आखिर क्यों नहीं लड़ेगी बसपा चुनावः पार्टी सदस्य के रूप में एमएलसी का पर्चा खरीदने वाले ये लोग हुए पार्टी से बाहर
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी जनपद जौनपुर में एमएलसी चुनाव जिले में नहीं लड़ने का फैसला लेते हुए बसपा सदस्य के रूप में नामांकन पत्र खरीदने वाले पार्टी के दो नेताओं को दल से निष्कासित कर दिया है। यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती ने दी है। बता दे आयोग के निर्देशानुसार जनपद में एमएलसी पद के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए 15 मार्च से नामांकन चल रहा है। हालांकि अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है। जबकि आठ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। इसमें बसपा से अब तक दो लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया है,जिसमें बसपा सदस्य के रूप में उमरपुर रुहट्टा निवासी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा और सुरेंद्र पाठक ने नामांकन पत्र खरीदा है। जिन्हें, बसपा ने पार्टी से निष्कासित किया है। बसपा जिलाध्यक्ष राज कुमार भारती ने कहा कि कृष्ण कुमार विश्वकर्मा और सुरेंद्र पाठक ने बिना किसी निर्देश के नामांकन खरीदा, जो अनुशासनहीनता है। इसे गंभीरता से लेते हुए हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर दोनों को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। बताते चले कि 2016 में हुए एमएलसी के चुनाव में बृ...