Posts

Showing posts from June, 2021

सड़क दुर्घटना में लिपिक की मौत, मच गया कोहराम

Image
जौनपुर। सड़क दुर्घटना में इंटर कालेज के लिपिक की मौत हो गयी है। खबर है कि चलती बाइक से गिर जाने के कारण मौत हो गई और साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुंगरडीह गांव निवासी 40 वर्षीय कपिल मिश्र हिदू इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की शाम वह अपने दोस्त अमन के साथ रिश्तेदारी में प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र कनेवरा गांव गए थे। बाइक अमन चला रहा था। रात में लौटते समय जैसे ही बाइक गांव की सड़क से मेन रोड रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग पर पहुंची कपिल मिश्र संतुलन बिगड़ जाने से गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। बेहोशी की हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है।

बेसिक शिक्षा के इन अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

Image
 बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल। प्रदेश के कुल 16 शिक्षा अधिकारियों का हुआ तबादला। इन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों  का हुआ तबादला  बादां, चित्रकुट,उन्नाव,शाहजहांपुर, बिजनौर,बाराबंकी, बहराइच, मऊ, गोंडा, बदायूं, हाथरस, गौतमबुद्धनगर औऱ श्रावस्ती के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदल दिये गए है   देखें पूरी लिस्ट

हाईकोर्ट हुआ शख्त प्राइवेट स्कूल अधिक फीस वसूली का मामला पहुंचा न्यायपालिका की शरण में

Image
कोरोना महामारी प्रकोप के दौरान तमाम बोर्डों के स्कूल बंद हो गये है और ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है, कोरोना की दूसरी लहर में ऑनलाइन कक्षाएं भी बाधित हुई थीं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। जिसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में पैरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से एक याचिका दाखिल की गई थी। उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। हाईकोर्ट ने जवाब दालिख करने के लिए पांच दिन की मोहलत दी है। इस केस की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी।  दिनभर सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई कि स्कूलों के ट्यूशन फीस के अलावा बाकी कोई भी शुल्क लेने पर रोक लगा दी गई है। इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है, लेकिन हाईकोर्ट सरकार की इस दलील से संतुष्ट नहीं हुआ। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि ऐसे आदेश जारी करने का क्या फायदा, जिस पर अमल ही न हो, मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एमएन भंडारी और जस्टिस राजेंद्र कुमार की डिवीजन बेंच में हुई। जनहित याचिका में क्या क

शहर के सुन्दरी करण के लिए जानें क्या निर्देश दिया डीएम मनीष कुमार वर्मा ने

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण कराये जाने के संबंध में कार्यालय नगर पालिका परिषद, जौनपुर में बैठक की गई। बैठक में दुकानदारों के द्वारा दुकान पर लगाए गए बोर्ड में एकरूपता रहे, जिसके सम्बंध विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बाजारों में एक तरह की बोर्ड दुकानदारों के द्वारा लगाये जाए जिससे शहर की सुंदरता बढ़ाई जा सके। कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, रोडवेज एवं प्रमुख चौराहों पर ऐसे बोर्ड लगाए जाएं जिन पर शहर के प्रमुख स्थान, प्रमुख चौराहों का नाम व दूरी लिखा हो। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्रा को निर्देशित किया है कि मुख्य मार्ग पर बड़े डब्बे न रखे जाएं। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद के अंदर की सड़कों को पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेते हुए सुंदर्रीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग अपने घरों में ही सूखा एवं गीला कूड़ा अलग अलग रखें और नगर पालिका की गाड़ी आने पर दे। बैठक में शाही पुल के सौंदर्यीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिय

निर्धारित समय पर पुल न चालू होने पर डीएम हुए नाराज लगाई फटकार,दिन रात काम करके दस दिन मे चालू करे पुल

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित  समय मे कार्य पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण खंड जौनपुर जयप्रकाश गुप्ता को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। यहां बता दे कि जून माह के पहले जिलाधिकारी ने इस पुल का निरीक्षण करने के पश्चात 30 जून तक पुल चालू करने का समय दिया था। लेकिन कारदायी संस्था ने काम पूरा नहीं कर सकी है। इस जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई है।  उन्होंने मजदूरों की संख्या की जानकारी प्राप्त की और  रात में भी मजदूर लगा कर कार्य कराये जाने के लिए उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण खंड को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में हल्के वाहनों के लिए 10 दिन के भीतर पुल चालू कर दिया जाए। सड़क के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर को तत्काल हटाने के लिए अधि. अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। इस अवसर पर ऐई ए.के सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

आम के बगीचे में सोने गये युवक की हत्या,लाश आज मिली, पुलिस जांच में जुटी

Image
जौनपुर। जिले के थाना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चकेसर गांव में आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हाल में मिला। शरीर पर गहरे चोट के निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब आठ बजे मृतक घर से गांव स्थित अपनी आम के बाग में सोने गया था। बुधवार सुबह उसका शव मिला।  हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच पड़ताल में दोषी लोगो के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आईये जानते है मुंगेरीलाल के सपने कैसे देख रहे है सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो लेकिन राजनीतिक दल अपनी बिसात बिछाने लगे हैं। यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबले के लिए छोटी बड़ी पार्टियां गठबंधन के फॉर्मूले पर काम कर रही हैं। 2017 का चुनाव बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर  इस बार भागीदारी संकल्प मोर्चा खड़ा किया है। इसमें 10 छोटे-छोटे दल शामिल हैं। जिसमें प्रमुख रूप से AIMIM और अपना दल कृष्णा पटेल शामिल है।  ओम प्रकाश राजभर ने इस भागीदारी संकल्प मोर्चा के लिए जो प्लान तैयार किया है, उसमें सत्ता में भागीदारी का संकल्प सबसे बड़ा दिखाई दे रहा है। ओपी राजभर ने अपने संकल्प मोर्चे के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। इसके तहत पांच साल में पांच मुख्यमंत्री और 20 उपमुख्यमंत्री बनेंगे। एक सीएम एक साल कार्यभार देखेगा, जबकि हर 3 महीने में उपमुख्यमंत्री बदला जाएगा। तभी 5 साल में 20 डिप्टी सीएम बनेंगे। जिनमें मुसलमान से लेकर राजभर- चौहान- कुशवाहा और पटेल समाज के नेता होंगे। चुनाव भले ही

एक जुलाई से बदले बैंको के नियम,जानें कैसे ग्राहको से पैसा वसूली करने की है तैयारी

Image
एक जुलाई से देश के बैंकों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इस दिशा में SBI और Axis Bank की कुछ सेवाओं का चार्ज बढ़ना तय है। साथ ही Canara Bank में विलय होने वाले एक बैंक के IFSC Code भी बदलने जा रहे हैं। बता दें कि सरकारी क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक का अब केनरा बैंक में विलय हो चुका है। सिंडिकेट बैंक के पुराने IFSC Code काम के नहीं रहेंगे। इसकी जगह सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को केनरा बैंक के नए IFSC Code का उपयोग करना होगा। बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने वाले बैंक ग्राहकों को IFSC Code की ज्यादा जरूरत NEFT, IMPS, RTGS और अन्य तरह के डिजिटल लेनदेन के लिए पड़ती है। ऐसे में अब सिंडिकेट बैंक की शाखाओं के लिए तय हुए नए IFSC Code आप केनरा बैंक की वेबसाइट, केनरा बैंक की किसी शाखा, अपने सिंडिकेट बैंक की पुरानी शाखा या https://canarabank.com/ifsc.html से प्राप्त कर सकते हैं।  SBI कैश विड्रॉल लिमिट एक जुलाई से भारतीय स्टेट बैंक SBI कैश विड्रॉल पर पहली जुलाई से नई लिमिट तय करने जा रहा है। अब SBI के ग्राहक 1 जुलाई से बैंक की ब्रांच से 4 बार ही कैश निकाल सकेंगे। इससे ज्यादा बार कैश विड्रॉल करने पर

एक अदमी के रक्तदान से तीन जिन्दिगियां बचायी जा सकती है - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। देवदूत वानर सेना एवं इंडियन मेडिकोज एसोसिएशन व नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन काशी प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप व्यायामशाला, टीडी कॉलेज में किया गया। रक्तदान शिविर के उद्घानोपरान्त रक्तदान कर रहे  लोगो का उत्साहवर्धन करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आज जितने भी लोग रक्तदान कर रहे हैं ,सराहना के योग्य है।रक्तदान के लिए युवाओं का उत्साह देखकर कहा  कि युवा मन में किसी चीज को ठान ले तो कोई कार्य कठिन नहीं होता है । उन्होंने कहा कि बिना युवाओं के कोई कार्यक्रम अपने मंजिल तक नहीं पहुंचता है। किसी भी कार्य करने के लिए इच्छाशक्ति का होना अत्यंत आवश्यक है । जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक कार्य है, इसमें इसमें सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान किसी न किसी के जीवन को जरूर बचाता है, एक आदमी के रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जाती है। इस दौरान 101 लोंगो के द्वारा रक्तदान किया गया था ,उन्होंने सभी से अपील किया कि 600 का लक्ष्य प्राप्त करते हुए, रक्तदान के गिनीज वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया जाए।उन्होंने कहा कि म

जौनपुर में बलात्कार के बाद बलिका की हत्या, पुलिस अब छान बीन में जुटी

Image
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक होमगार्ड की पुत्री के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही जहां सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए, वहीं कई थानों की पुलिस के साथ एसपीआरए त्रिभुवन सिंह, सीओ चोब सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदलापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड के जवान की 17 वर्षीया पुत्री का शव सुबह घर से सात सौ मीटर दूर सिवान में तालाब के किनारे पाए जाने से सनसनी फैल गई। पिता के अनुसार रात एक बजे आंख खुली तो पुत्री चारपाई से गायब थी। पूरी रात खोजबीन करते रहे। सुबह लगभग पांच बजे सात सौ मीटर दूर सिवान स्थित तालाब के किनारे अर्द्धनग्न अवस्था में उसका शव मिला। चेहरे सहित शरीर पर कई जगह खरोंच सहित चोट के निशान है। मौके पर मिले खून से लथपथ कपड़े को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जांच को फोरेंसिंक टीम भी पहुंचकर नमूना ली। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। 

एंटी करप्शन टीम ने पैमाइश करने के नाम घूस लेते समय राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील स्थित लखमीपुर गांव के देवेंद्र कुमार यादव को अपनी जमीन की पैमाइस करानी थी। इसके लिए वह राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। देवेंद्र ने प्रयास संगठन से संपर्क किया। संगठन ने एंटी करप्शन कार्यालय गोरखपुर से संपर्क कर टीम को बुलाया और मंगलवार को कानूनगो 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सुभाष अपने जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह के यहां चक्कर काट रहा था। राजस्व निरीक्षक द्वारा देवेंद्र से पैमाइश करने के लिए बार-बार 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। बार-बार रुपये मांग जाने से तंग आकर देवेंद्र ने प्रयास संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह से 26 जून को संपर्क किया। रणजीत ने एंटी करप्शन कार्यालय गोरखपुर से संपर्क किया। मंगलवार की दोपहर एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम बूढ़नपुर पहुंची। टीम ने देवेंद्र को रूपये के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा। जैसे ही राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह ने देवेंद्र से पैसे लिए टीम ने उसे दबोच लि

ससुर द्वारा बहू को जंजीर में बांध कर सके राह पिटाई, पुलिस मुकदमा दर्ज कर ससुर को पहुंचाया जेल

Image
एक ससुर द्वारा अपनी विधवा बहु को जंजीरों से बांधकर सरेराह सड़क पर पीटने का मामला सामने आया। ससुर द्वारा बहु को पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल, बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बे ससुर द्वारा बहु को पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी है कि पारिवारिक बटवारें को लेकर ससुर बृजेश द्वारा अपनी विधवा बहु को जंजीर से बांधकर पीटा गया था। वायरल वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आई हल्दौर पुलिस द्वारा आरोपी ससुर ब्रजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।  एसपी बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पारिवारिक बटवारे को लेकर ससुर द्वारा अपनी पुत्र वधु को पीटा जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल करने

डाॅ गुड़केश यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में बने प्रोफेसर, प्रबुद्ध जनो ने दी बधाई

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड बक्शा स्थित ग्राम सरायलोको निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयनाथ यादव के पुत्र डा गुड़केश यादव का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ में हुआ है इनके चयन से परिवार सहित शुभ चिन्तको खासा हर्ष है।  डा गुड़केश यादव जौनपुर स्थित टीडी कालेज से इन्टर तक की पढ़ाई करने के बाद बीएचयू से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण किया इसके बाद पीएचडी की उपाधि मुम्बई के अन्तरराष्ट्रीय जन संख्या विज्ञान संस्थान से पापुलेशन साइंस में किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय में अपनी सेवा देते हुए अपने पेपर मलेशिया, साउथ कोरिया, इन्डोनेशिया केनिया युगांडा मे प्रस्तुत किया है  इनके चयन पर संसद श्याम सिंह यादव सहित सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, एम एल सी विद्या सागर सोनकर, डा पीसी विश्वकर्मा, राजमणी मिश्रा,कपिलदेव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, सहित तमाम प्रबुद्ध जनो ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर डीएम ने एडीओ पंचायत को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड करंजाकला की ग्राम पंचायत सिद्धीकपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय के पास उगी झाड़ियां मिलने और मौके पर उपस्थित न होने के कारण एडीओ पंचायत राजेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गांव में तालाब बनाए जाने हेतु जमीन देखी और खण्ड विकास अधिकारी रामदरश यादव एवं उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि 01 महीने के भीतर गांव में एक मॉडल तालाब विकसित किया जाए तथा प्राथमिक विद्यालय के पास खेल का मैदान बनाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के प्रत्येक गांव में तालाब एवं खेल का मैदान बनाया जाएगा। तालाब बनाने का उद्देश्य है कि गांवों में नालियों का पानी सड़ने न दिया जाए। उन्होंने कहा कि गाँव मे ही खेल के मैदान बन जाने से युवाओं को दूर नही जाना पड़ेगा युवा अपने गांव में ही खेल एवं दौड़ की तैयारी कर सकेंगे। इस अवसर पर एडीओ को-आपरेटिव कृष्ण मुरारी, लेखपाल कृष्ण चंद्र ग्राम प्रधान राम आसरे यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

किसी भी दशा में तीन दिन में चालू किया जाए आक्सीजन प्लान्ट - डीएम

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला महिला अस्पताल में अस्पताल में सीएसआर के द्वारा रु 62 लाख की लागत से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दशा में 03 दिन के भीतर ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि ऑक्सीजन प्लांट के द्वारा 100 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की जाएगी।  इस अवसर पर सीएमएस एके शर्मा, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत , इंजीनियर राजेश कुलकर्णी उपस्थित रहे।

जिला कारागार में बन्दियों को जानें कैसे कराया जा रहा है साक्षर

Image
जौनपुर। अधीक्षक जिला कारागार ने अवगत कराया है कि जिला कारागार में निरक्षर बंदियों को साक्षर करने का कार्य चल रहा है। कक्षा 5 से 8 तक के बंदियों का पंजीयन कराकर शिक्षण का कार्य चल रहा है। वर्तमान सत्र में 2 बंदियों का हाईस्कूल एवं 3 बंदियों का इंटरमीडिएट का आवेदन यूपी बोर्ड इलाहाबाद से कराया गया था। समय-समय पर कारागार में योगा शिविर लगाकर बंदियों को योगा सिखाया जाता है। कारागार सर्किल परिसर में बने मंदिर पर बंदियों द्वारा पूजा-पाठ एवं सुंदर काण्ड का पाठ शनिवार एवं मंगलवार को किया जाता है। कारागार में निरुद्ध 45 वर्ष से ऊपर के बंदियों का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है एवं 18 से 45 वर्ष के बंदियों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जिसमें 300 बंदियों का  वैक्सीनेशन का कार्य हो चुका है।

थाना को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना सुरेरी पुलिस ने जिले के दो थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्टर थाना सुरेरी के बोर्ड एव॔ गेट पर चस्पा करने वाले युवक लक्ष्मीकांत दूबे पुत्र पारस नाथ दूबे ग्राम भदखीन दुबान थाना सुरेरी को घटना कारित करने के 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार कर दर्ज मुअसं.61/21 तहत जेल रवाना कर दिया है।  बता दें बीते 28 जून 21 को सुबह  आम जनों सहित पुलिस की नजर थाना के बोर्ड पर पड़ी तो लोग दंग रह गये और दहशत में आ गये थे। थाने के बोर्ड पर पोस्टर चस्पा था जिसमें डी 33 कोड कर लिखा था कि रामपुर से कठवतिया जाने वाला मार्ग अक्टूबर तक नहीं बना तो थाना रामपुर एवं सुरेरी दोनों को बम से उड़ा दिया जायेगा।  इस पोस्टर को वायरल होते ही विभाग में हडकंप मच गया यहां तक कि एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह को बयान जारी करना पड़ा कि इसे पुलिस ने संज्ञान में लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। थाना सुरेरी पुलिस ने पोस्टर चस्पा करने वाले की तलाश शुरू कर दिया आज लक्ष्मीकांत दूबे का पता चलते ही गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि इसके गिरोह में शामिल जल्द ही सलाखों के पीछे

बेनतीजा रही भाजपा अपना दल की बैठक, दोनों में खींच तान जारी, खुली सबकी पोल, चार प्रत्याशी मैदान में एक का नाम वापस

Image
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर आज पूरे दिन नामांकन वापसी के समय तक भाजपा और अपना दल के बीच बैठकों के साथ ही रस्सा कस्सी चलती रही कोई निर्णय न होने पर अपना दल ने अपने डमी प्रत्याशी का नाम वापस कराया अब चार प्रत्याशी जिले का प्रथम नागरिक बनने के लिए चुनावी मैदान में डटे हुए है। कौन बनेगा प्रथम नागरिक यह तो तीन जुलाई को साफ होगा लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की लड़ाई अब खासी रोचक होने की प्रबल संभावना दिख रही है। यहां बता दें नामांकन दाखिला के दूसरे दिन अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली ने मीडिया से रूबरू हो कर भाजपा पर सीधे आरोप जड़ा कि भाजपा गठबन्धन धर्म नहीं निभा रही है। भाजपा के बागी प्रत्याशी को सपोर्ट कर रही है अपना दल ने भाजपा पर दबाव बनाया कि भाजपा की बागी प्रत्याशी नीलम सिंह पत्नी रमेश सिंह पुत्र बधू पूर्व सांसद हरिवंश सिंह का नामांकन वापस कराया जाये। भारी दबाव के बाद आज भाजपा और अपना दल एस के नेताओ की संयुक्त बैठक पीडब्लूडी के अतिथि गृह में हुई। बैठक में भाजपा ने बागी प्रत्याशी को बुलाया। प्रत्याशी की तरफ से उसके ससुर पूर्व सांसद हरिवंश सिंह

बैंक गार्ड के गोली कांड को लेकर रेलवे युनियन और बैंक जानें कैसे हो गये है आमने सामने

Image
बैंक के गार्ड द्वारा रेलवे के एक कर्मचारी को मास्क न लगाने पर गोली मारे जाने की घटना अब तूल पकड़ने लगी है बैंक और रेलवे युनियन आमने सामने हो गयी है रेलवे ने आन्दोलन तक की चेतावनी दे दी है। जी हां जनपद बरेली में व्यक्ति के मास्क नहीं लगाने पर बैंक में बैठे गार्ड ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर उसे गोली मार देता है। घटना से बैंक में सनसनी फैल गयी। घटना बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन रोड शाखा की है, जहां रेलकर्मी राजेश कुमार बिना मास्क के बैंक अंदर चगे गये। बैंक में मौजूद गार्ड केशव प्रसाद ने ताव में आकर राजेश कुमार को गोली मार दी। गोली पैर में लगी जिससे राजेश वहीं गिर पडे़। अस्पताल में इलाज करा रहे राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसको लेकर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। और मुआबजे की मांग की है। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा में मास्क लगाए बगैर पासबुक अपडेट कराने गए रेलकर्मी राजेश कुमार को सुरक्षा गार्ड ने गोली मार दी थी। राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुआवजे को लेकर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस मामले में जिलाधिकारी कार्

गबन के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी हुए निलंबित, मामले की जांच मिली संयुक्त शिक्षा निदेशक को

Image
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इस संबध में विशेष सचिव आरबी सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी वण कुमार गुप्ता के उपर छात्रवृति, अध्यापकों के समायोजन सहित बहुत सारे आरोप लगे है। विशेष सचिव आरबी सिंह ने बताया की शिक्षकों के सीसीएल स्वीकृति मनमाने ढंग से किया है। यही नहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी वण कुमार गुप्ता ने ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान, जो जलपान पर धन राशि खर्च होती है, उसमें भी अनियमितता मिली है। विशेष सचिव आरबी सिंह ने बताया की वण कुमार गुप्ता द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थित होने के बावजूद भी अभिलेखों में छेड़छाड़ किया गया है। यही नहीं वण कुमार गुप्ता ने संविदा कर्मियों के अनुपस्थिति के बावजूद भी वेतन भुगतान किया था। मामले की जांच के लिए आजमगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक को अधिकारी बनाया गया विशेष सचिव आरबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी वण कुमार गुप्ता ने परिषदीय शिक्षकों को वगैर ठोस कारण के ही निलंबित किया था। इन सभी मामलों के बाद राज्यपाल द्वारा स्वीकृती

शिक्षको के लिए अच्छी खबर : छुट्टी देने में अधिकारी नहीं चलेगी मनमानी जानें क्या है व्यवस्था

Image
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टियां मंजूर करने में अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। शिक्षकों का अवकाश अस्वीकृत करने पर अब मानव संपदा पोर्टल पर इसका कारण बताना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए पोर्टल पर एक मेन्यू जोड़ा है जिसके माध्यम से अवकाश अस्वीकृत किए जाने का कारण स्पष्ट करना होगा। किसी भी अवकाश के आवेदन को लंबित रखने या अकारण नामंजूर करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस बारे में सभी बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षकों के अवकाश दो सितंबर 2019 को जारी शासनादेश में निर्धारित समयसारिणी के अनुसार स्वीकृत किया जाए। यदि अवकाश स्वीकृत करने में तय समयसीमा से ज्यादा एक दिन भी विलंब होता है तो यह माना जाएगा कि जिला व ब्लाक स्तर से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। मानव संपदा पोर्टल की रिपोर्ट में अवकाश स्वीकृति में विलंब या अस्वीकृत होने की दशा में आइवीआरएस के म

उच्च शिक्षा में कुल सचिवों का बड़े पैमाने पर तबादला,जानें किसे कहां भेजा गया

Image
यूपी के उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को कई अधिकारियों के तबादले कर दिए। ये तबादले कुलसचिव स्तर पर किए गए। विवादों के चलते पद से हटाए गए लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति और पूर्व कुलसचिव शैलेश कुमार शुक्ला को भी नई तैनाती दी गई है। इसी कड़ी में अनिल कुमार यादव कुलसचिव और अजीत प्रताप सिंह सहायक कुलसचिव CSJM कानपुर विवि बनाए गए हैं। राजीव कुमार कुलसचिव ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि, सुनीता पांडेय कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी बनाया गया है। सुनीता पांडेय को परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अंजनी कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक CSJM कानपुर विवि और अजय कृष्ण यादव परीक्षा नियंत्रक भीमराव अंबेडकर आगरा विवि बनाए गए हैं।  संजय कुमार कुल सचिव ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती भाषा विवि लखनऊ बने हैं साथ ही उन्हें लखनऊ विवि का परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अशोक कुमार अरविंद परीक्षा नियंत्रण ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि बने हैं। वहीं ओम प्रकाश कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी बनाए गए हैं

कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष केदार नाथ यादव का निधन, अधिवक्ता शोकाकुल

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केदार नाथ यादव का बीती रात को हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही अधिवक्ता गण शोक में डूब गये है।  उनके निधन पर अधिवक्ता गण आन्नद मिश्रा महामंत्री सहित अधिवक्ता विजय प्रताप, महेन्द्र प्रताप सिंह, जंग बहादुर यादव, राजकुमार निषाद, डब्लू, छोटेलाल, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। अधिवक्ताओ ने इनके निधन से अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। 

फलियां का सेवन हृदय रोग, उच्च रक्तचाप में है लाभदायक: डॉ चंद्रशेखर मोहंती

Image
फिनलैंड के वैज्ञानिक ने सोना स्पा के बारे में विस्तृत रूप से समझाया जौनपुर।इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के तीसरे दिन विशेषज्ञ के रूप में डॉ. चंद्रशेखर मोहंती वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और संयंत्र प्रमुख जीनोमिक, सीएसआईआर, (एनबीआरआई), लखनऊ  ने न्यूट्रास्यूटिकल्स और फार्मास्युटिकल परिप्रेक्ष्य के लिए उपयोग किए गए पौधों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि फलियां का अधिक सेवन हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक और टाइप -2 मधुमेह के जोखिम को कम करता है। फलियां पोटेशियम, मैग्नीशियम और फाइबर, सभी पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। यह वजन नियंत्रण में मदद कर सकता है। फलियां कई स्वस्थ खाने के पैटर्न का एक अभिन्न अंग हैं जैसे; खाने की भूमध्य शैली, शाकाहारी और शाकाहारी भोजन और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स। इस सत्र का संचालन श्री आशीष गुप्ता ने किया। दूसरे वक्ता के रूप में डॉ. कालेवी लेहटोनें वेदापल्स, डायग्नोस्टिक एक्सपर्ट तुर्कू, फ़िनलैंड, ने इंडियन और फ़िनिश ट्रेडिशनल उपचार के बारे में बताया है भारतीय और फिनलैंड की

जिला पंचायत के दो दर्जन सदस्य कहां और किसके पक्ष में है गायब, इसका सच तलाश रही है आवाम

Image
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां जनपद में प्रतिदिन कोई न कोई नयी सनसनीखेज खबरें वायरल हो रहीं है। नामांकन प्रक्रिया के बाद दूसरे दिन अपना दल के नेताओ ने अपने सहयोगी दल भाजपा पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया इसके बाद भाजपा और अपना दल एस के बीच चुनाव को लेकर रार पैदा हो गयी है। दूसरी खबर वायरल हुई है कि जिला पंचायत के लगभग दो दर्जन सदस्यों का लोकेशन नहीं मिल रहा कहां गये है किसकी कैद में है यह एक बड़ा एवं गम्भीर सवाल खड़ा हो गया है लेकिन आयोग द्वारा भेजे गये अधिकारी अथवा अन्य जिम्मेदार लोग बेखबर है। वायरल खबर पर विश्वास करें तो सदस्य गण किसी प्रत्याशी के कब्जे में जनपद के बाहर वायुमार्ग से कहीं लेजाकर रखे गये है ताकि उनकी मुलाकात किसी दूसरे प्रत्याशी से मुलाकात न हो सके। ऐसे सभी सदस्यों के सम्पर्क नम्बर भी आफ हो गये है। यहां सवाल यह है कि सदस्यों का अपहरण हुआ है अथवा सदस्य गण खुद अपने वोट की कीमत वसूल कर अपनी स्वेक्षा से किसी प्रत्याशी के पक्ष में गये है यह तो जांच का बिषय है। लेकिन सदस्यों जनपद में न होना सरकारी तं

थाना के मुख्य द्वार पर डी-33 गैंग द्वारा पोस्टर चस्पा कर थाना उड़ाने की दी धमकी, पुलिस सहित नागरिक दहशत में

Image
  जौनपुर। पुलिस विभाग अपराध और अपराधियों को लेकर चाहे जैसी राग अलापे लेकिन सच यह है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि थाना तक को उड़ाने की धमकी भरा पोस्टर थाना के बोर्ड पर चस्पा कर पुलिस को चुनौती दे रहें। अपराधियों की इस हरकत से पुलिस जन खुद दहशत महसूस करने लगे है और अधिकारी इस घटना के बाद गोपनीय मंथन भी शुरू कर दिये है।  जी हां जनपद के दक्षिणान्चल में स्थित थाना  सुरेरी के बोर्ड पर डी - 33 गैंग द्वारा एक पोस्टर चिपकाया गया है जिसमें अपराधी ने थाना रामपुर और सुरेरी को उड़ाने की धमकी दी गई है।  धमकी भरा पोस्टर  सुरेरी थाना परिसर के मुख्य गेट पर लगे बोर्ड पर गैंग द्वारा धमकी भरा पत्र चस्पा किये जाने की बात सामने आते ही पुलिस जनों में हड़कंप मच गया है। इसे पढ़ने के बाद पुलिस महकमे के साथ स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।   सुरेरी थाना परिसर के मुख्य गेट व बोर्ड पर धमकी भरा पोस्टर चस्पा किये जाने को लेकर  पुलिसकर्मी भी हतप्रभ हैं। चस्पा किए गए पोस्टर में गैंग के सदस्यों द्वारा यह दिखाया गया है कि बीते दो वर्षों से रामपुर कठवतिया मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। इ

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल होंगे तीन लाखा परिक्षार्थी,जाने क्या है तैयारी

Image
जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 5 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेंगी। इस बार परीक्षा में करीब तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं तीन पाली में कराने की तैयारी है। परीक्षा के लिए चार जिलों में 560 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या मिलने के बाद केंद्रों का निर्धारण किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। विवि की मुख्य परीक्षा के लिए जौनपुर में 154 केंद्र बनाए गए हैं। आजमगढ़ में 195, गाजीपुर में 210, मऊ में 123 और प्रयागराज जिले में परीक्षा के लिए एक केंद्र बनाया गया है। स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 1.40 लाख परीक्षार्थी शामिल होने हैं। स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में 1.27 लाख और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा में 33 हजार परीक्षार्थी शामिल होने हैं। स्नातक की परीक्षाएं सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक और दूसरी पाली में 11.30 बजे से एक बजे और तीसरी पाली 3 बजे से 4.30 बजे तक कराई जाएंगी। परीक्षाएं पांच जुलाई से शुरू होकर तीन अगस्त तक चलेंगी। जबकि स्नातकोत्तर की परीक्षाएं सुबह 11.30 से एक

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

Image
जौनपुर। जनपद के नेवादा ग्राम के निवासी विजय बहादुर सिंह के पुत्र ऋषिकेश सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर गांव घर सहित शुभ चिन्तकों में कोहराम मच गया है। खबर है कि ऋषिकेश वाराणसी लखनऊ मार्ग एन एच 56 पर बीती रात को मोटरसाइकिल यूपी 62 सीए 9472 से आ रहे थे हाईवे पर बने रामपुर ओवर ब्रिज पर किसी वाहन की टक्कर से जख्मी हो गये थे।  प्रत्यक्षदर्शियों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिन्डरा पहुंचाया गया वहां पर उपचार के दौरान रात्रि में घायल की मौत हो गई।खबर है हिन्दू जागरण मंच के लोगो ने घायल के उपचार में सहयोग किया लेकिन बचाया नहीं जा सका है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सीएम ने भाजपाईयों से लोकतंत्र का गला घोंटवाया - अखिलेश यादव

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री  पर हमला बेलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने सत्ता के दंभ में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में धांधली करने की सारी हदें पार कर दी है। उनके अलोकतांत्रिक आचरण से संवैधानिक संस्थाओं के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। जनादेश का अपहरण करते हुए भाजपा के नेताओं के साथ प्रशासन के सहयोग से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों, प्रस्तावकों को बलपूर्वक नामांकन करने से रोका गया। समाजवादी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। दुःख और क्षोभ इस बात का है कि चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वालों पर अधिकारी अंकुश लगाने के बजाय मूकदर्शक बने रहे। निर्वाचन आयोग भी असहाय बना रहा और राजभवन ने भी मौन धारण कर रखा है।  जनता की अदालत से तिरस्कृत भाजपा ने बलरामपुर में जबरन अपनी जीत दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नज़रबंद कर नामांकन पत्र छीन लिया। लोकतंत्र का गला घोंटते हुए ललितपुर में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्य

सीतापुर आंख अस्पताल में इन पदों भर्ती करने पर बनी सहमति,आमदनी बढ़ाने पर विचार - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट आई रिलीफ सोसायटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीतापुर आंख अस्पताल में वार्ड बॉय, स्वीपर, लिपिक सहित अन्य आवश्यक स्टाफ रखने तथा अस्पताल में जरूरी उपकरण, फर्नीचर खरीदने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने ओ.टी. के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियों एवं रिटायर होने के बाद भी रह रहे लोगों से कमरा खाली करवाने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री को दिया। पीडब्ल्यूडी से बिल्डिंग का मूल्यांकन कराते हुए निष्प्रयोज्य घोषित करने हेतु भी निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अस्पताल की आमदनी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई। अस्पताल परिसर में स्थित दुकानों का भाड़ा बढ़ाये जाने एवं बन्द पड़ी दुकानों को दूसरे को आवंटित करने का निर्णय लिया गया। अधि. अधिकारी नगरपालिका परिषद जौनपुर संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं लाइट लगवाना सुनिश्चित करें।  इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी गण पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दिनेश टंडन, इंद्रभ

दिन दहाड़े अपराधः गोली मारकर कोरियर कर्मचारी से तीन लाख रूपये की लूट

Image
प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने दावे तो करती है लेकिन प्रदेश के अन्दर अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है आज दिन में बेखौफ बदमाशों ने एक कोरियर सर्विस के कर्मचारी को गोली मारकर लगभग तीन लाख रुपया लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों ने कोरियर कर्मचारी के पैर में गोली मारी और बैग छीनकर आसानी से भाग निकले। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस घटना की जांच के नाम पर लीक पीट रही है।   घटना राम की नगरी अयोध्या की है जहां पर हर एक दो सौ मीटर पर पुलिस का पहरा रहता है  जानकारी के अनुसार अयोध्या मार्ग पर स्थित लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के निकट उड़ान एक्सप्रेस कोरियर सर्विस का कार्यालय है। इसी कार्यालय का कर्मचारी भड़सार निवासी रामप्रकाश 32 आज सोमवार को पूर्वान्ह इकट्ठा हुआ कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। वह जैसे ही 400 मीटर आगे गया होगा रायल मार्ट के निकट पीछे से आये पल्सर सवार तीन बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अटिका गांव की त

नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद दवाओं के पहचान की महत्वपूर्ण तकनीक - डॉ पान्डेय

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग द्वारा 'रसायन विज्ञान में उपकरणीय तकनीक' विषय पर आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय ई-कार्यशाला के चौथे दिन  विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों ने रसायन विज्ञान में चुम्बकीय गुण पर आधारित नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद स्पेक्ट्रोस्कोपी के सिद्धांत, कार्य प्रणाली व अनुप्रयोग तथा पोरस मटेरियल पर अपने विचार व्यक्त किये। तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपर के डॉ मनोज कुमार पांडे ने  नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद (एन एम आर) तकनीकी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। डॉ पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय मे नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद तकनीकी कार्बनिक रसायनों के  पहचान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। डॉ पांडेय ने बताया कि इस तकनीक में वाह्य चुम्बकीय क्षेत्र की परस्पर क्रिया किसी रसायन या पदार्थ के परमाणु में स्थिति नाभिक के चुम्बकीय क्षेत्र से कराई जाती है जिसके परिणाम स्वरूप पदार्थ की पहचान करने में मदद मिलती है। फार्मा इंडस्ट्री में बनने वाली दवाओं के पहचान में इस तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमि