Posts

Showing posts from April 4, 2023

ट्रैक्टर की चपेट में आने से सिपाही की दर्दनाक मौत, थाना और विभाग पसरा शोक

Image
जौनपुर। जनपद के बक्शा थाना पर तैनात सिपाही की मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से दबकर मौत हो गई। घटना तब हुई जब वह थाने पर खराब टैबलेट कम्प्यूटर को बनवाने के लिए बाइक से बाजार जा रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया गया है। जनपद बाराबंकी जिले के ठठराही हैदरगढ़ के मूल निवासी अरुण सिंह (25) पुत्र अनिल सिंह दिसंबर 20019 से बक्शा थाने पर सिपाही तैनात थे। अरुण वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करते थे। वह सुबह थाने के खराब टैबलेट बनवाने के लिए नौपेड़वा बाजार गए थे। सुबह जब वह नौपेड़वा से बक्शा थाने की तरफ लौट रहे थे कि बेलापार गांव के पास बाजार में नाली निर्माण के लिए आधी सड़क पर बालू पड़ी थी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में उनकी बाइक बालू पर चढ़ गई। इससे वह बाइक सहित असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। तेज रफ्तार से आ रही ट्राली लगा ट्रैक्टर सिपाही के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो ग

गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल है रोज़ा इफ्तार

Image
जौनपुर । नगर के बलुआघाट मोहल्ले में समाजसेवी फ़ाज़िल सिद्दिकी के आवास पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार में शीराज़ हिन्द की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल हुए। बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखलेश सिंह ने कहा कि नगर के लोगो का प्यार ही है कि सभी लोग एक दूसरे के त्योहारो में खुशी खुशी शामिल होते है।रमज़ान के पाक महीने में रोज़ेदारों के बीच बैठकर इफ्तार करना अपने आप मे गर्व की बात है। सभासद इरशाद मंसूरी में कहा कि रमज़ान रहमत और बरकतों का महीना है । इस महीने में की यही बरकत है कि आज सभी लोग एक स्थान पर इकट्ठा हुए है। दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल यादव ने रोज़ेदारों को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रखने से 70 गुना ज्यादा सवाब मिलता है । इस पाक महीने में रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए पूरे भारत मे किया जाता रहा है लेकिन जौनपुर की मिट्टी में वो खुशबू है कि यहाँ सभी वर्ग के लोग एक दूसरे के त्योहारो में बढ़ चढ़ कर शरीक होते है। मगरिब की अज़ान होते ही रोज़ेदारों ने इफ्तार किया और

अशोका इंस्टीट्यूट के संस्थापक, वाइस चेयमैन ने राज्यपाल से की मुलाकात

Image
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को अशोका इंस्टीट्यूट में आने के लिए दिया न्योता, भेंट किया स्मृति चिह्न वाराणसी। इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन की शिक्षा देने में अग्रणी अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), पहड़िया के संस्थापक अशोक मौर्य एवं वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने विगत दिवस राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा हुई। अशोका इंस्टीट्यूट की ओर से राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को अशोका इंस्टीट्यूट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें संस्थान में आने का न्योता भी दिया। श्री मौर्य ने राज्यपाल को बताया कि अशोका इंस्टीट्यूट पूर्वांचल की अग्रणी शिक्षण संस्था है। यहां इंजीनियरिंग, फार्मेसी और प्रबंधन में दो हजार से अधिक स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण करते हैं। पढ़ाई के दौरान ही ज्यादातर स्टूडेंट्स को नौकरियां मिल जाती हैं। इंस्टीट्यूट के तमाम स्टूडेंट्स देश-विदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं।   रा

जनपद में तीन दरोगा बने थानाध्यक्ष तो एक थानाध्यक्ष के पुलिस लाइन में हुआ तबादला

Image
जौनपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार जिस जोश और तेजी के पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल शर्मा ने किया था लगा कि पुलिस अधीक्षक अपना तेवर दिखाते हुए जनपद के अन्दर आकंठ भ्रष्टाचार की गोंद में गोताखोरी करने वाले थाना प्रभारियों नकेल कसते हुए पूरे जिले को एक बार तास के पत्ते की तरह फेट देगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्यभार ग्रहण करने बाद पहली बार अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस स्थापना समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श के उपरांत स्थानांतरण का चाबुक चलाया है। जिसमें चार उ0नि0 ना0पु0 को जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए थानाध्यक्ष बनाया है हलांकि इसके पहले एक थाने के थानेदार को आरोप के चलते निलंबित करने बाद वहां नया थानाध्यक्ष बनाया था। स्थानांतरण के इस क्रम में उ0नि0 श्री रामप्रवेश कुशवाहा वाचक उ0नि0 थाना मछलीशहर से थानाध्यक्ष तेजीबाजार।उ0नि0  अश्वनी कुमार दुबे प्रभारी रिट सेल से थानाध्यक्ष सुरेरी। उ0नि0 महेश कुमार सिंह थाना बक्सा से थानाध्यक्ष सिकरारा। उ0नि0 संतोष कुमार पाठक थानाध्यक्ष तेजी बाजार से पुलिस लाइन।

शरीर एवंम मन स्वस्थ रखने के लिए खेल है आवश्यक - डॉ अब्दुल कादिर खान

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, काशी गोमती ग्रामीण बैंक के बीच एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान रहे। आयोजको ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन षुष्प देकर किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने फीता काटकर क्रिकेट का शुभारंभ किया। पहला मैच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के बीच खेला गया जिसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 10 ओवर में 97 रन की पारी खेली पंजाब नेशनल बैंक ने 10 ओवर में मात्र 77 रन ही बना पाए इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 20 रन से विजेता घोषित हुई यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रमाकांत यादव ने 38 रन एवं मनीष ने 32 रन की पारी खेली राम किन्कर ने गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम दर्ज कराएं। दूसरा मैच पंजाब नेशनल बैंक बनाम काशी गोमती के बीच खेला गया काशी गोमती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 115 रन बनाए पंजाब नेशनल बैंक में अपनी बैटिंग में 10 ओवर में मात्र 93 रन ही बना पाई इसके बाद काशी गोमती बैंक

सपा में नव नियुक्त अध्यक्ष को लेकर उठने लगी विरोधात्मक आवाज आखिर जिम्मेदार कौन ? क्या 2007 का इतिहास दोहरायेगी सपा ?

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व द्वारा जिले का नया अध्याय नियुक्त करने के साथ ही पार्टी के अन्दर खाने में सिरमुड़ाते ही ओले पड़ने वाला मुहावरा नजर आने लगा है। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष डाॅ अवध नाथ पाल द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओ की उपेक्षा से पार्टी के अन्दर गुटीय राजनीति की बू आने लगी है। ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि नव नियुक्त अध्यक्ष के रहते सपा जनपद जौनपुर में 2024 की नैया कैसे पार कर सकेगी।  यहां बता दें कि जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद डाॅ अवध नाथ पाल 1अप्रैल 23 शनिवार को सड़क मार्ग से तामझाम के साथ जनपद की धरती पर अवतरित हुए जनपद की सीमा से लगायत मुख्यालय तक खूब स्वागत करवाया। इसी दिन की घटना है मछलीशहर (सु) की विधायक रागिनी सोनकर ने विधान सभा क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओ के सम्मान में रोजा अफतार का कार्यक्रम रखा था और नव नियुक्त अध्यक्ष डाॅ पाल को भी जिलाध्यक्ष होने के नाते आमंत्रित किया था। जिलाध्यक्ष ने समय तो दे दिया लेकिन मछलीशहर जाना उचित नहीं समझा और नहीं गये।इससे मछलीशहर शहर के मुस्लिम सपाईयों के अन्दर नाराजगी पार्टी नेतृत्व के प्रति नजर आयी है। वहीं तेज