नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही दोनो संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक भी जौनपुर पहुंच गए है


जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामित प्रेक्षक का आगमन जनपद में हो गया है।
लोकसभा 73-जौनपुर हेतु नामित मा० प्रेक्षक मुण्डे राजेश बालाजी राव का भी आगमन हो चुका है।प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष सरयू में रुके हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9235912667 है, और लाइजनिंग ऑफिसर सहायक आयुक्त राज्यकर संतोष कुमार तिवारी है जिनका मोबाइल नंबर 7235003188 है। प्रेक्षक से प्रतिदिन अपराह्न 4.30 बजे से 6.00 बजे के मध्य निर्वाचन सम्बन्धी विषय पर संपर्क किया जा सकता है।


लोकसभा 74-मछलीशहर (सु) हेतु नामित प्रेक्षक श्री कृष्ण कुमार पी, लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष सरस्वती में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक जी का मोबाइल नम्बर 9235926819 है।  प्रेक्षक से अपराह्न 4.30 से 6.00 बजे के मध्य निर्वाचन सम्बन्धी विषय पर संपर्क किया जा सकता है, जिनके लाइजनिंग ऑफिसर श्री राम निवास पांडेय है जिनका मोबाइल नंबर 7235003152 है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा