आचार संहिता लगने के चन्द घन्टे पहले पीसीएफ गोदाम का शिलान्यास


जौनपुर। अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्रदेश में 100 मै0टन के 43 गोदाम, 250 मै0टन के 11 गोदाम एवं पी0सी0एफ0 के 09 गोदाम का निर्माण वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराया जा रहा है, उक्त योजना के अन्तर्गत निर्माण कराये जाने वाले गोदामों का शिलान्यास सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार जे0पी0एस0 राठौर द्वारा उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन (पी0सी0यू0) लखनऊ के आडिटोरियम से अपरान्ह् 12ः25 बजे एवं प्रदेश के अन्य जनपदो के गोदामों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। तद्क्रम में बी-पैक्स खुदौली विकास खण्ड शाहगंज जनपद जौनपुर में भी 100 मै0टन क्षमता के गोदाम का वर्चुअल शिलान्यास भी किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चेयरमैन जिला सहकारी बैंक लि0 जौनपुर कुॅवर विरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति बी-पैक्स खुदौली हरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता  अमित कुमार पाण्डेय, सी0ई0ओ0, डी0सी0बी0 वरूण यादव, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी ए0डी0ओ0 ब्रम्हजीत सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
मंत्री द्वारा कहा गया कि भविष्य में भी अन्य समितियों के गोदामों का भी निर्माण/मरम्मत का कार्य कराया जायेगा। ए0आर0 कोआपरेटिव अमित कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि गोदाम की स्वीकृत लागत 45.46 लाख रू0 हैं। 100 मै0टन का गोदाम बनने से क्षेत्र के किसानों को उर्वरक भण्डारण एवं अनाज भण्डारण की सुविधा सुलभ हो जायेगा।  
चेयरमैन जिला सहकारी बैंक द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया कि कार्यक्रम का समापन सभापति बी-पैक्स खुदौली हरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू