Posts

Showing posts from May 27, 2023

प्रदेश की राजधानी सहित 40 से अधिक जिलो में शन‍िवार की दोपहर तेज आंधी के साथ बरसात

Image
प्रदेश में शन‍िवार की दोपहर 40 से अध‍िक ज‍िलों में तेज आंधी के साथ हुई बार‍िश से मौसम बदल गया है। बार‍िश से लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं बार‍िश के बाद बढ़ी उसम से लोग परेशान भी हुए। वहीं लखनऊ सह‍ित अन्‍य ज‍िलों में छह से आठ ड‍िग्री तापमान में ग‍िरावट दर्ज की गई है। लखनऊ में शन‍िवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी के बाद झमाझम बार‍िश ने मौसम को खुशनुमा कर द‍िया। बता दें क‍ि प्रदेश के बीस से अध‍िक शहरों में बरसात हो रही है। इसी के साथ मौसम व‍िभाग ने अगले चार द‍िनों तक बार‍िश के आसार जताए हैं। बीते गुरुवार की रात से शुरू हुई छिटपुट बारिश शुक्रवार की सुबह तक जारी रही। शन‍िवार को भी इसका असर नजर आया। बार‍िश के चलते राजधानी के अधिकतम तापमान में लगभग आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बादलों की आवाजाही के साथ प्रदेश के कुछ जगहों पर एक जून तक छिटपुट बारिश के आसार हैं। हालांकि अन्य जगहों पर तेज धूप से पारा चढ़ेगा। मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। इसके चलते अब प्

30 मई को जौनपुर आयेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानें क्या है कार्यक्रम

Image
जौनपुर।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 30 मई को एक दिवसीय दौरे पर जनपद में आने की खबर है। श्री मौर्य जरिए हेलीकॉप्टर साढ़े 11 बजे सुईथाकला गांव में पत्रकार हेमन्त तिवारी के घर पर आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेंगे, उसके बाद जनपद मुख्यालय पर पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। एक बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिटिंग हाल में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर सकते है। इसके बाद  केशव मौर्या जनपद के विकास कार्यो और निर्माणाधीन कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद प्रयागराज चले जायेंगे। 

मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के समय अफरा तफरी,दवाओ का लिया गया नमूना

Image
जौनपुर। दवाओं की गुणवत्ता परखने और नशे वाली दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी एवं आबकारी निरीक्षक आदित्य सिंह की संयुक्त टीम ने मुफ्तीगंज और केराकत बाजार में शुक्रवार को 12 मेडिकल स्टोरों की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरातफरी का माहौल रहा। कई दुकानदार तो दुकान का शटर गिराकर फरार हो गए। एंटीबायोटिक और एंटी एलर्जिक दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि बदलते मौसम के चलते सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य बीमारियों में प्रयोग की जाने वाली औषधि की गुणवत्ता एवं संबंधित क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच की गई। केराकत व मुफ्तीगंज बाजार स्थित मेडिकल स्टोरों से कुल चार एंटीबायोटिक टैबलेट, कैप्सूल, एंटी एलर्जिक औषधियों का नमूना लिया गया। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा दिया।