कूड़ा कलेक्शन के लिए एक फरवरी से चलेगा ‘10 तक डोर टू डोर’ अभियान

अभियान में जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, सीएसओ एवं सामाजिक संस्थाओं का लिया जाएगा सहयोग लखनऊ। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन,नगरीय 2.0 के तहत सूखे और गीले कचरे को अलग अलग कराकर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए 01 फरवरी से 31मार्च, 2023 तक 03 चरणों में "10तक' डोर टू डोर" अभियान प्रार्थना, सहमत, चालान की दृष्टि से चलाया जायेगा,जिसमें प्रथम चरण 01 से 15 फरवरी तक, द्वितीय चरण 16 फरवरी से 03 मार्च तक और तीसरा चरण 04 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके लिए राज्य मिशन निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी नगर आयुक्तो एवम् अधिशासी अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि सभी निकाय अभियान की शुरुआत से पहले अपने यहां मशीनरी और मैनपावर का समुचित प्रबन्ध कर पूर्णरूप से तैयारी कर ले।स्वच्छता के इस महाभियान में सभी नागरिकों का भी सहयोग लेना आवश्यक है। इसके भी प्रयास किए जाएं। निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि प्रदेश के नगरों को 'गुड टू ग्रेट' तथा वैश्विक मापदंडों के अनुरुप बनाने के लिय सबसे पहले यहां के कूड़े का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करन...