उत्कृष्ट शिक्षा से ही समाज का हो सकता है सर्वांगीण विकास : प्रो.अनिरुद्ध सिंह यादव
सीमित साधनों से उत्तम शिक्षा देना ही रिस्किलिंग ऑफ टीचिंग है: प्रो निर्मला एस मौर्य जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा शासन की रीस्किलिंग आफ टीचिंग योजना के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में उच्च शिक्षा में आनलाइन पाठ सामग्री का सृजन विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में प्रो. अनिरुद्ध सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है यदि शिक्षा को ठीक कर लिया जाए पूरा समाज ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा शिक्षा जगत में सर्वोत्तम मस्तिष्क जब तक नहीं आएगा तब तक भारत विश्व गुरु के पद पर पुनर्स्थापित नहीं हो सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मैं प्राइमरी शिक्षा को मातृभाषा में रखने के लिए श्री यादव ने प्रधानमंत्री की कोटि- कोटि सराहना की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि कम से कम संसाधनों में यदि अच्छी शिक्षा दी जा सके तो यही रिस्कीलिंग आफ टीचिंग है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन छोटे-छोटे व...