मछलीशहर में चार पहिया वाहन की चपेट में आई तीन महिलाएं, पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया
मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में खेत की ओर जा रही तीन महिलाएं सोमवार को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गईं। घायलों में दो सगी बहनें और शिकायतकर्ता की पत्नी शामिल हैं।
ग्राम निवासी अशोक कुमार यादव द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उनकी बहनें खुशबू, शिल्पा और पत्नी आराधना खेत में फसल देखने जा रही थीं। जैसे ही वे चौराहे के पास पहुंचीं, एक चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।
परिजनों ने घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर वाहन संख्या दर्ज करते हुए चालक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Comments
Post a Comment