Posts

Showing posts from January 25, 2026

उत्तमोत्तम प्रदेश बनाना ही उत्तर प्रदेश दिवस का लक्ष्य : प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय

Image
जौनपुर। गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज समोधपुर, जौनपुर में दिनांक 24 जनवरी 2026 को 'उत्तर प्रदेश दिवस' 2026के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय  प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर  प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की आत्मा है। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रदेश की गौरवशाली विरासत को जानने, समझने और उसके संरक्षण हेतु सजग रहने का आह्वान किया। प्रोफेसर पांडेय ने उत्तर प्रदेश दिवस को जनोत्सव के रूप में मनाए जाने पर बल दिया ।उन्होंने कहा कि गौरवशाली अतीत और सशक्त वर्तमान वाले  अपने इस उत्तर प्रदेश को उत्तमोत्तम प्रदेश बनाकर विकसित देश बनाने में अपने अपने स्तर से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते रहना है । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक योगदान पर व...

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

Image
जफराबाद।क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की सुबह एक विक्षिप्त युवक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्यवाही कर रही है। निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास किसी ने ऊक्त शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव को स्थानीय लोगों से चिन्हित करवाने का प्रयास किया।परन्तु उसकी शिनाख्त नही हो पायी।युवक टीशर्ट तथा फटा पैंट पहने हुए था।एक जैकेट भी उसके पास मिला।श्री शुक्ल ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ से पता चला कि युवक विक्षिप्त था।वह हौज टोलप्लाज़ा से जगदीशपुर के बीच कई दिनों से टहलता नजर आ रहा था।।सम्भवतः उसकी मौत ठंड लगने से हुई है।फिलहाल उसकी शिनाख्त नही नही है।उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण, लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प

Image
जौनपुर। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल और प्रेक्षागृह में भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा ने की। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में शपथ दोहराते हुए संकल्प लिया कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को अक्षुण्ण रखते हुए किसी भी धर्म, वर्ग, जाति, भाषा या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, ई-मैनेजर प्रतीक उपाध्याय सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर का मुख्य उद्दे...

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*

Image
  मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान में सूबे में सबसे आगे रहने पर जनपद जौनपुर के डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र को मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया सम्मानित  “उत्तर प्रदेश दिवस“ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले 5 जिलों के जिलाधिकारियों को मा0 केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने सम्मानित किया।      जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के अलावा रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी आजमगढ़, अनुनय झा जिलाधिकारी हरदोई,अनुपम शुक्ला जिलाधिकारी अंबेडकर नगर और मृदुल चौधरी जिलाधिकारी झांसी को भी गृह मंत्री जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।               गौरतलब है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर, जिलाधिकारी जौनपुर डॉ0 दिनेश चंद्र के अथक प्रयासों से जौनपुर जनपद कई महीनों से शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। इस योजना में आजमगढ़ दूसरे और हरदोई तीसरे स्थान पर है। यूपी दिवस के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न...

*जनपद में 25 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस*

Image
  अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 25 जनवरी को 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी तहसील स्तरों एवं समस्त मतदेय स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहाँ मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत नए युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम टी.डी. इंटर कॉलेज में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। नगर के समस्त इंटर एवं डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने संस्थानों से मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए बैनर के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल टी.डी. इंटर कॉलेज पहुँचेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली, मेहंदी एवं पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूर्ण मनोयोग एव...