आज शनिवार को नगर पालिका परिषद के परिसर में अध्यक्ष नगर पालिका माय टंडन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया बैठक में कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में बताया गया 11 अगस्त 2022 को भंडारी स्टेशन से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें सभी प्रशासनिक सामाजिक शैक्षिक संस्थाएं शामिल होंगी। इस अवसर पर अध्यक्ष माया टंडन ने बताया तिरंगे का सम्मान हर एक नागरिक का अधिकार है तिरंगे के प्रति हम सभी सजग होकर उसकी सुरक्षा करते हुए तिरंगे का सम्मान करते हुए इस पर्व को मनाए। बैठक में सभासद सरस गौड़, संतोष मौर्य, डॉ रामसूरत मौर्य, अबूजर शेख, कृष्णा यादव, सुनील यादव, मिंटू पाठक, विपिन सिंह, गुड्डू, अलमास सिद्दीकी, फैसल यासीन, संजय सिंह, जन गण मन संस्था से असलम शेर खान, ऋषि दूबे सामाजिक संस्थाएं एवं कर्मचारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे आए हुए आगंतुकों का आभार अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने करते हुए हर घर झंडा लगाने के लिए अपील किया और उसकी सुरक्षा के ल

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एम एड प्रवेश परीक्षा स्थगित

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध एम एड महाविद्यालयों में सत्र 2022 -24 में प्रवेश हेतु 7 अगस्त रविवार को होने वाली प्रवेश परीक्षा को कतिपय कारणों से स्थगित किया जाता है। जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तिथि आगे निर्धारित की जाएगी। यह जानकारी सहायक कुलसचिव प्रवेश सेल ने दी है।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति आधारित काव्यपाठ, निबंध, संभाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकी विज्ञान अध्ययन एवम शोध संस्थान में आयोजित प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध, विधि, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान संकाय तथा रज्जू भैया संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार राय तथा सहायक कुलसचिव बबिता ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की कला से रूबरू हुए । विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 348 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ श्याम कन्हैया, डॉ शशिकांत यादव, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ अनु त्यागी, डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ. रेखा पाल, डॉ. नवीन चौरसिया, जया शुक्ला रहे।  प्रतियोगिता के संयोजक डॉ नितेश जायसवाल ने बताया कि 15 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में आय

समाधान दिवस पर डीएम का शख्त आदेश तालाब पर कब्जा करने वालो पर दर्ज हो मुकदमा

Image
जौनपुर। तहसील मछलीशहर के सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जन शिकायते सुनी और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान कुल 255 मामले आये जिसमें से 05 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष मामलों को सम्बन्धित विभाग को समयबद्व तरीके से निस्तारित करने के लिए दिया गया।  ग्राम मड़वा के राजपति बिंद ने जमीनी विवाद की शिकायत जिलाधिकारी से की जिस पर उन्हाने उप जिलाधिकारी राजेश कुमार को निर्देश दिया कि शीघ्र मामले का निस्तारण कराये।मो.पुरानी बाजार की रुक्मिणी पत्नी स्व मुकुन्दलाल ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनका विधवा पेंशन नही बन पा रहा जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल बनाये जाने के निर्देश दिये गये।  ग्राम पं.अमोध  के अमरनाथ ने जमीन विवाद की शिकायत जिलाधिकारी से की जिस पर उन्हाने उपजिलाधिकारी को मौके पर जाकर विवाद को निस्तारित करने के निर्देश दिए। ग्राम चैथार के सतन ने पैमाइश में हीलाहवाली की शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष की जिस पर आज ही टीम भेजकर पैमाइश कराकर आख्या देने का निर्देश जिलाधिक

मंकीपाक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कर्मचारी हुए प्रशिक्षित बचने के लिए यह निर्देश

Image
जौनपुर। मंकीपॉक्स के प्रति जागरूकता को लेकर जनपद का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्यकर्मियों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें मंकीपॉक्स, चिकनपॉक्स और खसरा में अंतर बताया जा रहा है। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने एल-1 और एल-2 चिकित्सालय पर बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षकों\ प्रभारियों को ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराने को कहा गया है। सम्भावित मरीजों को तत्काल आइसोलेट कर जिला मुख्यालय पर जानकारी देने को कहा गया है। सीएमओ कार्यालय सभागार में शनिवार को मेडिकल अफसरों को बतौर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद वह अपने-अपने ब्लाकों में स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। चार अगस्त से लगातार चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की ट्रेनिंग में भी केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज, जलालपुर, बक्शा सहित अन्य ब्लाक के सीएचओ को मंकीपॉक्स के बारे में भी प्रशिक्षित गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंकीपाक्स में विदेश से आए व्यक्ति की 2

भाजपा की जिला बैठक में हर घर तिरंगा अभियान पर बनी रणनीति, जनप्रतिनिधियों को पार्टी का निर्देश

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप मे जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देश में तिरंगे को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं इस पर चर्चा हुई।  बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला प्रभारी एव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने कहा कि 9 से 11 अगस्त के बीच प्रभातभेरी निकालकर इसका प्रचार किया जाए. प्रभातफेरी में रघुपति राघव राजा राम और वंदे मातरम् जैसे गीत बजाए जाएं। इन कार्यक्रम में हर जनप्रतिनिधि को मौजूद रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 10 से 12 अगस्त के बीच बीजेपी युवा मोर्चा की तिरंगा बाइक यात्रा भी निकाली जाए। 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए और 15 अगस्त को देखते हुए 11 अगस्त को सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई भी की जाएगी। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह मंडल अध्यक्ष से वृत्त्त लिया और कहा कि अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत जिलें के हर वासी वह अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक त

सरकार की योजनाओ को गति के लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच मंडल और जिलो का बंटवारा, देखे मंडल जिला का नाम

Image
उत्तर प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और सरकार व संगठन के बीच समन्वय के लिए पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच छह-छह मंडलों (25-25 जिलों) का बंटवारा हुआ है। एक ओर जहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के नेतृत्व में गठित 18 मंत्री समूह मंडलों का दौरा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मंडलों और जिलों का दौरा कर योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मंडल के साथ पश्चिमी यूपी की राजनीति को प्रभावित करने वाले सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़ के साथ पूर्वांचल के आजमगढ़ मंडल की कमान खुद के पास रखी है। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कानपुर, झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर और अयोध्या मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन, आगरा और बरेली मंडल का