Posts

Showing posts from April 29, 2024

झूठ के दम पर चलाई जा रही है केन्द्र की सरकार इसलिए इसे सत्ता से बाहर करना है जरूरी - बाबूसिंह कुशवाहा

Image
जौनपुर। 73 लोकसभा क्षेत्र स्थित बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के श्री गणेश मैरेज लान में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि ने कहा कि झूठ के दम पर चल रही है मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने 2 करोड़ लोगो को प्रतिवर्ष रोज़गार उपलब्ध कराने का वादा किया और ठीक इसके विपरीत रोजगार देने के बजाए लाखों लोगों को रोज़गार से वंचित कर दिया है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी 7 वर्षों में पेपर लीक में कीर्तिमान स्थापित किया और नौकरी मांगने पर युवाओं पर लाठी बरसाने का काम किया। उन्होंने उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं और जन समूह का आवाहन किया की आने वाली 25 तारीख को भाजपा को हराकर रोज़गार के अवसर प्रदान करने का काम करें।क्योंकि सपा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही लाखों लोगों को रोज़गार देने का काम किया जाएगा। इन्डिया गठबंधन आप सभी को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए संकल्प ले चुका है।  कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, मल्हनी के विधायक लकी यादव, मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलस

सपा-बसपा के लोग ICU में पड़े हैं ऐसी बटन दबाइए कि उन्हें ऑक्सीजन न मिलने पाए: केशव प्रसाद मौर्य

Image
जौनपुर: जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर (सु)  लोकसभा के प्रत्याशी बीपी सरोज ने आज कलेक्ट्रेट कचहरी मे नामांकन किया उनके साथ जिला अध्यक्ष गण पुष्पराज सिंह एवं रामविलास पाल तथा राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व सुषमा पटेल भी उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में मुख्य अतिथि के रूप मे आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य के निशाने पर सपा, कांग्रेस और बसपा पार्टियां रहीं। उन्होंने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि बचे हुए दिनों को 400 पार में लगाओ हर बूथ से 370 वोट अधिक डलवाने का काम हो 2024 में जिताने की जिम्मेदारी उठाओ। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी की हवा चल रही थी, 2019 में आंधी चली तो 2024 में तूफान चल रहा है। सपा, कांग्रेस और बसपा के नेता घबराए हुए हैं। सपा की चुटकी लेते हुए बोले कि इनका पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथारिटी है, यूं तो पीडीए का मतलब पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्य होता है लेकिन सपा में कुछ अलग ही है परिवार भर चुनाव लड़ते हैं। सारे विरोधी दल एकजुट होकर मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। 04 जून को 4

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 नामांकन के प्रथम दिन भाजपा के दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र,21ने खरीदा पर्चा

Image
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के प्रथम दिन बीजेपी प्रत्याशी भोलानाथ सरोज (बीपी सरोज) के द्वारा 03 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के द्वारा 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 04 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग हिंदू महासभा पार्टी से प्रत्याशी मंगलेश्वर त्रिपाठी द्वारा दो सेट में, हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश अरोड़ा के द्वारा दो सेट में, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के द्वारा एक सेट में, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी बदरे आलम के द्वारा दो सेट में, सपा प्रत्याशी शिव कन्या कुशवाहा के द्वारा दो सेट में, भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी जियालाल प्रजापति के द्वारा एक सेट में राष्ट्रीय क्रांति पार्टी लाल साहब यादव के द्वारा 01 सेट में, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीकला सिंह के द्वारा दो सेट में, गांधियन पीपल पार्टी के प्रत्याशी यशवंत गुप्त

बीएसए की कार्रवाई: वित्तीय अनियमिता में प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुये विभागीय जाँच शुरू

Image
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखंड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय पाण्डेयपुर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 7.50 बजे किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह 27 अप्रैल 2024 से निरीक्षण तिथि तक एवं सहायक अध्यापक संदीप कुमार सिंह एवं विनोद कुमार यादव निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिधर मिश्रा द्वारा उक्त अनुपस्थित शिक्षकों की अनुपस्थिति कार्मिक उपस्थित पंजिका में दर्ज नहीं की गई प्राप्त हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा उपरोक्त अनुपस्थित शिक्षकों की अनुपस्थिति ऑनलाइन प्रेरणा निरीक्षण मॉड्यूल पर दर्ज करते हुए 27 अप्रैल 2024 से निरीक्षण तिथि तक अनुपस्थित सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की गई। विद्यालय में कार्यरत शेष अन्य कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 205 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 10 छात्र विद्यालय में उपस्थित पाए गए। जबकि गत तीन कार्य दिवसों में मध्यान्ह् भोजन पंजिका

नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही दोनो संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक भी जौनपुर पहुंच गए है

Image
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामित प्रेक्षक का आगमन जनपद में हो गया है। लोकसभा 73-जौनपुर  हेतु नामित मा० प्रेक्षक मुण्डे राजेश बालाजी राव का भी आगमन हो चुका है।प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष सरयू में रुके हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9235912667 है, और लाइजनिंग ऑफिसर सहायक आयुक्त राज्यकर संतोष कुमार तिवारी है जिनका मोबाइल नंबर 7235003188 है। प्रेक्षक से प्रतिदिन अपराह्न 4.30 बजे से 6.00 बजे के मध्य निर्वाचन सम्बन्धी विषय पर संपर्क किया जा सकता है। लोकसभा  74-मछलीशहर (सु) हेतु नामित प्रेक्षक श्री कृष्ण कुमार पी, लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष सरस्वती में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक जी का मोबाइल नम्बर 9235926819 है।  प्रेक्षक से अपराह्न 4.30 से 6.00 बजे के मध्य निर्वाचन सम्बन्धी विषय पर संपर्क किया जा सकता है, जिनके लाइजनिंग ऑफिसर श्री राम निवास पांडेय है जिनका मोबाइल नंबर 7235003152 है।

जौनपुर के दोनो संसदीय सीट पर राजनैतिक दलो के प्रत्याशीयों की कितनी है समाज में ग्राह्यता, क्या है सभी की पृष्ठभूमि

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया अब शुरू होने के साथ ही जौनपुर जनपद के दोनो संसदीय क्षेत्र 73 जौनपुर लोकसभा और 74 मछलीशहर (सु) लोकसभा से सपा भाजपा और बसपा सहित अन्य छोटे मोटे दलो सहित निर्दल प्रत्याशी ताल ठोकते हुए जनता के बीच वोट की भीख मांगने पहुंच रहे है और मतदाताओ की चरण वंदना करते हुए विकास के झूठे वादो की घुट्टी पिलाना शुरू कर दिये है। लेकिन आजादी के बाद से झूठी घुट्टियों को सुनते हुए अब मतदाता नेताओ के किसी भी बहकावे से अलग हटकर अपनी  पसंद के नेता को मतदान करने की बात करने लगा है। मतदाता कहता है ये नेता जनता को कितना मूर्ख समझते है यह चुनाव के दौरान ही झलकता है। इनके वादो और दावों में आने पर जनता पांच साल तक ठगा महसूस करती है। 73 जौनपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों की बात की जाए तो यहां से सबसे पहले भाजपा ने महाराष्ट्र की राजनीति करने वाले नेता कृपाशंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारते हुए जौनपुर की सरजमी पर भाजपा का झण्डा उठा कर सड़क परे एड़ियां घिसने वाले और पार्टी के रीतियों नीतियों को जनता तक पहुंचाने कार्यकर्त्ताओ की

सड़क हादसा दो की दर्दनाक मौत, आध दर्जन घायल, तीन की हालत नाजुक,जौनपुर से बेटी के रिसेप्शन पार्टी से घर जा रहे थे

Image
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा साउथ कैंपस के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति व एक किशोर की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन घायलों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया। मड़िहान के पटेवर निवासी गोपाल सोनकर अपनी बेटी के रिसेप्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जौनपुर से अपने घर पटेवर मड़िहान आ रहे थे। सोमवार की भोर में लगभग तीन बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा साउथ कैंपस के सामने नई स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में गोपाल सोनकर की मौत हो गई। गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी सरवत सोनकर (46) व बच्चे आंचल (17), चांदनी (15), रूपा (18) के साथ ही राज सोनकर (17) पुत्र राजकुमार सोनकर, आयुष सोनकर (15) पुत्र कमल कुमार सोनकर और महेंद्र भारती (22) सभी निवासीपटेवर थाना मड़िहान घायल हो गए।   घायल सरवत, राज, आयुष की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल मिर्जापुर से वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जहां राज की भी मौत हो गई। सरवत और आयुष का वाराणसी में पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्त

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

Image
जौनपुर। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी टैक्स की वसूली के मामले में शनिवार को जौनपुर के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह व सह अभियुक्त संतोष विक्रम की जमानत याचिका मंजूर करते समय जो टिप्पणी किया है वह राजनैतिक दुनियां में खासी हलचल पैदा किए हुए है। कोर्ट ने इसी प्रकरण में धनंजय और संतोष की सजा निलंबित करने से इन्कार कर दिया है। अब यदि सुप्रीम कोर्ट सजा स्थगित नहीं करता है तो वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें सात वर्ष की कैद की सजा सुनाई है।न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने पूर्व सांसद की अपील पर यह आदेश सुनाया। कोर्ट ने अपने फैसले में कुछ महत्वपूर्ण टिप्पणियां भी की हैं। कोर्ट ने कहा है कि राजनीति का अपराधीकरण लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। राजनीतिक शुचिता जरूरी है। लंबे आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति सांसद बनकर कानून बनाने वाला बने तो यह जनतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा होगा। राजनीति का अपराधीकरण सही नहीं है। कोर्ट ने कहा कि गवाहों के मुखर नहीं होने व सुबूतों के अभाव में याची 28 केसों में बरी हो चुका है, ल