अलग अलग दुर्घटनाओ में दो मरे पांच घायल, दो की हालत नाजुक
जौनपुर । जनपद में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बरईपार के सुजानगंज क्षेत्र के दारूनपुर निवासी लक्ष्मण पटेल (55) दो बजे खपरहां बाजार से पान बेचकर वापस घर जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से मुनेश्वर महाविद्यालय की दो छात्राओं को मोटरसाइकिल पर बैठाकर छात्र आकाश पटेल आ रहा था। सिकरारा थाना क्षेत्र के सिरसी नहर पुलिया के समीप हुई टक्कर में लक्ष्मण पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल आकाश गौतम (18) निवासी महेशपुर, भुआकला निवासी छात्रा एकता दुबे (20), अंजली (19) को जिला अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद आकाश व एकता की हालत नाजुक देख बीएचयू रेफर कर दिया गया। अंजनी व एकता बीए प्रथम वर्ष और आकाश इंटरमीडिएट का छात्र है। केराकत के सरौनी पूरब पट्टी गांव के पास जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर नीलगाय के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। छितौना निवासी लालजी मौर्य अपने परिचित मनीष मौर्य निवासी अकबरपुर दवा लेने जौनपुर जा रहे थ...