Posts

Showing posts from December 1, 2025

जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस की कार्रवाई, कुल 23 व्यक्ति शांति भंग में गिरफ्तार

Image
जनपद जौनपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए  कुल 23 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय भेजा। थानावार कार्रवाई का विवरण निम्नानुसार है— 1. थाना बरसठी—06 आरोपी गिरफ्तार थाना बरसठी पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर कुल  06 व्यक्तियों  को धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लेकर न्यायालय चालान किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम— मुस्लिम धुनिया पुत्र स्व. हनीफ, निवासी ग्राम सहरमा, उम्र 55 वर्ष तशौवर अली पुत्र स्व. हनीफ, निवासी ग्राम सहरमा, उम्र 35 वर्ष अमित यादव पुत्र संतोष यादव, निवासी ग्राम गोठांव, उम्र 20 वर्ष मनीष यादव पुत्र मनीलाल यादव, निवासी ग्राम गोठांव, उम्र 22 वर्ष विकास यादव पुत्र रामजीत यादव, निवासी ग्राम गोठांव, उम्र 27 वर्ष भावेश यादव पुत्र अम्बिका यादव, निवासी ग्राम पल्टूपुर, उम्र 28 वर्ष 2. थाना सरपतहां—07 आरोपी गिरफ्तार थाना सरपतहां पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए  07 व्यक्तियों  को गिरफ्तार कर न्यायालय चा...

मछलीशहर में चार पहिया वाहन की चपेट में आई तीन महिलाएं, पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया

Image
मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में खेत की ओर जा रही तीन महिलाएं सोमवार को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गईं। घायलों में दो सगी बहनें और शिकायतकर्ता की पत्नी शामिल हैं। ग्राम निवासी अशोक कुमार यादव द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उनकी बहनें  खुशबू ,  शिल्पा  और पत्नी  आराधना  खेत में फसल देखने जा रही थीं। जैसे ही वे चौराहे के पास पहुंचीं, एक चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। परिजनों ने घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रभारी निरीक्षक  विनीत राय  ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर वाहन संख्या दर्ज करते हुए चालक के खिलाफ  प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR)  दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

शाहगंज जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई: क्लोन एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद, तस्कर फरार

Image
शाहगंज (जौनपुर)। रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर तस्करी नेटवर्क पर भारी पड़ी है। सोमवार शाम आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने शाहगंज जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान क्लोन एक्सप्रेस से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की। कार्रवाई के दौरान आठ बोरियों में भरी 96 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर–जयनगर रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 04642 क्लोन एक्सप्रेस में शराब की बड़ी तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को पहले से थी। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन के स्टेशन पर पहुँचते ही बोगी संख्या B-1 को घेरकर तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान बोरी में छिपाकर रखी गई शराब का खुलासा हुआ।  अचानक की गई इस कार्रवाई से तस्कروں में भगदड़ मच गई और अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए। रेल पुलिस ने बताया कि शराब किसके द्वारा भेजी जा रही थी और इसे कौन प्राप्त करने वाला था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने आश्वस्त किया कि गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान जल्द की जाएगी। “रेलवे परिसर में तस्करी किसी भी ...

Jaunpur news मोबाइल टावर चौकीदार की पिटाई के बाद मौत, पुलिस ने 8 संदिग्धों को लिया हिरासत में केराकत में सनसनी

Image
जौनपुर/केराकत -थाना केराकत क्षेत्र के ग्राम बेलाव में मोबाइल टावर पर चौकीदारी का कार्य करने वाले दिवस यादव उर्फ रोहित यादव की पिटाई के बाद हुई मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। रविवार रात मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों द्वारा रोहित यादव पर हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद मृतक के पिता शिवशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रकरण में मु.अ.सं. 354/2025 धारा 191(2), 191(3), 352, 103(1), 61(2) BNSS के तहत सुनीता समेत 8–10 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया। टीमों द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई में कुल 8 संदिग्ध (7 पुरुष, 1 महिला) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, घटना के वास्तविक कारणों और सभी हमलावरों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आगे की विधिक कार्यवाही तेज़ी से की जा रही है।

कफ सिरप तस्करी कांड में चार और फर्मों पर केस दर्ज, कुल संख्या पहुँची 18

Image
जौनपुर। प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी मामले में जौनपुर में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जिला औषधि निरीक्षक की चल रही जांच में रविवार को चार और नई फर्मों के नाम सामने आए, जिनके खिलाफ थाना कोतवाली में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी के साथ तस्करी में शामिल फर्मों की कुल संख्या अब  18  हो गई है। जांच में सामने आया है कि सभी फर्में दिल्ली की मेसर्स वान्या इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विशाल उपाध्याय (निवासी—अशोक विहार कॉलोनी, सरसावा देहात, सहारनपुर) से जुड़कर करोड़ों रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप का लेन-देन कर रही थीं। औषधि विभाग को वान्या इंटरप्राइजेज की एक्सेल शीट में ऐसे पुख्ता प्रमाण मिले हैं, जिनसे स्पष्ट है कि इन फर्मों ने 1.86 लाख से अधिक कोडिनयुक्त कफ सिरप की शीशियों का अवैध व्यापार किया।   जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने जांच रिपोर्ट के आधार पर चारों फर्मों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु एएसपी को तहरीर सौंप दी है। जिन फर्मों के नाम नए सिरे से सामने आए प्रोपराइटर  शिवम कुमार मौर्य, पुत्र जय कुमार मौर्य, निवासी वि...

जौनपुर में कोडिनयुक्त कफ सिरप तस्करी: पुलिस ने औषधि विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल

Image
जौनपुर। प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी मामले में जौनपुर पुलिस ने अब औषधि विभाग की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों ने जिला औषधि विभाग की लापरवाही की पोल खोल दी है। एसपी सिटी ने बताया कि छापेमारी और जांच के दौरान कई ऐसे लाइसेंसधारी मेडिकल स्टोर मिले, जहां मेडिकल दुकान के नाम पर दूसरे सामानों की दुकानें संचालित होती पाई गईं। ऐसे स्थानों से कोई दवा बिक्री नहीं हो रही थी। इससे साफ प्रतीत होता है कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बिना किसी वास्तविक जांच-पड़ताल और स्थल सत्यापन के ही लाइसेंस जारी कर दिए गए। पुलिस का मानना है कि यदि नियामक विभाग ने समय पर सटीक निरीक्षण किया होता, तो प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति और तस्करी के नेटवर्क को पनपने का मौका नहीं मिलता। मामले ने जिला औषधि विभाग की निगरानी व्यवस्था और लाइसेंसिंग प्रक्रिया की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। पुलिस तस्करी से जुड़े मेडिकल एजेंसियों, सप्लायरों और लाइसेंसधारकों की पूरी चेन खंगाल रही है। वहीं, इस खुलासे के बाद जिला औषधि विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है और कार्रवाई की मां...

तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Image
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। रानीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय सत्य प्रकाश मिश्रा, पुत्र इंद्रदेव मिश्रा, रविवार रात करीब 9:30 बजे घर का आवश्यक सामान लेने के लिए जमुआ चौराहे पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सत्य प्रकाश चौराहे पर ही मौजूद थे कि रात लगभग 10 बजे तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वे काफी देर तक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहे। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। गंभीर चोटों के चलते डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

बीआरपी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रहरि ने छात्रों को दिया प्रोत्साह

Image
जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर की 111वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि और पूर्वांचल के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री मनोज कुमार अग्रहरि ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथियों में रविंद्र कुमार अग्रहरि, संतोष कुमार अग्रहरि, सुशील कुमार अग्रहरि, सुधीर अग्रहरि और अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय से जुड़ी विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रहरि, जो विद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे हैं, ने कहा कि छात्र जीवन में वे स्वयं कई खेल प्रतियोगिताओं में जनपद चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए हर छात्र को प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। इससे शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने यह भी आश...

भैंस चोरी और धमकी मामले में जलालपुर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, नाजायज चाकू भी बरामद

Image
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में भैंस चोरी और पीड़ित को धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 नवंबर की रात की है, जब करदहां गांव निवासी अन्नू सिंह पुत्र धनंजय सिंह की भैंस चोरी कर ली गई थी। पीड़ित ने 25 नवंबर को थाने में लिखित तहरीर देकर गांव के ही विजय उर्फ भालू वर्मा और शनि गुप्ता पर चोरी का आरोप लगाते हुए बताया कि जब उन्होंने अपनी भैंस वापस मांगने की कोशिश की तो दोनों ने उन्हें धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। सोमवार को पुलिस ने करदहां गांव निवासी आरोपी विजय उर्फ आलू पुत्र तेजभान वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है। पुलिस बाकी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यातायात माह समापन पर प्रसाद तिराहा हुआ जागरूकता का केंद्र, 200 हेलमेट वितरित

Image
जौनपुर -यातायात माह नवम्बर 2025 के समापन अवसर पर आज प्रसाद तिराहा, जौनपुर पर यातायात पुलिस द्वारा एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाजसेवी प्रशांत कुमार मिश्र के सौजन्य से आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर, इंद्रनंदन सिंह उपस्थित रहे। कैंप के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील चन्द्र तिवारी, प्रभारी निरीक्षक यातायात सुशील कुमार मिश्र तथा प्रभारी थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण कुमार यादव की टीम द्वारा बिना हेलमेट वाहन चला रहे दोपहिया चालकों को रोका गया और उन्हें यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 200 हेलमेट मौके पर ही पहनाए एवं वितरित किए गए, साथ ही चालकों को सड़क सुरक्षा और हेलमेट के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 200 हेलमेट मौके पर ही पहनाए एवं वितरित किए गए, साथ ही चालकों को सड़क सुरक्षा और हेलमेट के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

यातायात माह जागरूकता अभियान का हुआ समापन, उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

Image
जौनपुर।  यातायात माह नवंबर 2025  का समापन समारोह सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी  डॉ. दिनेश चन्द्र  ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर  आयुष श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी यातायात  सुशील कुमार तिवारी  तथा प्रभारी यातायात  सुशील कुमार मिश्र  भी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उन विद्यालयों, प्रधानाचार्यों, छात्र-छात्राओं तथा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे महीनेभर चलाए गए जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यातायात सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों—रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता तथा जनजागरूकता गतिविधियों—के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने सम्मानित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था तभी संभव है जब आमजन स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने विद्यालयों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि बच्च...

सांस्कृतिक विविधता राष्ट्रीय एकता की आधारशिला- कुलपति

Image
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नागालैंड स्थापना दिवस का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक विविधता ने मोहा मन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राजभवन के दिशा-निर्देशों के क्रम में नागालैंड स्थापना दिवस का भव्य आयोजन आर्यभट्ट सभागार में हुआ, जहां विद्यार्थियों ने नागालैंड की संस्कृति पर आधारित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन देश की सांस्कृतिक विविधता को समझने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि नागालैंड स्थापना दिवस हमें विविधताओं से भरे भारत की महान एकता और सह अस्तित्व की भावना की याद दिलाता है। कुलसचिव केशलाल ने कहा कि हमारे हाथों में जो अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है, उसे पहचानने और संरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य पूरे भारत से भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से जुड़े रहने की भावना को सुदृढ़ करना है। अतिथियों का स्वा...