Posts

Showing posts from March 23, 2022

अलग अलग दुर्घटनाओ में दो मरे पांच घायल, दो की हालत नाजुक

Image
जौनपुर । जनपद में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बरईपार के सुजानगंज क्षेत्र के दारूनपुर निवासी लक्ष्मण पटेल (55) दो बजे खपरहां बाजार से पान बेचकर वापस घर जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से मुनेश्वर महाविद्यालय की दो छात्राओं को मोटरसाइकिल पर बैठाकर छात्र आकाश पटेल आ रहा था। सिकरारा थाना क्षेत्र के सिरसी नहर पुलिया के समीप हुई टक्कर में लक्ष्मण पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल आकाश गौतम (18) निवासी महेशपुर, भुआकला निवासी छात्रा एकता दुबे (20), अंजली (19) को जिला अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद आकाश व एकता की हालत नाजुक देख बीएचयू रेफर कर दिया गया। अंजनी व एकता बीए प्रथम वर्ष और आकाश इंटरमीडिएट का छात्र है। केराकत के सरौनी पूरब पट्टी गांव के पास जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर नीलगाय के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। छितौना निवासी लालजी मौर्य अपने परिचित मनीष मौर्य निवासी अकबरपुर दवा लेने जौनपुर जा रहे थ...

रक्त दान से नुकसान नहीं बल्कि होते है फायदे - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु जी के 91वें शहीदी दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा आईएमए भवन  जौनपुर  में किया गया।शिविर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉक्टर अंकिता राज के द्वारा रक्तदान कर जनपद वासियों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।       जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि रक्तदान करने से शरीर को कई फायदे होते हैं। उन्होंने ऐसे लोगो को धन्यवाद दिया जो नियमित रूप से रक्तदान करते है। अध्यक्ष आकांक्षा समिति अंकिता राज ने कहा कि जनपद की महिलाएं भी आगे बढ़कर रक्तदान करें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर लोगों की जाने बचाई जा सकें। इस अवसर पर डॉ अंजू सिंह, अरूण सिंह, संजय उपाध्याय, पवन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बृजेश सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित चारो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
जौनपुर। जनपद वाराणसी के होटल व्यापारी  बृजेश कुमार सिंह पटेल उर्फ बबलू हत्याकाण्ड का खुलासा थाना केराकत की पुलिस ने 14 घण्टे के अंदर करते हुए हत्याकांड में वांछित  एक महिला सहित सभी चार आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  लिया है। उनके पास हत्या में प्रयुक्त किये जानें वाले आला कतल हथियार लोहे की राड व ईंट आदि को बरामद किया गया है।  इस सन्दर्भ में आईजी वाराणसी के. सत्यनारायण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बबलू की हत्या आशनाई के चक्कर में उसके लान का कर्मचारी अपने जीजा व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किया है। शव को छिपाने के जिले केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव में गेंहू के खेत में फेंक दिया था। घटना के खुलासे पर आईजी ने एसपी सिटी,सीओ केराकत को प्रस्सति पत्र व एसओजी टीम व केराकत पुलिस को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। बता दें केराकत कोतवाली क्षेत्र के सोहनी पौनी गांव में गत सोमवार की सुबह महेंद्र प्रताप के गेंहू के खेत में एक युवक का खून से लथपथ व शव मिला था शिनाख्त छिपाने के लिए कपड़े जलाए गए थे घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिल...

दशको से फिल्म समाज को करती है प्रभावित युवाओ में इसका है महत्वपूर्ण स्थान- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर । भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राजगुरु सुखदेव, भगत सिंह का प्राणोत्सर्ग दिवस पर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में ग्रामीण परिवेश में रह रहे बच्चों के शैक्षिक संवर्धन हेतु स्वयं व उनके शिक्षकों व अभिभावकों के द्वारा अभिनीत लगभग डेढ़ घंटे की निर्मित बाल फिल्म बालसेना का विमोचन व लोकार्पण जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व सांस्कृतिक, साहित्यिक रुचि रखने वाली अध्यक्ष आकांक्षा समिति डा0 अंकिता राज ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा  अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, सभी खंड शिक्षाधिकारी, सभी शिक्षाखंडों के ए आर पी, जनपद के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा की फिल्में आज हमारे समाज को दशकों से प्रभावित करती आ रही हैं। फिल्म से बच्चों का बड़ा लगाव रहता है। युवाओं के बीच भी फिल्मों ने बड़ा महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर की पहल पर इस तरह शिक्षकों व ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों की रुचि देखकर बहुत अच्छा लगा।...

विश्वविद्यालय की परिसर परीक्षाएं शुरू,1500 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परिसर परीक्षाएं केंद्र संख्या एक व दो पर शुरू हो गई। केंद्राध्यक्ष डॉ. रसिकेश और डॉ संजीव गंगवार ने बताया की परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कुल 1500 विद्यार्थियों ने दो पाली में परीक्षा दी। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के प्रेरक उद्बोधन से अभिप्रेरित विद्यार्थियों ने उत्साह से लबरेज होकर परीक्षा दी। सभी विद्यार्थियों ने कुलपति के विचारों को आत्मसात किया और परीक्षा में सुचितापूर्वक सम्मिलित हुए। केंद्राध्यक्ष डॉ. रसिकेश और सहायक केंद्राध्यक्ष श्री सुशील कुमार , विनय वर्मा , प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, अशोक यादव, ज्ञानेंद्र पाल और  प्रभाकर सिंह आदि ने सचल दस्ते के प्रभारी डॉ अवध बिहारी सिंह , डॉ आशुतोष कुमार सिंह , प्रो अजय द्विवेदी, प्रो मानस पांडेय,  प्रो. देवराज, डॉ सुनील कुमार के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया । परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह के आदेशों के अनुपालन में जो छात्र बिना एडमिट कार्ड के उपस्थित हुए उनसे उनके विभागाध्यक्षों द्वारा अग्रसारित आवेदन लेने के पश्चात ही उन्हें परीक्षा...

गरीब एवं असहाय की मदद करना हम सब का कर्तव्य - राकेश कुमार यादव

Image
जौनपुर । स्वर्गीय नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज मल्हनी बाजार अफलेपुर के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवीकाओ ने बापू बाजार का प्राथमिक विद्यालय उत्तर पट्टी के प्रांगण में आयोजन किया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य/संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव विशिष्ट अतिथि समर बहादुर यादव रहे अतिथियों का स्वागत संरक्षक/प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बापू गरीबों एवं असहाय के लिए हमेशा सोचते थे देश के हर गरीब की आजादी में अपने बलिदान  देकर भारत को एक सशक्त एवं मजबूत भारत का निर्माण में अहम भूमिका निभाया था आज हमारा राष्ट्रीय सेवा योजना भी उन्हीं आदर्शों पर चलने के लिए अग्रसर है।गरीब असहाय की मदत करना हम सभी का कर्तव्य और दायित्व भी है। संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा की बापू हमेशा गरीबों के लिए सोचते थे और देश को एक मजबूत भारत बनाना चाहते थे जो आज हर बालिकाओं एवं बालिकाओं के द्वारा होता हुआ दिख रहा है समर बहादुर यादव ने कहा कि हम आज शिक्ष...

सेवा में हर वक्त तत्पर रहता है एनएसएस-प्रोफेसर आनंद चौधरी

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना मोहम्मद हसन पीजी, कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्धघाटन प्रो0आनंद शंकर चौधरी प्राचार्य बायलसी डिग्री कॉलेज जलालपुर द्वारा किया गया,,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया, एवं स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब आप सबसे पहले अपने शरीर को स्वस्थ करेंगे तभी आपका समाज स्वस्थ और सुंदर होगा,। मुख्य अतिथि प्रो आनंद शंकर चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे व्यक्तित्व का विकास करता है,इसके माध्यम से हम लोगो के बीच जाकर उन्हें जागरूक करके स्वयं को सेवा के साथ जोड़ते हैं, साथ ही साथ उन्होंने डॉ कलाम को दुनिया के सबसे बड़े आदर्श व्यक्ति के रूप में सम्बोधित किया, कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार विन्द ने आये हुए अभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर डॉ जीवन यादव,कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक विक्रम सिंह, डॉ निलेश कुमार सिंह, महाविद्यालय परिवार एवंम  स्वयंसेवक/स्वयंसेविका उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन कार्य...

देश के चुनिन्दा राजनेताओ में शुमार थे डाॅ राम मनोहर लोहिया- लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर डॉ राम मनोहर लोहिया की 113 वी जयंती सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में मनायी गयी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया । उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोहिया का कहना था 'संसोपा ने बाँधी गाँठ, पिछड़े पावे सौ में साठ ' इसी नारा को बुलंद किया था जिसमें शोषित वंचित समाज के उत्थान के लिए कलम बद्ध हुए डॉ राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को हुआ था और मृत्यु 12 अक्टूबर 1967 को हो गयी थी. डॉलोहिया अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे क्योंकि 23 मार्च शहीदे आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है. लोहिया आज़ाद भारत के उन कुछ चुनिंदा राजनेताओं में शुमार किए जा सकते हैं जो मौलिक विचारक होने के साथ-साथ देश में मातृभाषा के पक्षधर थे. हालांकि वे हिंदी के अलावा अंग्रेजी और एक और दूसरी भाषा जर्मन के भी जानकार थे. सर्वविदित है कि डॉ लोहिया ने अपनी डॉक्टरेट की डिग्री जर्मनी के हम्बोल्टयूनिवर्सिटी से हासिल की थी।  सपा प्रमुख महासचिव राजनरायण बिंन्द कहा  डॉ लोहिया भारत में गैर-कांग्रेसवाद के शिल्पी थे, और आज़ाद भारत में यह उन्हीं के अथ...

जहरीली टाफी खाने से एक परिवार के चार बच्चो की हुई मौत,पुलिस ने तीन आरोपितो को किया गिरफ्तार

Image
कुशीनगर जिले के कसया थाने के गांव कुड़वा दिलीपनगर के सिसई टोला में आज बुधवार की सुबह जहरीली टाफी खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। सुबह बच्चे सो कर उठे और घर के बाहर निकले तो उन्हें दरवाजे पर टाफियां व सिक्के मिले। बच्‍चों ने स‍िक्‍के और टाफी उठा ल‍िए। बाद में बच्‍चों ने टाफी को खा ल‍िया ज‍िसके बाद यह घटना हुई। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। पुल‍िस तीनों आरोप‍ितों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। मृत बच्चों की पहचान रसगुल की पुत्री संजना छह वर्ष, स्वीटी तीन वर्ष, समर दो वर्ष और मायके आई रसगुल की बहन खुशबू के पुत्र आरुष पांच वर्ष के रूप में हुई है। मृत बच्चे अनुसूचित जनजाति लठ परिवार के हैं। घटना के संबंध में स्वजन का कहना है कि सुबह सात बजे बच्चे सो कर उठे और घर के बाहर आए तो दरवाजे पर टाफी और सिक्के बिखरे मिले। बच्चों ने सिक्के टाफी बटोर लिए। टाफी खाते ही बच्चे अचेत हो गए। अस्पताल तक पहुंचते-पहुचते उनकी मौत हो गई। टाफियां इस कदर जहरीली थीं कि रैपर पर बैठ रही मक्खियों की भी मौत हो जा रही थी। स्वजन ने गांव के ही प्रेम, चौबस, बाला प्रसाद पर पुरान...

जानिए किस आरोप में जिला जज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जारी किया नोटिस

Image
जनपद मऊ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/ एमपीएमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी के आदेश के विरुद्ध दाखिल निगरानी को स्वीकार करते हुए  न्यायाधीश ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया है। सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तिथि तय की है। दोहरीघाट निवासी नवल किशोर शर्मा ने एक परिवाद दाखिल किया था। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आरोपी बनाते हुए विचारण के लिए तलब करने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति एवं गोरक्षपीठ के महंत हैं। उनका वक्तव्य देश, प्रदेश तथा प्रत्येक धर्म, जाति वर्ग एवं समुदाय के लिए महत्व रखता है। आरोप है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में 28 नवंबर 2018 को अलवर जिले के मालाखेड़ा में सार्वजनिक सभा में कहा था कि बजरंगबली ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वयं बनवासी हैं, गिरवासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। उनके इस भाषण से परिवादी की धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है। बजरंगबली में आस्था रखने वाले समुदायों की भावना भी आहत हुई है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/ एमपीएमएल...

सपा मुखिया अखिलेश यादव बन सकते है नेता विरोधी दल, अब पूरा ध्यान यूपी पर

Image
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर यह तो साफ कर दिया है कि उनका पूरा ध्यान अब यूपी की सियासत पर होगा। उन्हें सरकार बनाने का भले ही मौका न मिला हो पर वे सदन में भाजपा सरकार को मजबूत विपक्ष की भूमिका का एहसास जरूर कराएंगे। इस इस्तीफे को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अखिलेश यादव, मोहम्मद आजम खां, माता प्रसाद पाण्डेय और शिवपाल सिंह यादव वरिष्ठ विधायक हैं। अब देखना होगा कि नेता विरोधी दल कौन होता है? सत्रहवीं विधानसभा में राम गोविंद चौधरी नेता विरोधी दल हुआ करते थे। विधानसभा का चुनाव हारने के बाद 11 मार्च 2022 को उनकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो गई है। इसलिए समाजवादी पार्टी को अब नए नेता विरोधी दल का चयन करना है। अखिलेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाकर सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की भूमिका में दिख सकते हैं। अब देखना होगा कि वह स्वयं नेता विरोधी दल बनते हैं या किसी अन्य वरिष्ठ को बनाते हैं। अखिलेश करहल विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं। इस सीट को बचाए रखकर अखिलेश ने संदेश देने की को...