Posts

Showing posts from March 3, 2024

सफलता की कहानी- कृषक की जुबानी गृहणी से उद्यमी बनने तक का सफर

Image
जौनपुर। दुर्गा मौर्या पत्नी सर्वजीत मौर्या निवासिनी ग्राम बक्शा वि०ख०- बक्शा जनपद जौनपुर जो एक गृहणी थी और स्वालम्बी बनना चाहती थी ने सफलता की कहानी कृषक की जुबानी के अध्याय के अन्तर्गत शासन की उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंकरण योजना से लाभान्वित होकर एक गृहणी से उद्यमी बनने तक के सफर के बारे में बताया है। दुर्गा मौर्या ने बताया कि उन्हें समाचार पत्रों और कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी मिली कि उद्यान विभाग में चल रही पी०एम०एफ०एम०ई० योजना के अन्तर्गत नमकीन उद्योग के लिए सुविधा उपलब्ध है, जिसमें उद्यमी को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। योजना से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर उन्होंने आनलाइन पंजीयन उद्यान विभाग में पी०एम०एफ०एम०ई० योजना के अन्तर्गत नमकीन उद्योग के लिए कराया। प्रारम्भिक पूजी के रूप में उन्होंने अपने पास जो भी जमा पूंजी थी, उसको उद्योग में लगाया तथा पी०एम०एफ०एम०ई० योजना के अन्तर्गत कैपिटल सब्सिडी के रूप में 3.5 लाख रु० प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि उद्योग लगाने के पश्चात 1.5 से 2 लाख रु० का प्रति माह शुद्ध लाभ प्राप्त होन

विकास के साथ ही प्रकृति की रक्षा जरूरी- प्रो. ध्रुवसेन सिंह

Image
जौनपुर । लखनऊ विश्वविद्यालय के भू विज्ञान विभाग के अध्यक्ष ख्यातिलब्ध भू वैज्ञानिक  प्रो. ध्रुवसेन सिंह ने कहा कि मनुष्य की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति प्रकृति  करती है. अगर हम अपने विकास के साथ प्रकृति की सुरक्षा नहीं कर सकेंगे तो आने वाला समय मानव के लिए बहुत ही कष्टकारी होगा. उक्त बातें उन्होंने  शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में कही.  उन्होंने कहा कि पर्यावरण जिसका जलमंडल, स्थलमंडल और वायुमंडल हमको जीने की जो मूलभूत आवश्यकता है उसे प्रदान कर रहा है. वायुमंडल हमको मुफ्त में ऑक्सीजन दे रहा है जिसमें हम सांस ले रहे हैं. जलमंडल हमको मुफ्त में पानी दे रहा है जिसको हम पी रहे हैं और स्थलमंडल मुफ्त में हमको मृदा प्रदान कर रहा है जिसके ऊपर हम खेती करके अपना पेट भरते है. अगर पर्यावरण अगर प्रकृति हमको मुफ्त में जीने की मूलभूत आवश्यकता है हवा, पानी और मिट्टी प्रदान कर रही है तो हम सब की भी यह नैतिक जिम्मेदारी होती है कि पर्यावरण के उस भाग के संरक्षण के लिए सतत जागरूक रहें. उन्होंन

इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करेगी हुसैन की कुर्बानी : मौलाना जाफर रिज़वी

Image
कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े से निकला कदीम जुलूस,हुई मजलिसे। जौनपुर। जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमाम बारगाह भंडारी स्टेशन के समीप रविवार को हिंदू, मुस्लिम एकता के प्रतीक शिया पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में 26वां ऑल इण्डिया मजलिसे अजा व जुलूस सम्पन्न हुआ। इस अजीमुश्शान मजलिस में बिहार छोलस से आये मौलाना सैय्यद जाफर रिज़वी ने कहा कि ईमाम हुसैन अ.स. की कर्बला के मैदान में दी गयी कुर्बानी रहती दुनिया तक न सिर्फ याद की जाती रहेगी बल्कि इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कुर्बानिया तो बहुत दी गयी लेकिन ऐसी कुर्बानी किसी भी धर्म के इतिहास में नहीं मिलती।  मौलाना सैय्यद इमाम हैदर दिल्ली व मौलाना सैय्यद क़मर हसनैन दिल्ली ने कहा कि कर्बला के मैदान में बुजुर्ग से लेकर जवान और बच्चे तक के साथ इस हद तक बर्बता की गयी कि किसी भी सदी में जब यह दास्तां बयां की जायेगी तो जिस इंसान के सीने में दिल होगा उसकी आंखे जरुर छलक उठेंगी। मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. के चाहने वालों को चाहिए कि उनके संदेश से ऐसी जागरुकता पैदा करें कि इ

सांसों से समझौता कर ले, थोड़ सुख हैं थोड़े दुःख हैं, कोशिश के बैनर तले हुआ कवि सम्मेलन

Image
जौनपुर। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोशिश के बैनर तले एक विराट कवि सम्मेलन एवं मुशायरा प्रख्यात शायर अहमद निसार की अध्यक्षता में महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में पधारे हुए कवियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अस्थान ने बताया कि दो दशक से अधिक समय से साहित्य की साधना में कोशिश के माध्यम से स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के अनेक साहित्यकार समाज के विभिन्न समस्याओं को रेखांकित कर रहे हैं। कोशिश संस्था के संयोजक प्रो. आर एन सिंह ने संस्था की साहित्यिक गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि साहित्यिक सृजन की दृष्टि से कोशिश संस्था पूरे देश में अपना स्थान बना चुकी है। संस्था के संस्थापक प्रो. अनूप वशिष्ठ ने कोशिश के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और यह कार्य कोशिश संस्था  लंबे समय से बखूबी करती चली आ रही। कमलेश राय के गीत तुलसी चौरा पे दियना बारि चले ली, को श्रोताओं ने जी भरकर सारा और पूर

माध्यमिक विद्यालय के भवनो जर्जर भवनो की मरम्मत हेतु चली अलंकार योजना, जौनपुर में देखा गया लाइव प्रसारण

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के उद्‌देश्य से जर्जर भवनों का पुननिर्माण व अवस्थापना सुविधाए आदि उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रोजेक्ट अंलकार योजना के अन्तर्गत चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया। उक्त के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में भी कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह (प्रिंसू), मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण तथा शिक्षणगण द्वारा देखा गया तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकसित भारत का मतलब है देश के हर व्यक्ति का विकसित होना। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट देकर हम स्मार्ट युवा बनाएंगे। देश के सभी युवाओं को आज डिजिटली शिक्षित होने की जरूरत है जिससे किसी भी परिस्थिति में हमारा पठन पठान प्रभावित न हो। इसी क्रम में जनपद  के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में संचालित प्रोजेक्ट अंलकार

एनएसएस युवाओ में नेतृत्व का भाव जागृत करता है - डॉ अब्दुल कादिर खान

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का  शुभारंभ प्राचार्य/संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने फीता काट कर किया। मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए उनकी स्मृति पर पुष्प अर्पित किया गया स्वागत गीत के रूप में आकांक्षा और सोफिया ने मधुर आवाज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवंम पूर्व स्वयंसेविका रिया ने भी गीत गाए स्वयं-सेविकाओं के द्वारा एनएसएस के उत्थान के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए गए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में नेतृत्व का भाव जाग्रति करती है हर युवाओं को लोगों को जागरूक करने का भाव एवं समाज को अच्छा बनाने का संकल्प मिलता है देश की सबसे बड़ी आबादी में युवाओं की है जिस देश सशक्त एवं मजबूत है आरडी परेड की स्वयंसेविका आंचल मौर्या ने अपने राजपथ के सफर का अनुभव भी स्वयंसेवक एवं स्वयं-सेविकाओं को साझा किया इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह,अहमद अब्बास खान इत्यादि सैकड़ो की संख्या में स्व

शहर में जाम की समस्या के बड़े कारण बने है सड़क की पटरियों पर लगने वाले ठेले, जिला प्रशासन आखिर मौन है क्यों

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित सड़क की पटरियों पर ठेला खुमचा वाले व्यापरियों द्वारा ठेला आदि लगाकर सड़क को सकरा बना कर जाम की समस्या में दाद में खाज की भूमिका निभा रहे है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी युनियन बाजी के कारण कान में तेल डाले बैठे हुए है। जबकि स्ट्रीट वेंडर्स को उनकी दुकान लगाने को उचित स्थान देने के लिए नगर पालिका ने दो साल पहले छह वेंडिंग जोन बनाए। इन वेंडिंग जोन में कुल 200 दुकानें लग सकती हैं। इसके बावजूद दुकानदार सड़क किनारे पटरियों पर दुकान लगा रहे हैं। इससे जाम भी लग रहा है। इसके अलावा ये सड़क पर अतिक्रमण के कारण भी बने हुए हैं। नगर पालिका की ओर से ओलंदगंज, जेसीज, कोतवाली, दीवानी के पास, पॉलिटेक्निक कृषि भवन के पास और बदलापुर पड़ाव पर कुल छह वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। यह जगह ठेले और रेहड़ी वालों को उनकी दुकान लगाने के लिए आवंटित की गई है। इसके बावजूद भी ये दुकानदार सड़क की पटरी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। सड़क किनारे दुकान लगने के कारण जाम की समस्या भी बनी हुई है। इसे लेकर जिला प्रशासन आए दिन अभियान भी चलाता है लेकिन उसका कोई खास असर देखने को नह