उच्च शिक्षा में कुल सचिवों का बड़े पैमाने पर तबादला,जानें किसे कहां भेजा गया


यूपी के उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को कई अधिकारियों के तबादले कर दिए। ये तबादले कुलसचिव स्तर पर किए गए। विवादों के चलते पद से हटाए गए लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति और पूर्व कुलसचिव शैलेश कुमार शुक्ला को भी नई तैनाती दी गई है। इसी कड़ी में अनिल कुमार यादव कुलसचिव और अजीत प्रताप सिंह सहायक कुलसचिव CSJM कानपुर विवि बनाए गए हैं। राजीव कुमार कुलसचिव ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि, सुनीता पांडेय कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी बनाया गया है। सुनीता पांडेय को परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अंजनी कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक CSJM कानपुर विवि और अजय कृष्ण यादव परीक्षा नियंत्रक भीमराव अंबेडकर आगरा विवि बनाए गए हैं। 
संजय कुमार कुल सचिव ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती भाषा विवि लखनऊ बने हैं साथ ही उन्हें लखनऊ विवि का परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अशोक कुमार अरविंद परीक्षा नियंत्रण ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि बने हैं। वहीं ओम प्रकाश कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी बनाए गए हैं। राजबहादुर को परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विवि झांसी बनाया गया है। विश्वेशवर प्रसाद को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि का कुलसचिव सचिव बनाया गया है। संजीव कुमार सिंह कुलसचिव भीमराव अंबेडकर आगरा विवि बने हैं। संतलाल पाल को जननायक चंद्रशेखर बलिया विवि का कुलसचिव बनाया गया है। इसी क्रम में शैलेश कुमार शुक्ला को राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विवि प्रयागराज का कुलसचिव बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड