मछलीशहर में चार पहिया वाहन की चपेट में आई तीन महिलाएं, पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया

मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में खेत की ओर जा रही तीन महिलाएं सोमवार को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गईं। घायलों में दो सगी बहनें और शिकायतकर्ता की पत्नी शामिल हैं।

ग्राम निवासी अशोक कुमार यादव द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उनकी बहनें खुशबूशिल्पा और पत्नी आराधना खेत में फसल देखने जा रही थीं। जैसे ही वे चौराहे के पास पहुंचीं, एक चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।

परिजनों ने घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।


प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर वाहन संख्या दर्ज करते हुए चालक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*