नगर पालिका परिषद में अनुपस्थित मिले इन कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक सीआरओ ने रोका


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क दौरान कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती रीता रानी विक्रम व डी0पी0एम0 श्रीमती खुशबू यादव, सेविका श्रीमती पुष्पा शर्मा, डबलू जहीर, अब्बास गफफार चौकीदार, नीरज कुमार, संजय गुप्ता, रामतीरथ, शम्भूनाथ परिचारक, उदयराज, टी0सी0 पैरोकार, दीनानाथ टी0सी0, अनिल कुमार गौड, संजय कुमार, आकाश श्रीवास्तव, रमेशचन्द्र, विनय सिंह, मुस्ताक, गोपाल, पिताम्बर लाल, अलाउदीन व सुरेश कुमार व अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
 अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया की अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित रखे तथा कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायी जाय।
 मोहर्रम के रास्ते को लेकर सफाई व प्रकाश व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गयी। दो स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था की कमी बतायी गयी जिसे तत्काल प्रयास कर दूर कराया गया। नगर क्षेत्र के साफ-सफाई की व्यवस्था का व्यापक परीक्षण किया गया व अनेक स्थलों पर भ्रमण कर भौतिक रूप से समस्याओं का अवलोकन किया गया तथा पायी गयी कमियों को आज ही दूर करने के लिए मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर व अवर अभियन्ता एवं सफाई नायक को कड़े निर्देश दिये गये।
नगर क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति कतिपय तकनीकी कारणों से बाधित चल रही है। एक-एक पानी टंकी/पंम्पवार समीक्षा करके यह सुनिश्चित कराया गया कि वैकल्कि व्यवस्था के रूप में प्रत्येक पंम्प स्टेशन पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि विद्युत बाधित होने के कारण नगर वासी जलापूर्ति से वंचित न हो सके। मोहर्रम के जुलूस को देखते हुए उन मार्गो को जिससे जुलूस जाना है, पृथक रूप सफाई दस्ता लगाया गया है। जन सामान्य के समस्याओं व पानी लगने की समस्या (बरसात के बाद) की समीक्षा की गयी और स्थलवार सुधार हेतु पृथक से निर्देश दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश