Posts

Showing posts from March 16, 2024

लोकसभा के चुनावी प्रक्रिया में पूरी कड़ाई के साथ आयोग की गाइड लाइन का पालन कराया जायेगा - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिला प्रशासन सतर्क होते हुए चुनावी व्यवस्था की तैयारियों को तेज कर दिया है। आयोग द्वारा जैसे ही तिथियों का एलान किया गया प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका के कर्मचारीगण शहर की सड़को पर खम्भे और सार्वजनिक स्थलो पर लगे पोष्टर और बैनर आदि उतारने का काम शुरू हो गया। रात होने तक पोष्टर बैनर से सड़क के चौराहे और खम्भे पूरी तरह से साफ हो गये थे। आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि निष्पक्ष रूप से आयोग की गाइड लाइन पर चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। किसी भी कीमत पर किसी को आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा। उलंघन करने वालो पर विधिक कार्यवाई होगी। जिलाधिकारी श्री मांदड़ ने बताया कि जनपद की दोनो लोकसभा जौनपुर संसदीय सीट और मछलीशहर (सु) संसदीय सीट पर सभी नौ विधान सभाओ में जिले के कुल 35 लाख 10 हजार 362 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिसमें पुरुष 18 लाख 23 हजार 62

आचार संहिता लगने से चन्द घन्टे पहले जनपद को मिली 31.76 करोड़ रूपए की एक और सौगात मंत्री ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर। जनपद में विकास पुरुष के नाम से विख्यात हो चुके प्रदेश सरकार के खेल युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने आदर्श आचार संहिता घोषित होने के चन्द घन्टे पहले जनपद जौनपुर के विकास की कड़ी में एक और परियोजना को जोड़ते हुए लगभग 20 किमी तक फोर लेन की सड़क बनाने के लिए आज शनिवार 16 मार्च को शिलान्यास कर दिया है। यहां बता दे इस सड़क को बनाने के लिए प्रदेश शासन स्तर से स्वीकृत मिलने के साथ ही 31.76 करोड़ रूपये की स्वीकृत प्रदान कर दिया है। इतना ही नहीं डोभी से पोरईखुर्द, जमदहां अब्बोपुर होते हुए जैगहा तक जाने वाले 20 किमी के इस मार्ग के निर्माण हेतु पहली किस्त के रूप में द्वारा 6.35 करोड़ रूपये को सम्बन्धित विभाग को अवमुक्त कर दिया गया है। सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराते हुए फोर लेन की सड़क बनायी जायेगी। शिलान्यास करने के पश्चात आयोजित समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा देश की डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कार्यो को गति दे रही है। आज जिस सड़क का शिलान्यास किया गया है हमारी मांग पर उसकी स्वीकृति द

आचार संहिता लगने के चन्द घन्टे पहले पीसीएफ गोदाम का शिलान्यास

Image
जौनपुर। अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्रदेश में 100 मै0टन के 43 गोदाम, 250 मै0टन के 11 गोदाम एवं पी0सी0एफ0 के 09 गोदाम का निर्माण वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराया जा रहा है, उक्त योजना के अन्तर्गत निर्माण कराये जाने वाले गोदामों का शिलान्यास सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार जे0पी0एस0 राठौर द्वारा उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन (पी0सी0यू0) लखनऊ के आडिटोरियम से अपरान्ह् 12ः25 बजे एवं प्रदेश के अन्य जनपदो के गोदामों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। तद्क्रम में बी-पैक्स खुदौली विकास खण्ड शाहगंज जनपद जौनपुर में भी 100 मै0टन क्षमता के गोदाम का वर्चुअल शिलान्यास भी किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चेयरमैन जिला सहकारी बैंक लि0 जौनपुर कुॅवर विरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति बी-पैक्स खुदौली हरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता  अ

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

Image
  चुनाव आयोग ने देश में आचार संहिता लागू करते हुए किया चुनाव के तिथियों का एलान  चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।  चुनाव की तारीखों से जुड़ा अपडेट यहां पढ़ें यूपी में पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव  सहारनपुर कैराना मुजफ्फरनगर बिजनौर नगीना मुरादाबाद रामपुर पीलीभीत दूसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव अमरोहा  मेरठ  बागपत  गाजियाबाद  गौतमबुद्ध नगर  बुलंदशहर  अलीगढ़  मथुरा प्रदेश में तीसरा चरण में मतदान संभल  हाथरस  आगरा  फतेहपुर सीकरी  फिरोजाबाद  मैनपुरी  एटा  बदायूं आंवला बरेली प्रदेश में चौथे चरण में मतदान  शाहजहांपुर  लखीमपुर खीरी धौरहरा सीतापुर हरदोई मिश्रिख उन्नाव  फर्रुखाबाद इटावा  कन्नौज  कानपुर  अकबरपुर  बहराइच प्रदेश में पांचवां चरण  मोहनलाल गंज  लखनऊ  रायबरेली  अमेठी  जालौन  झांसी  हमीरपुर  बांदा  फतेहपुर  कौशाम्बी  बाराबंकी फैजाबाद  कैसरगंज  गोंडा प्रदेश में छठवें चरण में इन सीटों पर मतदान सुल्तानपुर  प्रतापगढ़  फूलप

धनंजय सिंह के जन समर्थन में लगातार चल रहा है हस्ताक्षर अभियान

Image
जौनपुर। धनंजय सिंह के जन समर्थन में लगातार हस्ताक्षर अभियान हर्षित सिंह "गोलू" छात्र नेता तिलकधारी सिंह महाविद्यालय जौनपुर द्वारा चलाया जा रहा है लगातार धनंजय सिंह के समर्थक हजारों की संख्या में हस्ताक्षर कर के ये संदेश दे रहे है की जौनपुर की जनता उनके साथ है और हमेशा रहेगी। जब से धनंजय सिंह जेल गए है सैकड़ों समर्थक के यहां चूल्हा नहीं जला, धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद भी समर्थको का हौसला एकदम कम नहीं हुआ है वही जोश के साथ अपने नेता के लिए जी जी–जान लगा रहे है। हस्ताक्षर अभियान में विपुल सिंह, अंशुमान सिंह, निमिष सिंह, शुभम प्रकाश सिंह, एमडी शिराज, अमन पांडेय , सौरभ सिंह, महबूब खान, शुभम यादव, अभिषेक यादव, सचिन यादव, राहुल तिवारी, अनुराग शुक्ला, मयंक गुप्ता, गौरव वर्मा, अफजल सिद्दिकी, रेहान खां, अंकित सोनकर, दिलीप सोनकर, दीपू श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, राहुल सोनकर, शाहिद पठान, सुभाष गौतम, हरी गौतम, शिवम, चंदन आदि सैकड़ों समर्थक हस्ताक्षर अभियान में शामिल थे।

अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में सस्टेनेबल गोल एवं कम्युनिटी सर्विसेज पर कार्यशाला

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में क्लब कम्युनिटी सर्विस एण्ड वैल्यु एजूकेशन सेल अशोका इंस्टीट्यूट द्वारा लो कार्बन लाइफ स्टाइल पर कार्यशाला आयोजित की गयी। मंचासीन मुख्य अतिथि वेस इंडिया के डायरेक्टर डा0 राजेश श्रीवास्तव का स्वागत संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने पौध भेंट कर किया इस दौरान मंच पर फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा0 बृजेश सिंह भी उपस्थित रहे।     डा0 राजेश श्रीवास्तव ने कहा ”सस्टेनेबल गोल एवं कम्युनिटी सर्विसेज“ मतलब कम कार्बन वाली जीवन शैली जो ग्रीन हाउस गैसों को कम करती है साथ ही साथ संसाधनों की भी बचत करती है उन्होंने लो कार्बन लाइफ स्टाइल पर जोर देते हुए कहा स्वस्थ ग्रह और स्वस्थ जीवन के लिए इस स्थाई जीवन शैली को अपनाएं और उपभोग से पहले जरुर सोचें । यह रसायनों और प्रदूशण के प्रति हमारे जोखिम को कम करती हैं प्रोजेक्टर के माध्यम से विश्व स्तर पर किए गए रिसर्च के बारे में छात्रों को आगाह करते हुए डा0 राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सन् 1925 में जो स्थिति माउण्ट एवरेस्ट की रही सन् 2009 तक वैसी स्थिति नहीं है बर्फ पिघल रही है

कोचिंग की छात्रा से पहले आरोपी ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने हत्या कर लाश को ट्रेन की बोगी में छिपाया, अब सलाखों के पीछे

Image
वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र की गर्भवती किशोरी से दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी कोचिंग संचालक ने उसे नींद की दवा खिलाई थी। फिर, किशोरी के मुंह में पॉलिथीन भरकर हाथ से उसका मुंह-नाक दबाकर हत्या की थी। पुलिस की पूछताछ में कोचिंग संचालक ने बताया कि किशोरी की मौत की पुष्टि होने के बाद उसके शव को जमीन पर बैठे हुए मुद्रा में रख कर सिर और हाथ-पैर को दुपट्टे से बांध दिया था। इसके बाद जूट के बोरे में शव भरकर बाइक से सेवापुरी रेलवे स्टेशन ले जाकर बनारस-लखनऊ इंटरसिटी की जनरल बोगी के टॉयलेट के समीप रख दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक भिटकुरी बेसहूपुर निवासी संजय कुमार पटेल को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। संजय ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी की दोपहर उसने किशोरी को विश्वास में लेकर अपने कोचिंग बुलाया। बातचीत के दौरान ही उसे नींद की दवा खिला दी। किशोरी की हत्या करने के बाद उसका शव बोरी में भरकर 19 फरवरी को कोचिंग में ही पड़ा रहने दिया। 20 फरवरी की सुबह वह अपनी बाइक पर पीछे बोरी बांध कर सेवापुरी स्टेशन गया। वहां बनारस

छात्र हत्याकांड का तीसरा अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी

Image
भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में एलएलबी छात्र अमित हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हत्या में इस्तेमाल पिस्टल की बरामदगी के लिए उसे लेकर उक्त स्थान पर पुलिस पहुंची तो आरोपी ने पिस्टल उठाकर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए औराई सीएचसी में पहुंचाया गया है। औराई कोतवाली के पुरुषोत्तमपुर गांव के पास बीते सोमवार की सुबह एलएलबी छात्र अमित की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में पुलिस ने बीते बुधवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सोने की तस्करी को लेकर हत्या करने की बात सामने आई थी।  हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों के साथ हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में तीसरे आरोपी अंकित निवासी दुगुना, कोईरौना का नाम सामने आया। शनिवार की सुबह पुलिस ने उसे माधोसिंह के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने तहसील के पास सुनसान

यूपी के ये चार आईपीएस अधिकारी हुए इम्पैनल, जानें कहां होगी तैनाती

Image
यूपी के चार आईपीएस अफसर केंद्र के लिए इम्पैनल हुए हैं। इन सभी को राज्य सरकार की सहमति के बाद केंद्र में तैनाती दी जाएगी इन अफसरों की तैनाती आईजी स्तर पर होगी। इन अफसरों में 2004 बैच के आईपीएस लव कुमार, 2005 बैच के आईपीएस अंकज शर्मा, आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल और आईपीएस प्रेम कुमार गौतम का नाम शामिल हैं।