किसान यात्रा निकाले सपाजनों को पुलिस ने रोका, तीखी नोक-झोक के बाद धरने पर बैठे सपाई
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जौनपुर में लगातार चलाये जा रहे किसान आन्दोलन के तहत आज जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सपाजनों द्वारा किसानों के पक्ष में पद यात्रा निकाला गया। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में सिरकोनी ब्लाक के बहादुरपुर, बन्दीपुर, सुरहूरपूर, राशीपुर, गड़हर, बैरीपुर, बाकराबाद, सिरकोनी बाजार में पद यात्रा कर रहे सपाजनों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष से पुलिस की तीखी नोक-झोक भी हुई जिससे आक्रोशित सपा कार्यकर्ता गण वहीं सड़क पर ही धरने पर बैठ गये। इस मौके पर लाल बहादुर यादव ने कहा कि अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि भाजपा की प्राथमिकता में गरीब, किसान नहीं, बल्कि कार्पोरेट घरानों का हित सुनिश्चित करना है। आज सरकार के काले कानून के चलते इस कड़ाके की ठंड में हजारों किसान खेती बचाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। कईयों ने तो अपनी जान भी गंवा दिया हैं । लेकिन केन्द्र की सरकार अंधी-बहरी बनी हुई है। इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल ने कहा कि 4 वर्ष में उनके कामकाज क...