झूठ के दम पर चलाई जा रही है केन्द्र की सरकार इसलिए इसे सत्ता से बाहर करना है जरूरी - बाबूसिंह कुशवाहा
जौनपुर। 73 लोकसभा क्षेत्र स्थित बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के श्री गणेश मैरेज लान में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि ने कहा कि झूठ के दम पर चल रही है मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने 2 करोड़ लोगो को प्रतिवर्ष रोज़गार उपलब्ध कराने का वादा किया और ठीक इसके विपरीत रोजगार देने के बजाए लाखों लोगों को रोज़गार से वंचित कर दिया है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी 7 वर्षों में पेपर लीक में कीर्तिमान स्थापित किया और नौकरी मांगने पर युवाओं पर लाठी बरसाने का काम किया। उन्होंने उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं और जन समूह का आवाहन किया की आने वाली 25 तारीख को भाजपा को हराकर रोज़गार के अवसर प्रदान करने का काम करें।क्योंकि सपा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही लाखों लोगों को रोज़गार देने का काम किया जाएगा। इन्डिया गठबंधन आप सभी को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए संकल्प ले चुका है। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, मल्हनी के विधायक लकी यादव, मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलस