बीआरपी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रहरि ने छात्रों को दिया प्रोत्साह

जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर की 111वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि और पूर्वांचल के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री मनोज कुमार अग्रहरि ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की।
विशिष्ट अतिथियों में रविंद्र कुमार अग्रहरि, संतोष कुमार अग्रहरि, सुशील कुमार अग्रहरि, सुधीर अग्रहरि और अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय से जुड़ी विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रहरि, जो विद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे हैं, ने कहा कि छात्र जीवन में वे स्वयं कई खेल प्रतियोगिताओं में जनपद चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए हर छात्र को प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। इससे शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि होती है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय के विकास में प्रधानाचार्य द्वारा मांगी गई हर सहायता वे तन-मन-धन से देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और इसे अपना सौभाग्य मानते हैं।

विशिष्ट अतिथि संतोष अग्रहरि ने भी विद्यालय के विकास में सहयोग के रूप में एक कमरे को गोद लेने की घोषणा की और इसे अपने लिए गौरव का क्षण बताया।

प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम:
एथलेटिक्स में 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में

  • प्रथम – सचिन यादव (कक्षा 12, कला)
  • द्वितीय – सागर गौतम (कक्षा 12, गणित)
  • तृतीय – शिव गौड़ (कक्षा 11, गणित) एवं रोशन यादव (कक्षा 12, गणित)

100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में

  • प्रथम – शिवानी साहू
  • द्वितीय – अंचल सोनकर
  • तृतीय – आस्था पटेल

पहले दिन की प्रतियोगिताओं को देखने के लिए छात्रों और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला। खेलकूद समारोह का समापन दूसरे दिन विविध प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग