डीएम ने दिया इस लेखपाल के निलंबन का आदेश लाइन बाजार थाने पर समाधान दिवस

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना लाइन बाजार में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिया। 
थाना दिवस के अवसर पर लेखपाल कुददुपुर अनुपस्थित मिलें जिस पर कडी़ नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निलम्बित करनें के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिया। 
पचहटियां निवासी बगेशरा देवी ने भूमि विवाद की शिकायत जिलाधिकारी से की जिस पर नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि टीम लेकर गांव में जाये और भ्रमण कर समस्या का समुचित निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये। 
जिलाधिकारी के समक्ष कुल 04 शिकायते आयी जिनमें 01 का मौके पर निस्तारित किया गया और 03 में टीम भेजकर निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को फोन पर वार्ता कर निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस अवसर पर  सीओ कुलदीप कुमार, थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी सहित लेखपाल एंव कानूनगो उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नयी कुलपति को कार्यभार किए एक भी पूरा नहीं भ्रष्टाचार धनोपार्जन लूट का वीडियो वायरल, जांच का आदेश

जिले के इस राजनैतिक परिवार में शोक, हृदयाघात से सुबाष का हुआ निधन

घूस लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम दरोगा को चौकी से घसीटते थाने लेकर गयी,9 माह में कितने जानें घूसखोर गये जेल