Posts

Showing posts from November 11, 2020

उत्कृष्ट शिक्षा से ही समाज का हो सकता है सर्वांगीण विकास : प्रो.अनिरुद्ध सिंह यादव

Image
सीमित साधनों से उत्तम शिक्षा देना ही रिस्किलिंग ऑफ टीचिंग है: प्रो निर्मला एस मौर्य  जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा शासन की रीस्किलिंग आफ टीचिंग योजना के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में उच्च शिक्षा में आनलाइन पाठ सामग्री का सृजन विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में प्रो. अनिरुद्ध सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है यदि शिक्षा को ठीक कर लिया जाए पूरा समाज ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा शिक्षा जगत में सर्वोत्तम मस्तिष्क जब तक नहीं आएगा तब तक भारत विश्व गुरु के पद पर पुनर्स्थापित नहीं हो सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मैं प्राइमरी शिक्षा को मातृभाषा में रखने के लिए श्री यादव ने प्रधानमंत्री की कोटि- कोटि सराहना की।  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि  कम से कम संसाधनों में यदि अच्छी शिक्षा दी जा सके तो यही रिस्कीलिंग आफ टीचिंग है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन छोटे-छोटे वीडियो बनाकर पा

जनता तक अपनी आवाज़ पहुंचाने के लिए शोसल मीडिया सशक्त माध्यम -आमोद सिंह

Image
 जौनपुर।  खेतासराय मण्डल में प्रशिक्षण शिविर में  मुख्य वक्ता आमोद सिंह ने शोशल मीडिया के बिषय पर बोलते हुए कहा कि  इस समय किसी बात को प्रमुखता से अपनी बात को रखने का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है और 2014 में मोदी सरकार बनने में अहम भूमिका निभाई है शोशल मीडिया, राजनीतिक पार्टियां अब समझ गईं हैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का सबसे बेहतरीन जरिया सोशल मीडिया है, इस समय सभी राजनीतिक पार्टियां इन सोशल मीडिया के जरिए चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं, राजनेता भी अब ये मानने लगे हैं कि वर्तमान में लोगों तक पहुंचने का सबसे अच्‍छा जरिया सोशल मीडिया हैं, उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया के जरिये ये पार्टियां किसी भी वक्‍त सुर्खियों में बन सकती है इनके द्वारा किया हुआ ट्वीट तुरंत खबर बन जाता है यही वजह है कि अब राजनीतिक पार्टियों ने सोशल मीडिया के लिए विशेष यूनिट तैयार कर लिए हैं इसमें बाकायदा लोग काम करते हैं, पूरी रणनीति तैयार करते हैं और पार्टी की पल-पल की जानकारी की अपडेट देते हैं। उक्त अवसर पर मण्डल महामंत्री उपेन्द्र मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, संजीव गुप्ता, जगदम्बा पां

भाजपा के मूल में श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्मित जनसंघ की नीतियां है - ज्ञानेश्वर

Image
जौनपुर।  करंजाकला मण्डल में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को बतौर वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए  पूर्व संगठन मंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और प्रशिक्षण शिविर काशी क्षेत्र के प्रमुख ज्ञानेश्वर जी ने कहा कि यूं तो भारतीय जनता पार्टी की स्थापना साल 1980 में हुई है, लेकिन इसके मूल में श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में निर्मित भारतीय जनसंघ ही है। इसके संस्थापक अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी रहे, 1984 के चुनाव में ‍भाजपा की मात्र 2 सीटें थीं, लेकिन वर्तमान में सर्वाधिक राज्यों में भाजपा की खुद की या फिर उसके समर्थन से बनी हुई सरकारें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा कांग्रेस के बाद देश की एकमात्र ऐसी पार्टी बनी जिसने चुनाव भले ही गठबंधन साथियों के साथ लड़ा, लेकिन 282 सीटें हासिल कर अपने बूते बहुमत हासिल किया। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर और हिन्दुत्व भाजपा के ऐसे मुद्दे रहे जिनके चलते वह 2 सीटों से 282 सीटों तक पहुंच गई। भाजपा को मजबूत करने में वाजेपयी और लालकृष्ण आडवाणी की अहम भूमिका रही है। आडवाणी की रथयात्रा ने भाजपा के जनाधार को और व्यापक

धर्मेन्द्र यादव ने शिक्षक एम एल सी के लिए नामांकन पत्र भरा

Image
वाराणसी ।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एवं राज्य विधान परिषद 2020 के चुनाव में वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पेंशनविहीन शिक्षक एमएलसी पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज गाजीपुर, बलिया, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और जौनपुर के बड़ी तादात में  शिक्षकों के साथ कमिश्नरी में पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्तहीन शिक्षकों के समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था लागू कराने, मदरसों में आधुनिकीकरण के रूप में नियुक्त शिक्षकों का 55 महीने से रुके वेतन को बहाल कराने हेतु सभी शिक्षकों को एकजुट होकर अपने बीच के संघर्षरत, कार्यरत, पेंशनविहीन, नौजवान शिक्षक साथी को सदन में भेजने का कार्य करना चाहिये तभी शिक्षकों की छिनती सुविधाओं पर विराम लगेगा और समस्याओं का समाधान हो सकेगा।  इसके पहले श्री यादव  पैदल मार्च करते हुए नामांकन स्थल कमिश्नरी सभागार में पहुंचकर 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर राम विलास सिंह यादव, संजय श्रीवास्तव, डा. चन्द्र

अर्नव गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से मिली अन्तरिम जमानत

Image
 महाराष्ट्र के इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या मामले में जेल भेजे गए रिपब्लिक भारत के सीईओ व एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। बुधवार को लगभग पूरे दिन चली सुनवाई के बाद देर शाम सवा चार बजे सुप्रीम कोर्ट ने जमानत को मंजूरी दी है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति वाई चंद्रचूड़ व इंद्राणी बनर्जी की अदालत में बुधवार को लगभग पांच घंटे की जबरदस्त सुनवाई के बाद अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत मिल सकी है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से पहले ही इस मामले में कैविएट लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस को आदेश दिया है कि वह अंतरिम जमानत की औपचारिकता पूरी करने पर अर्नब को रिहा कर दे। सुप्रीम कोर्ट में अर्नब व दो अन्य आरोपितों फिरोज व नीतीश सारदा की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई थी। अर्नब की ओर से मामले में पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि हमें हाईकोर्ट को संदेश देना ही होगा। आज हस्तक्षेप करना जरूरी । हम व्यक्तिगत आजादी की बात कर रहे हैं। तकनीकी खामियों के आधा

धान के खेत में सीधे जीरो टिल से करें गेहूं की बुवाई -उप परियोजना निदेशक

Image
                       जौनपुर।  कृषि विभाग द्वारा विकासखंड करंजाकला एवं खुटहन में आत्मा योजना अंतर्गत रबी उत्पादकता किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों से लाइन में बुवाई करने तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ, बीज वितरण, कृषि यंत्रों पर अनुदान, कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकियो से प्रशिक्षित किया गया।  गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ रमेश चंद्र यादव ने कहा कि धान के खेत में किसान बिना जुताई किए सीधे जीरो टिल मशीन से लाइन में गेहूं की बुवाई करें इससे  बीज, खाद एवं पानी की मात्रा कम लगेगी, खाद जो बुवाई के समय देंगे उसका भरपूर लाभ पौधों को मिलेगा किसान इस विधि से बुवाई करके कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि धान की लंबी अवधि की प्रजातियों की कटाई के बाद नहर सिंचित क्षेत्रों में अधिक नमी होने के कारण जुताई कर के खेत की तैयारी कर बुआई करने में विलंब हो जाता है जिससे उत्पादन घट जाता उन्होंने किसानों से सुझाव दिया कर धान की फसल काटने के बाद खड़े ठूठ में बगैर जुताई के मशीन से लाइन में बुवाई करने से कृषि निवेशो क

मल्हनी उपचुनाव आखिर तमाम प्रयासों के बाद राष्ट्रीय दल क्यों नहीं बचा सके अपनी जमानत

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा का उप चुनाव परिणाम कई संदेश देते हुए तमाम अनुत्तरित सवालों को भी खड़ा कर रहा है। चुनाव परिणाम को लेकर अब जनपद के चट्टी चौराहे से लेकर चाय पान की दुकानों पर सभी मुद्दों पर राजनैतिक विश्लेषकों द्वारा चर्चायें की जा रही है। हंलाकि कड़े संघर्ष के पश्चात सपा इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखते हुए एक बार फिर निर्दल प्रत्याशी एवं जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद को पटखनी देकर अपने अस्तित्व को स्थापित करने मे सफल रही है।  इस उप चुनाव में सबसे बड़ी बात यह हुई कि राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की जमानत को जनता ने जप्त कराते हुए बता दिया है कि जनता अब किसी के धोखे में रहने वाली नहीं है। आयोग के नियमा नुसार पोलिंग मतों का छठवां भाग मत हांसिल न करने की दशा में जमानत जप्त कर लिया जाता है। मल्हनी विधानसभा मे 2,07,080 वोट पोल हुए थे। इस नियम के तहत लगभग 36 हजार मत जमानत बचाने के लिए जरूरी था। लेकिन जनता ने भाजपा को 28,803 मतों पर समेट दिया। बसपा को 25164 मतो पर रोक दिया तो कांग्रेस को महज 2866 मत दिया जो उसके खत्म जनादेश का संकेत है। इस तरह भाजपा, बसपा, कांग्रेस त

आतंकी खतरे के भय से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अयोध्या में मनेगा भव्य दीपोत्सव

Image
दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया जा रहा है. इसमें कार्यक्रम स्थल से लेकर सरयू तट के दोनों किनारों  पर संभावित आतंकी खतरे के मद्देनजर भी सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अफसरों की मानें तो अयोध्या शहर के बाहर के लोग दीपोत्सव स्थल के आसपास तो क्या अयोध्या में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके लिए रूट डायवर्जन किया जा रहा है. यहां तक कि कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किए गए लोगों की भी एलआईयू जांच कराई जा रही है. बिना अनुमति पत्र के कोई कार्यक्रम स्थल तक भी नहीं पहुंच पाएगा, चाहे वह अयोध्या शहर का ही क्यों न हो। यही नहीं आयोध्‍या को लेकर जो संभावित आतंकी खतरा बना रहता है, उसको लेकर भी सुरक्षा रणनीति बना ली गई है और इसके तहत बम डिस्पोजल दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम समेत सुरक्षाबलों को बाहर से बुलाया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल समेत हर महत्वपूर्ण स्थानों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जिसको लेकर लगातार समीक्षा भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के अनुसार  अयोध्या में भव्य और दिव्य तरीके से दीपोत्सव कार्यक

पत्नी से छेड़खानी करने वाले का पति ने किया सर कलम,पुलिस ने भेजा जेल

Image
प्रदेश के जनपद देवरिया का एक  सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को महिला से के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया और अपनी जान गवानी पड़ी। दरअसल, एक शख्‍स की पत्‍नी के साथ छेड़खानी हुई तो उसे इतना गुस्‍सा आया कि तीन लोगों के साथ मिलकर उसने छेड़खानी करने वाले का सिर कलम कर डाला। उसके बाद सिर को 4 किमी दूर ले जाकर फेंक दिया। बता दें कि सिर कटी लाश मिलने की सनसनीखेज वारदात का देवरिया पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस जघन्य घटना में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक ने निकोलस नामक व्यक्ति की पत्नी से छेड़खानी किया था जिसके गुस्से में निकोलस ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक राजू स्वांसी का फावड़े से गला काटकर अलग कर धड़ से अलग कर दिया और सिर को चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था। इसके अवला निकोलस की पत्नी ने भी साक्ष्य मिटाने में सहयोग किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, चाकू, रस्सी बरामद कर लि‍या है। पुलिस के मुताबिक ये सभी एक मुर्गी फार्म में काम करते हैं और रांची के रहने वाले हैं। जानकारी के म

उप चुनाव का परिणाम जाने 2017 जैसा कैसे रहा

Image
यूपी विधानसभा की रिक्त पड़ी सात विधानसभा सीटों के परिणाम आ गए हैं। इस चुनाव में भाजपा ने सात में से छह सीटे जीती हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती है। यह चुनाव परिणाम ठीक उसी तरह है जो 2017 के विधानसभा चुनाव में आए थे। उस चुनाव में भी मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी और उपचुनाव में भी इस सीट पर पूर्व विधायक पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव ने कब्जा किया है। नौगांव सादात सीट पर पूर्व मंत्री चेतन चैहान की पत्नी संगीता चैहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के जावेद अब्बास को 15077 वोटों से हराकर यह सीट फिर से भाजपा की झोली में डाल दी है। इसी तरह बुलन्दशहर की सीट पूर्व भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही की पत्नी उषा सिरोही ने फिर से जीत ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद यूनूस को 21702 मतो से हरा दिया है। आगरा की टूंडला सीट जो कि एसपी बघेल के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हो गयी थी, यहां पर कराए गए उपचुनाव में भाजपा के प्रेमपाल सिंह धनगर ने अपने निकटतम प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के महाराज सिंह धनगर को 17683 मतो