लोकसभा के चुनावी प्रक्रिया में पूरी कड़ाई के साथ आयोग की गाइड लाइन का पालन कराया जायेगा - डीएम जौनपुर
जौनपुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिला प्रशासन सतर्क होते हुए चुनावी व्यवस्था की तैयारियों को तेज कर दिया है। आयोग द्वारा जैसे ही तिथियों का एलान किया गया प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका के कर्मचारीगण शहर की सड़को पर खम्भे और सार्वजनिक स्थलो पर लगे पोष्टर और बैनर आदि उतारने का काम शुरू हो गया। रात होने तक पोष्टर बैनर से सड़क के चौराहे और खम्भे पूरी तरह से साफ हो गये थे। आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि निष्पक्ष रूप से आयोग की गाइड लाइन पर चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। किसी भी कीमत पर किसी को आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा। उलंघन करने वालो पर विधिक कार्यवाई होगी। जिलाधिकारी श्री मांदड़ ने बताया कि जनपद की दोनो लोकसभा जौनपुर संसदीय सीट और मछलीशहर (सु) संसदीय सीट पर सभी नौ विधान सभाओ में जिले के कुल 35 लाख 10 हजार 362 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिसमें पुरुष 18 लाख 23 हजार 62