तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सत्य प्रकाश चौराहे पर ही मौजूद थे कि रात लगभग 10 बजे तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वे काफी देर तक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहे। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
गंभीर चोटों के चलते डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की सूचना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Comments
Post a Comment