यातायात माह जागरूकता अभियान का हुआ समापन, उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। यातायात माह नवंबर 2025 का समापन समारोह सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात सुशील कुमार तिवारी तथा प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उन विद्यालयों, प्रधानाचार्यों, छात्र-छात्राओं तथा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे महीनेभर चलाए गए जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यातायात सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों—रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता तथा जनजागरूकता गतिविधियों—के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।

जिलाधिकारी ने सम्मानित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था तभी संभव है जब आमजन स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने विद्यालयों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि बच्चों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश तेजी से फैलता है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात माह के दौरान शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर लोगों को जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात तथा प्रभारी यातायात ने भी सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और आगे भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

समारोह के अंत में अधिकारियों ने सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग